Live now
Last Updated:August 14, 2025, 11:13 IST
Supreme Court Hearing Today: सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों को लेकर सुनवाई जारी है. इस में हाल में कुत्तों के बच्चों के खिलाफ आतंक पर बहस हो रही है.

सुप्रीम कोर्ट में किन मामलों पर होगी सुनवाई होगी
Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को कई बड़े मामलों पर सुनवाई होनी है. कोर्ट आज, आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में रखने वाले आदेश पर विरोध के बाद सुनावई कर रहा है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान हाल में कुत्तों के आतंक की बात की जा रही है. एसजी ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि बच्चों के खिलाफ कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है. वहीं, आज कोर्ट में बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के चुनाव आयोग को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर को राज्य के दर्जे वाली याचिका पर भी सुनवाई होनी है. चलिए जानते हैं आज सुप्रीम कोर्ट में किन-किन मामले पर सुनवाई है.
सुप्रीम कोर्ट में आज सबसे बड़ा मामला बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर होनी है. केस की सुनवाई कर रहे, जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाल्या बागची ने बुधवार को कहा था कि गुरुवार सुबह 11-11:15 बजे के आसपास सुनवाई शुरू करने की कोशिश करेंगे. कोर्ट ने कहा कि जब हम ईसीआई से पूछेंगे तो हम देखेंगे कि क्या स्वीकार किया गया है और क्या नहीं. आज कोर्ट में ईसीआई को जवाब देना है.
दिल्ली एनसीआर में सुप्रीम आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में रखने के आदेश पर पूरे शहर में विरोध हो रहा है. 11 अगस्त के अपने फैसले पर कोर्ट आज पुनर्विचार या फैसले का रिव्यू करेगा. वहीं, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाली याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है.
August 14, 2025 11:05 IST
Supreme Court Hearing LIVE: सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों की समस्या पर सुनवाई: सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उठाए गंभीर सवाल
Supreme Court Hearing LIVE: सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को आवारा कुत्तों की समस्या से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हुई. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते कुत्तों के हमलों और रेबीज के खतरे पर चिंता जताते हुए कोर्ट के सामने अपनी दलीलें रखीं. उन्होंने कहा कि यह मामला ‘वोकल माइनॉरिटी‘ (जो आवारा कुत्तों के पक्ष में बोलते हैं) और टसाइलेंट मेजॉरिटी‘ (जो कुत्तों के काटने से पीड़ित हैं) के बीच का है. मेहता ने एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक 14 साल के बच्चे की रेबीज से मौत हो गई. ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जहां बच्चे कुत्तों के हमलों का शिकार बन रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि नसबंदी (बधियाकरण) से रेबीज नहीं रोका जा सकता है. इससे केवल कुत्तों की आबादी नियंत्रित होती है, न कि उनके काटने की प्रवृत्ति. मेहता ने कोर्ट से हाल के आंकड़ों पर ध्यान देने की अपील की, जिसमें 2024 में भारत में 37 लाख से अधिक कुत्तों के काटने के मामले आए हैं. 54 संदिग्ध रेबीज मौतें शामिल हैं. उन्होंने तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाना जरूरी है.
August 14, 2025 10:00 IST
Supreme Court Hearing LIVE: आवारा कुत्तों पर आज सुप्रीम कोर्ट में दोबारा सुनवाई होगी
Supreme Court Hearing LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर देशव्यापी विरोध हो रहा है. अब, शीर्ष कोर्ट अपने 11 अगस्त के फैसले पर तीन जजों की एक नई बेंच सुनेंगी. बेंच में जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया शामिल हैं. सभी आवारा पशुओं को सड़कों से हटाकर आश्रय स्थलों में ‘शेल्टर होम‘ में रखने के आदेश जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और जस्टिस आर. महादेवन की पीठ द्वारा पारित किए गए थे.
August 14, 2025 09:55 IST
Supreme Court Hearing LIVE: आधे घंटे बिहार एसआईआर पर होगी सुनावई
Supreme Court Hearing LIVE: सुप्रीम कोर्ट में बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के चुनाव आयोग को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है. केस पर जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाल्या बागची सुनवाई कर रहे हैं. बुधवार को केस की सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि वह कल आधे घंटे तक याचिकाकर्ताओं की सुनवाई करेगी. आज, कोर्ट में भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को जवाब देना है. वहीं, बुधवार को सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि गुरुवार को जब हम उनसे (ईसीआई) प्रश्न पूछेंगे तो हम देखेंगे कि क्या स्वीकार किया गया है और क्या नहीं. वहीं, बिहार और बंगाल में बड़े स्तर पर नाम काटे जाने पर बवाल उठा हुआ है.
August 14, 2025 09:50 IST
Supreme Court Hearing LIVE: जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे वाली याचिका पर आज होगी सुनवाई
Supreme Court Hearing LIVE: सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. यह याचिका कॉलेज शिक्षक ज़हूर अहमद भट और सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता खुर्शीद अहमद मलिक ने दायर की है, जो पहले अनुच्छेद 370 की सुनवाई में भी शामिल थे. याचिका में केंद्र सरकार को दो महीने के भीतर राज्य का दर्जा बहाल करने का निर्देश देने की मांग की गई है. याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि 2019 में अनुच्छेद 370 रद्द होने के बाद से जम्मू-कश्मीर लगभग पांच साल से केंद्र शासित प्रदेश है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों और संघवाद के सिद्धांत को नुकसान पहुंचा रहा है. हाल के शांतिपूर्ण लोकसभा और विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए, याचिका में कहा गया है कि अब सुरक्षा संबंधी कोई बाधा नहीं है. इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की दो-सदस्यीय बेंच करेगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 14, 2025, 09:42 IST