बाढ़ सीट से RJD कैंडिडेट कर्णवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया का प्रचार करना मुश्किल

3 hours ago

Last Updated:October 22, 2025, 23:34 IST

Barh Vidhan sabha: इस समय नेता चुनाव के लिए अपने इलाकों में पहुंच रहे हैं. वहां विभिन्न पार्टियों की समर्थक और विरोधी जनता नेताओं का विरोध कर रही है. उनको पुराने वादे याद दिला रही है और तमाम मुद्दों पर अपनी नाराजगी और गुस्सा जाहिर कर रही है.

पटना: बिहार के बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के जन संपर्क के दौरान जमकर मुर्दाबाद के नारे लगे. इतना ही नहीं लोगों ने पथराव भी किया. बाढ़ थाना के बेढ़ना पंचायत में राजद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे तभी कुछ युवकों ने कर्णवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया. प्रत्याशी के सामने नारा लगा रहे लोगों को जब राजद समर्थकों ने रोकना चाहा तब कुछ असमाजित तत्वों ने पथराव कर दिया. इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि यह कोई अकेली घटना नहीं है. इस समय नेता चुनाव के लिए अपने इलाकों में पहुंच रहे हैं. वहां विभिन्न पार्टियों की समर्थक और विरोधी जनता नेताओं का विरोध कर रही है. उनको पुराने वादे याद दिला रही है. आरा सीट से जन सुराज कैंडिडेट के काफिले पर भी हमला हो गया है. एक युवक ने उनके कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर चढ़कर गाली-गलौज और अभद्र टिप्पणी की है. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

आपको बता दें कि जन सुराज के कैंडिडेट विजय गुप्ता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव में बुधवार को जनसंपर्क के लिए निकले थे. उनके काफिले पर नशे में धुत एक शख्स ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान काफिले की स्कॉर्पियो का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, इस घटना में स्कॉर्पियो पर सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई. विजय गुप्ता भी उस कार में नहीं थे जिस पर हमला हुआ है.

पथराव से अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि उनके साथी और समर्थकों को किसी भी तरह की चोट नहीं आई. सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की.

Rajneesh Singh

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट लोकल 18 के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट...और पढ़ें

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट लोकल 18 के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट...

और पढ़ें

First Published :

October 22, 2025, 23:34 IST

homebihar

बाढ़ सीट से RJD कैंडिडेट कर्णवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया का प्रचार करना मुश्किल

Read Full Article at Source