Last Updated:November 26, 2025, 08:57 IST
Tejpratap Yadav Bungalow News : बिहार की राजनीति में बदलाव सिर्फ चेहरों और सत्ता तक सीमित नहीं, बल्कि इसका असर मंत्रालयों से लेकर सरकारी आवास तक देखा जा रहा है. सरकार बदली तो अब नेताओं के ठिकाने भी बदलने लगे हैं. इसी क्रम में अब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बाद उनके बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को भी अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ेगा.
बिहार में सत्ता बदलने पर राबड़ी देवी-तेज प्रताप को नया सरकारी घरपटना. बिहार में सत्ता परिवर्तन का असर अब नेताओं के सरकारी आवासों पर दिखने लगा है. नई सरकार के गठन के बाद भवन निर्माण विभाग ने पुराने आवंटन की समीक्षा शुरू कर दी है और कई नेताओं को अपने सरकारी घर खाली करने पड़ रहे हैं. इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव का नाम भी शामिल हो गया है. बता दें कि तेज प्रताप यादव बिहार सरकार में पूर्व मंत्री भी रहे हैं और फिलहाल पटना के 26 M स्ट्रैंड रोड वाले आवास में रह रहे थे. यह बंगला उन्हें हसनपुर से जीत के बाद 2020 में आवंटित किया गया था. लेकिन 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सीट बदली और महुआ से चुनाव लड़ा. परिणाम उनके पक्ष में नहीं गया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. विधायक पद समाप्त होने के साथ अब उनका आवास भी उनसे वापस ले लिया गया है और इसे नई सरकार में मंत्री बने लखिन्दर कुमार रौशन को आवंटित कर दिया गया है.
राबड़ी देवी को भी बदलना होगा आवास
तेज प्रताप के बाद उनकी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर भी आवास बदलाव का निर्देश लागू हुआ है. वे लगभग दो दशकों से 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी बंगले में रह रही थीं. हालांकि अब बतौर नेता प्रतिपक्ष उन्हें नया आवास दिया जा रहा है. भवन निर्माण विभाग के आदेश के अनुसार उन्हें हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पूल आवास में बंगला नंबर 39 नए आधिकारिक निवास के रूप में आवंटित किया गया है.
नीतिगत नियमों के तहत हो रही कार्रवाई
भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया नियम आधारित है. पद और दायित्व बदलने पर आवास पुनः आवंटित करना अनिवार्य होता है. हाल ही में जारी सूची में मंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों और विपक्ष के नेताओं के लिए नए आवास तय किए गए हैं. साफ है कि बिहार की राजनीति में सत्ता परिवर्तन का प्रभाव अब मिलने वाली सरकारी सुविधाओं तक पहुंच चुका है.
सियासत बदली, पते भी बदले
बिहार की राजनीति में सत्ता परिवर्तन भले ही विधानसभा के अंदर हुआ हो, लेकिन उसके प्रभाव अब सड़क के पते तक दिखने लगे हैं. तेज प्रताप से लेकर राबड़ी देवी तक घरों की यह फेरबदल बताती है कि राजनीति में कुर्सी और सरकारी सुविधाएं दोनों ही स्थायी नहीं होते, यह सब कुर्सी के साथ आता है और उसी के साथ चला भी जाता है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
First Published :
November 26, 2025, 08:57 IST

10 minutes ago
