Last Updated:October 03, 2025, 16:42 IST
Baba Chaitanyanand Case Update: छात्राओं के शोषण के आरोपी बाबा चैतन्यानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजा गया. कोर्ट में वकील ने जेल में उनके लिए बहुत सारी चीजों की मांग की. आइए इस खबर में पढ़ते हैं आखिर बाबा जेल में क्या-क्या सामान की चाहत रखता है.

Baba Chaitanyanand Case Update: छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उनकी पांच दिन की पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस ने आज उन्हें कोर्ट में पेश किया. वहीं, इस मामले में नया मोड़ तब आया जब बाबा के वकील ने जेल में उनके लिए कई खास सुविधाओं की मांग रखी.
कोर्ट में पेशी के दौरान चैतन्यानंद के वकील ने कहा कि चूंकि उनका मुवक्किल एक संन्यासी है, इसलिए उसे जेल में आम कैदियों जैसा खाना नहीं दिया जा सकता. साथ ही उन्होंने बाबा के लिए संन्यासी वस्त्र, दवाइयां और विशेष भोजन की मांग की. इस पर कोर्ट ने सुनवाई कल तक के लिए टाल दी.
वकील की मांगें क्या थीं?
बाबा के वकील ने जज से तीन मुख्य मांगें रखीं-
पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि बाबा का दिन में दो बार मेडिकल कराया गया. पुलिस ने आगे रिमांड की मांग नहीं की और कहा कि अब मामले की जांच जेल कस्टडी में भी आगे बढ़ सकती है.
तीन महिला सहयोगी भी गिरफ्तार
इस बीच पुलिस ने चैतन्यानंद की तीन करीबी महिला सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इनमें श्री शारदा इंस्टीट्यूट की श्वेता शर्मा (एसोसिएट डीन), भावना कपिल (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और काजल (सीनियर फैकल्टी) शामिल हैं. पुलिस के अनुसार इन महिलाओं ने बाबा के कहने पर छात्राओं पर दबाव बनाया और सबूत मिटाने की कोशिश की.
गिरफ्तारी कैसे हुई?
पुलिस सूत्रों का कहना है कि चैतन्यानंद गिरफ्तारी से बचने के लिए बिना CCTV वाले सस्ते होटलों में छिपता फिर रहा था. वह मथुरा और वृंदावन जैसे धार्मिक शहरों में भी ठहरा. आखिरकार 28 सितंबर की सुबह करीब 3:30 बजे उसे आगरा के एक होटल से दबोचा गया और फिर दिल्ली लाया गया.
सबूत और आरोप
पुलिस की जांच में बाबा के फोन से आपत्तिजनक डिजिटल सबूत मिले हैं. एक व्हाट्सऐप ग्रुप में वह छात्राओं की तस्वीरों पर अभद्र टिप्पणी करता दिखा. इसके बावजूद सूत्रों का कहना है कि बाबा ने अब तक कोई पछतावा नहीं दिखाया.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 03, 2025, 16:42 IST