बिहार हार के बाद बौखलाहट? CEC ज्ञानेश कुमार पर महाभियोग की तैयारी में कांग्रेस

1 hour ago

Last Updated:November 19, 2025, 23:56 IST

Congress Vs Election Commission: कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर चर्चा तेज कर दी है. पार्टी का कहना है कि ईवीएम, मतदाता सूची और चुनावी पारदर्शिता को लेकर जनता और विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं मिल रहा. बिहार चुनावों के दौरान उठे मतगणना विवाद ने इस मुद्दे को और गरमाया है. विपक्ष मांग कर रहा ह कि CEC खुले मंच पर जवाब दें.

बिहार हार के बाद बौखलाहट? CEC ज्ञानेश कुमार पर महाभियोग की तैयारी में कांग्रेसकांग्रेस CEC ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर विचार कर रही है. (फाइल फोटो PTI)

Congress Vs Election Commission: दिल्ली से पटना तक राजनीतिक तापमान एक बार फिर बढ़ गया है. विपक्षी INDIA गठबंधन और कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाने पर चर्चा तेज कर दी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार यह मुद्दा पिछली संसद सत्र में भी उठा था, लेकिन अब शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष के भीतर नई विमर्श शुरू हो गया है. कांग्रेस का कहना है कि चुनावी प्रक्रियाओं, ईवीएम, मतदाता सूची और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से जुड़े सवालों के जवाब लंबे समय से नहीं मिल रहे. इस कारण वह संवैधानिक तौर पर उपलब्ध विकल्पों पर विचार कर रही है.

कांग्रेस की इस सक्रियता को बिहार चुनावों के बाद उठे विवादों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. जहां विपक्ष ने मतगणना में देरी, अधिकारियों की कथित भूमिका और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठाए थे. पार्टी का कहना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को लेकर जनता का भरोसा कम नहीं होने देना चाहिए और CEC को इन सवालों पर खुले मंच पर जवाब देना चाहिए.

महाभियोग प्रस्ताव पर फिर चर्चा क्यों?

कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि INDIA ब्लॉक की पार्टियों के साथ इस मुद्दे पर औपचारिक बातचीत शुरू कर दी गई है. पिछली बार यह चर्चा संसद के भीतर व्यापक रूप से उठी थी, लेकिन अब पार्टी इसे दोबारा ठोस रूप देने के प्रयास में है.

प्रियंका चतुर्वेदी का दावा-“CEC को लोगों के सवालों का सामने आकर जवाब देना चाहिए”

शिवसेना (उद्धव गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी निर्वाचन आयोग पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि CEC ज्ञानेश कुमार को जनता और विपक्ष के मन में उठ रहे सवालों का खुले मंच पर जवाब देना चाहिए. उनके अनुसार EVM, मतदाता सूची और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) इन तीनों विषयों पर जनता के मन में संदेह हैं जिनका समाधान आयोग की ओर से नहीं आया.

उन्होंने तीखा आरोप लगाया कि यदि CEC की छवि धूमिल हो रही है तो इसकी जिम्मेदारी आयोग की है, न कि विपक्ष की.

कांग्रेस को क्या आपत्ति है?

चुनावी प्रक्रियाओं की पारदर्शिता पर सवाल. ईवीएम और मतदाता सूचियों को लेकर असंतोष. आयोग की कथित “चयनात्मक कार्यवाही”. बिहार चुनावों में मतगणना को लेकर विवाद. विपक्ष को लगता है कि आयोग जवाबदेही से बच रहा है.

बिहार मॉडल फिर चर्चा में- तेजस्वी यादव का पुराना आरोप

INDIA गठबंधन की सक्रियता से पहले, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी मतगणना में पक्षपात और देरी का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि 2020 के चुनावों में महागठबंधन की जीत “स्पष्ट” थी, लेकिन अधिकारियों की कार्रवाई ने तस्वीर बदल दी.

उन्होंने यह भी कहा था कि मतगणना के दौरान देरी संदिग्ध थी. कुछ अधिकारी कथित तौर पर राजनीतिक निर्देशों पर काम कर रहे थे. गठबंधन को डर था कि नतीजों में हस्तक्षेप हो सकता है. चुनाव आयोग से निष्पक्षता की गारंटी मांगी गई थी. तेजस्वी यादव ने यहां तक कहा था कि “जनता ने निर्णय दे दिया है, अब अधिकारियों को निष्पक्षता निभानी चाहिए.”

प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है कि आयोग को विपक्षी पत्रों का जवाब देने के बजाय स्वयं के स्तर पर संवाद स्थापित करना चाहिए. उन्होंने यह भी पूछा कि यदि दिल्ली में किसी योजना को रोका जा सकता है, तो अन्य राज्यों में इसी तरह के मामलों पर अलग रुख क्यों अपनाया जाता है.

आगे की राह क्या?

महाभियोग प्रस्ताव एक संवैधानिक प्रक्रिया है और इसमें संसद के दोनों सदनों का महत्वपूर्ण समर्थन आवश्यक होता है. कांग्रेस अभी अन्य INDIA ब्लॉक पार्टियों की राय ले रही है. यदि व्यापक सहमति बनती है तो इसे शीतकालीन सत्र में औपचारिक रूप से उठाया जा सकता है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 19, 2025, 23:56 IST

homenation

बिहार हार के बाद बौखलाहट? CEC ज्ञानेश कुमार पर महाभियोग की तैयारी में कांग्रेस

Read Full Article at Source