बाबा सिद्दीकी का बेटी के साथ था खास बॉन्ड, मानते थे अपनी ताकत जानें नाम और काम

1 month ago

Baba siddique bond with Daughter: महाराष्ट्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता जियाउद्दीन सिद्दीकी (बाबा सिद्दीकी) की कल 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या (Baba Siddique death) कर दी गई. उस समय वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकले ही थे कि उनपर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. खबरों के अनुसार, उनके सीने पर दो गोलियां लगी थीं. आनन-फानन में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया जहां, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस खबर से हर कोई शॉक्ड है.

परिवार में छोड़ गए पत्नी, बेटा और बेटी (Baba Siddique Family)
बाबा सिद्दीकी का परिवार इस समय गमज़दा है. वे अपने पीछे परिवार में अपनी पत्नी, बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं. उनकी पत्नी का नाम शहजीन सिद्दीकी (Shehzeen Siddique), बेटा जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) और बेटी अर्शिया सिद्दीकी (Arshia Siddique) है. जीशान सिद्दीकी कांग्रेस विधायक हैं. बाबा सिद्दी की बेटी पेशे से एक डॉक्टर और एंटरप्रेन्योर हैं. उनकी पत्नी शहजीन सिद्दीकी का असली नाम अलका बिंद्रा है.

Baba Siddique Family

बाबा सिद्दीकी बेटी अर्शिया और बेटे जीशान के साथ.

बेटी को मानते थे अपनी ताकत
बेटी के साथ उनकी बॉन्डिंग बहुत खूबसूरत थी. वह अपनी बेटी को अपनी ताकत, गौरव (Pride) मानते थे. हमेशा अर्शिया सिद्दीकी भी अपने पिता के साथ खड़ी रहती थीं. अर्शिया अपना जन्मदिन 29 जुलाई को मनाती हैं. बाबा सिद्दीकी ने 29 जुलाई 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वे अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर को देखकर ही लगता है जैसे वे अपनी बेटी के बेहद करीब थे. इस पोस्ट में बाबा सिद्दीकी ने अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा था, हैप्पी बर्थेडे टू माई लविंग डॉटर डॉ. अर्शिया सिद्दीकी. तुम मेरी ताकत हो, मेरा गौरव हो जो हमेशा मेरे साथ खड़ी रहेगी.

अर्शिया सिद्दीकी हैं बेहद टैलेंटेड
अर्शिया एक डॉक्टर और एंटरप्रेन्योर बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं. उन्होंने करियर में सफलता तो हासिल की ही है, देखने में भी वे बेहद खूबसूरत हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से हुई थी. फिर डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (DY Patil University School Of Management) से मैनेजमेंटी की पढ़ाई की. उच्च शिक्षा के लिए वे भारत से लंदन चली गईं, जहां उन्होंने यूनवर्सिटी कॉलेज लंदन से बैचलर इन मेडिसिन एंड सर्जरी, MBBS की पढ़ाई की और फिर MSc मैनेजमेंट और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन किया. आज वे एक सक्सेफुल डॉक्टर और एंटरप्रेन्योर हैं.

Tags: Lifestyle, Mumbai News, Relationship, Rishton Ki Partein

FIRST PUBLISHED :

October 13, 2024, 12:22 IST

Read Full Article at Source