हाइलाइट्स
मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या से महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मच गया. कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर एकनाथ शिंदे सरकार.मुंबई में लॉ एंड ऑर्डर पर तेजस्वी यादव ने महाराष्ट्र की एनडीए सरकार को घेरा.
पटना. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में सरेआम गोली मार हत्या कर दी गई. शनिवार की देर शाम हुई हत्या की इस घटना से सनसनी फैल गई. एक कद्दावर और बेहद लोकप्रिय शख्सियत बाबा सिद्दीकी की सरेआम हत्या से महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसको लेकर महाराष्ट्र की एनडीए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. हालांकि, सोशल मीडिया में उनके किये गए पोस्ट को लेकर हंगामा मच गया है क्योंकि उन्होंने अपने पोस्ट में अधिकतर उर्दू लफ्जों (शब्दों) का ही इस्तेमाल किया है और इसको लेकर वह ट्रोल किये जा रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शोक व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र की एनडीए सरकार को कानून-व्यवस्था के सवाल पर घेरते हुए अपने शोक संदेश में लिखा, महाराष्ट्र के वरीय नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का समाचार बेहद दुखद है. परवरदिगार से इल्तिजा है कि मरहूम को जन्नत में आला मकाम दें और परिजनों को सब्र और हिम्मत. महाराष्ट्र में NDA शासन में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे? तेजस्वी यादव के उर्दू लफ्जों (शब्दों) पर अब सोशल मीडिया में बवाल मच गया है और वह जमकर ट्रोल किये जा रहे हैं. कोई उनकी योग्यता पर सवाल उठा रहा है तो कोई उनकी तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर शब्द बाण चला रहा है. आइये हम नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ ट्वीट्स पर.
मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर तेजस्वी यादव का किये ट्वीट का स्क्रीन शॉट जिस पर ट्रोल हो रहे हैं.
shikhar@shikhar29290128 नाम के यूजर ने लिखा, बढ़िया भाषा लिखी है आपने…..शायद उर्दू है हिन्दी नहीं आती. TH GAMING YT@kunalsinghytनाम के यूजर ने लिखा, मो. तेजरुद्दीन है ये. वहीं, बिपेंद्र सिंह सेंगर #सनातनी# @Bipendarsengar यूजर ने लिखा, लगता नवीं फेल ने मदरसा में उर्दू की शिक्षा ली. Pradeep Gupta@Pradeep_G7 ने लिखा, क्या कानून व्यवस्था पुराने बिहार के जंगल राज से भी ज्यादा खराब और खौफनाक है.
संदीप कुमार सिंह@sundeepvillageयूजर ने लिखा, एक बात तो है 9th फेल ने मदरसा से उर्दू अच्छी तरह सीख ली! Professor@Mk1601Mk नाम के यूजर ने लिखा, बिहार की 9th class का उर्दू syllabus, माशा lillah. विपक्ष@BankerInsights के यूजर ने लिखा, पूरी उर्दू सिख ली दुबई में.
Rakesh Dube@rakeshdube1071 नाम के यूजर ने लिखा, मेरे प्रिय यादव भाई….इतने उर्दू अल्फाज कब सीखे आपने…क्या अपनी सरल मातृभाषा में दो शब्द नहीं लिख सकते थे…नवीं फेल होने के बाद लगता है मदरसा में आगे की शिक्षा ली, दो शब्द दिवंगत व्यक्ति के लिए लिखने के बाद आखिरी लाइन में अपने मूल रोग पर आ ही गए…खुजली हुई खुजलाने लगे.
ऐसा नहीं कि तेजस्वी यादव के ट्वीट पर सिर्फ ट्रोल ही किया जा रहा है, बल्कि इसके समर्थन में भी कई पोस्ट हैं. इनमें से एकAyodhya P Singh@AyodhyaPS ने लिखा, बाबा सिद्दकी की हत्या की खबर वास्तव में दुखद है. यह घटनाएं महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को गंभीरता से प्रभावित करती है. ऐसी आपराधिक गतिविधियों का बढ़ता होना चिंताजनक है और इससे समाज में असुरक्षा का माहौल बनता है. सरकार को इस पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसे मामलों को रोका जा सके और जनता का विश्वास बहाल किया जा सके.
लालू प्रसाद यादव से बाबा सिद्दीकी का बेहद करीब का रिश्ता रहा है.
Shafat@shafat3sd ने लिखा, बहुत ही दुखद खबर. महाराष्ट्र जैसे बड़े शहर में ऐसी घटना. Misha
@Misha1134837 ने लिखा, बाबा सिद्दीकी साहब की हत्या हो सकती है तो आम आदमी की जिंदगी की सुरक्षा की क्या गारंटी. बाबा सिद्दीकी को मारने वाला हरियाणा का बताया जा रहा है.जबकि, संजयसिंह@SanjayYadav__SPने लिखा, महाराष्ट्र में गुंडाराज चल रहा है. भूतपूर्व विधायक की इस तरह से हत्या कर देना एक गंभीर अपराध को जन्म दे रहा है!
Vishram meena@VISHRAMmeenaJiने लिखा, राजनैतिक गलियारे में ये बहुत ही दुःखद खबर है. देश में नफरत और अराजकता बढ़ती जा रही है इसे रोकना होगा नहीं तो राह चलते कोई भी व्यक्ति किसी को भी मार देगा. बाबा सिद्दीकी की मौत देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. वहीं, Ellems@ellems00ने लिखा, महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकती है. कई समीकरण बदल सकते हैं, और यह स्थिति नए राजनीतिक परिदृश्य को जन्म दे सकती है. हमें देखना होगा कि इसके प्रभाव किस तरह से सामने आते हैं.
Tags: Bihar News, RJD leader Tejaswi Yadav, Tejaswi yadav
FIRST PUBLISHED :
October 13, 2024, 10:23 IST