बार-बार लिया CM नीतीश का नाम और वक्फ बिल पर लोकसभा में महफिल लूट गए ललन सिंह

19 hours ago

Last Updated:April 02, 2025, 16:42 IST

JDU MP Lalan singh on Waqf Amendment Bil: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया गया है. जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि यह बिल मुसलमान विरोधी नहीं है, बल्कि पारदर्शिता लाने के लिए है. बता दें कि विपक्ष ने इसका...और पढ़ें

बार-बार लिया CM नीतीश का नाम और वक्फ बिल पर लोकसभा में महफिल लूट गए ललन सिंह

वक्फ बिल पर लोकसभा में ललन सिंह का संबोधन.

हाइलाइट्स

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया.एनडीए और सहयोगी पार्टियां विधेयक पर एकजुट, जेडीयू भी सपोर्ट में है.जेडीयू सांसद ललन सिंह ने विपक्ष पर फेक नैरेटिव बनाने का आरोप लगाया.

पटना. वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया गया है. इस विधेयक को पारित कराने के लिए एनडीए और उसकी सहयोगी पार्टियां एकजुट दिख रही हैं, वहीं वक्फ बिल पेश होने के बाद विपक्ष की ओर से भी प्रतिवार किये जा रहे हैं. इस पर सदन में चर्चा में भग लेते हुए जेडीयू सांसद और केंद्र सरकार में पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि ये नैरेटिव बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये बिल मुसलमान विरोधी है. ये बिल कहीं से मुसलमान विरोधी नहीं है.

ललन सिंह ने कहा कि वक्फ कोई मुस्लिम संस्था है क्या. वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं, एक ट्रस्ट है जो मुसलमानों के कल्याण के लिए काम करता है. उस ट्रस्ट को ये अधिकार होना चाहिए कि वो सभी वर्गों के लोगों के साथ न्याय करे जो नहीं हो रहा है. ये विनियामक है और प्रशासनिक निकाय है जो मुसलमानों के हक के लिए काम करता है. मोदीजी को कोस रहे हैं, उनका चेहरा पसंद नहीं आ रहा है तो मत देखिए उनकी तरफ. 2013 में आपने जो पाप किया था, उसे समाप्त करके पारदर्शिता लाने का काम किया है. देश की जनता मोदीजी को पसंद करती है इसलिए मोदीजी समाज के हर तबके के लिए काम करने का काम करते हैं.

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने आज वक्फ को आपके (कब्जाधारियों) चंगुल से निकाल के आम मुसलमान की तरफ फेंक दिया है. उनके कल्याण के लिए काम करने के लिए. दो तरह के लोग इसके खिलाफ हैं- एक जो वोट के लिए काम करते हैं, दूसरे जिनका वक्फ पर कब्जा था. इस संशोधन के विरोध का कोई कारण नहीं है. वक्फ के काम में कहीं से हस्तक्षेप की बात नहीं है. वक्फ की आमदनी सही जगह खर्च हो, इस पर नजर रखने के लिए संशोधन आया है तो इसमें क्या दिक्कत है? ललन सिंह ने बिल का सपोर्ट करते हुए कहा, आज का कानून क्या है. सुबह किरेन रिजीजू जो भाषण दे रहे थे कि धारा 40 को खत्म कर दिया हमने. धन्यवाद के पात्र हैं किरेन रिजीजू साहब जी, क्योंकि इन्होंने लोकसभा की बिल्डिंग और राष्ट्रपति भवन की बिल्डिंग को बचा लेने का काम किया. वरना वक्फ कह देता ये भी मेरे वक्फ की संपत्ति है.ऐसा कौन सा कानून है देश में कि वक्फ ने जिस पर रख दिया हाथ और ये उसकी संपत्ति हो गई.

ललन सिंह ने जेडीयू पर सेक्यूलरिज्म को लेकर कांग्रेस की ओर से बार-बार दिए जा रहे बयानों का भी जवाब दिया. जेडीयू सांसद ने कहा, अखबार में एक कांग्रेस पार्टी के नेता का बयान छपा हुआ है कि जेडीयू सेक्यूलर पार्टी है उसको देखना है. जेडीयू और नीतीश कुमार को आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. सेक्यूलरिज्म के लिए आपकी परिभाषा है कि वोट के लिए देश को बांटो, भावना की राजनीति करो और वोट लेकर देश पर राज करो.  ललन सिंह ने आगे कहा, हमारी सेक्यूलरिज्म की परिभाषा है कि बिना कोई विवाद किए काम करो और समाज के हर वर्ग के लिए काम करो. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मुसलमानों के हक के लिए बिहार में जितना काम किया, बीजेपी उसकी भागीदार रही. बीजेपी के समर्थन से ये काम हुआ. आप कहां खड़े रहे आप ऐसे ही चिलपों-चिलपों करते रहिए कुछ होना जाना नहीं है.

ललन सिंह ने विपक्ष की ओर मुखातिब होकर पूछा, आप मुसलमानों के कल्याण के विरोधी हैं क्या? उन्होंने आगे कहा, मोदी जी देश को सेक्यूलरिज्म के साथ विकसित भारत बनाने की बात कर रहे हैं, मुस्लिम महिलाओं को भी अधिकार दे रहे हैं. आप देश को बांटकर वोटबैंक के लिए चंगुल में रखना चाहते हैं. पारदर्शिता केलिए हम प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त करते हैं. लाखों लोगों को वक्फ के चंगुल से बचाने के लिए किरेन रिजिजू जी का धन्यवाद करते हैं और हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड इस बिल का पूर्ण समर्थन करती है.

First Published :

April 02, 2025, 16:25 IST

homebihar

बार-बार लिया CM नीतीश का नाम और वक्फ बिल पर लोकसभा में महफिल लूट गए ललन सिंह

Read Full Article at Source