बारिश, बाढ़ और.. जम्‍मू में 18 ट्रेनें रद्द, जारी किए गए इमरजेंसी नंबर

4 hours ago

Last Updated:August 26, 2025, 18:52 IST

Jammu Flood Train Updates: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, बाढ़ और क्लाउडबस्ट से तवी, चिनाब, झेलम उफान पर हैं. रेलवे ने 18 से ज्‍यादा ट्रेनों को इस वजह से रद्द कर दिया है. एनडीआरएफ, सेना राहत में जुटी हैं. प्रशासन...और पढ़ें

बारिश, बाढ़ और.. जम्‍मू में 18 ट्रेनें रद्द, जारी किए गए इमरजेंसी नंबरजम्‍मू में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश, बाढ़ और क्लाउडबस्ट की घटनाओं ने हालात बेहद चिंताजनक बना दिए हैं. पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने नदियों और नालों को उफान पर ला दिया है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया. तवी, चिनाब और झेलम जैसी नदियां खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं, जिसके चलते पुल, सड़कें और कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए हैं. हालात बिगड़ते देख रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. अधिकारियों के मुताबिक, कई ट्रैक पर पानी भर गया है और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है, ऐसे में ट्रेनें चलाना जोखिम भरा हो सकता है. वहीं, जिन यात्रियों की टिकटें कैंसिल हुई हैं, उन्हें रिफंड की सुविधा दी जाएगी.

उधर, प्रशासन भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. जम्मू डिविजन के हर जिले में इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर  जारी कर दिए गए हैं, ताकि लोग मुश्किल स्थिति में तुरंत मदद मांग सकें. प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नदी किनारे या निचले इलाकों की ओर न जाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें.

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के बाद जारी किए गए इमरजेंसी नंबर

जिला (District)इमरजेंसी नंबर (Emergency Number)
जम्मू0191-2571616
सांबा01923-241004, 01923-246915
कठुआ01922-238796
पुंछ01965-220888
राजौरी01962-295895
उधमपुर01992-2727227, 01992-272728
रियासी9419839557
रामबन01998-295500, 01998-266790
डोडा9596776203
किश्तवाड़9484217492

26 अगस्त 2025 को पूरी तरह रद्द हुई ट्रेन

क्रमांकट्रेन नंबरमार्ग (Route)
174910शहीद कैप्टन तुषार महाजन – पठानकोट
214610कटरा – योग नगरी ऋषिकेश
322402शहीद कैप्टन तुषार महाजन – दिल्ली सराय रोहिल्ला
412446कटरा – नई दिल्ली
516032कटरा – चेन्नई
622462कटरा – नई दिल्ली
714503कालका – कटरा
822461नई दिल्ली – कटरा
974907पठानकोट – शहीद कैप्टन तुषार महाजन
1014609ऋषिकेश – कटरा
1122477नई दिल्ली – कटरा
1212238जम्मूतवी – वाराणसी
1322440कटरा – नई दिल्ली
1412445नई दिल्ली – कटरा
1518310जम्मूतवी – संबलपुर

बाढ़ और क्लाउडबस्ट की वजह से ग्रामीण इलाकों में भारी नुकसान की खबरें हैं. कई घर बह गए, खेत डूब गए और मवेशियों की जान चली गई. शहरी इलाकों में भी जलभराव ने जनजीवन ठप कर दिया है. जम्मू शहर का सबसे बड़ा श्मशान घाट तवी नदी में बह गया, जबकि कई मंदिर और धार्मिक स्थल जलमग्न हो गए. बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें लगातार मोर्चे पर जुटी हैं. हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है. वहीं, बिजली और मोबाइल नेटवर्क कई इलाकों में ठप हो गए हैं, जिससे हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए हैं. कुल मिलाकर, जम्मू-कश्मीर इस वक्त प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है. बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा और प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और इमरजेंसी नंबरों का उपयोग कर समय पर मदद लेने की अपील की है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 26, 2025, 18:52 IST

homenation

बारिश, बाढ़ और.. जम्‍मू में 18 ट्रेनें रद्द, जारी किए गए इमरजेंसी नंबर

Read Full Article at Source