हाइलाइट्स
किराना दुकान की आड़ में चल रहा था बड़े पैमाने पर अवैध धंधा. शराब बेचने के मामले में एक गिरफ्तार, उत्पाद विभाग की कार्रवाई.
गया. उत्पाद विभाग के टीम ने एक किराना दुकान में छापेमारी की जहां से अनाज के बोरे में छिपा कर रखी भारी मात्रा में बियर मिली. वहीं बियर को ठंडा करने के लिए फ्रिज में बीयर की बोतलें सजाकर रखी थी, जिसे देखकर उत्पाद विभाग की टीम भी हैरत में पड़ गयी. मौके पर से किराना दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला मोहनपुर के सिंदुआर थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली कि किराना दुकान की आड़ में शराब बेचने का काम किया जा रहा है. जब पुलिस की टीम ने किराना दुकान में छापेमारी की तो वहां किराना का समान कम और शराब भारी मात्रा में रखी हुई थी. यही नहीं फ्रिज में कोल्ड ड्रिंक्स की जगह बियर की बोतलों को ठंडा करने के लिए रखी गई थी. इस मामले में किराना दुकानदार उमेश प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार के जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद शराब माफिया काफी एक्टिव हैं. दूसरे राज्यों से बिहार में शराब लाने के लिए तरह-तरह के तौर तरीके अपना रहे हैं. तरीके भी ऐसे कि पुलिस भी कभी-कभी हैरत में पड़ जाती है. ऐसा ही मामला बीते 24 सितंबर को सामने आया था. उस वक्त पुलिस हैरत में पड़ गई जब नदी में पानी की जगह शराब की बोतलें निकलने लगीं. यहां पुलिस ने काफी मात्रा में विदेशी शराब नदी से बरामद किया था.
दरअसल, मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस को सूचना मिली कि कोशिला नदी से होते हुए शराब माफिया शराब को ले जा रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि भारी मात्रा में शराब नदी से होते हुए लाया जा रहा है, लेकिन तब पुलिस पहुंच गई, लेकिन शराब माफिया फरार हो गये और शराब को बालू में ही गाड़कर छुपा दिया. वहीं, पुलिस नदी से शराब को ढूंढ लिया और काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया.
जब्त शराब को नदी किनारे लाया गया जहां से शराब को गाड़ी में लोड कर थाने लेकर चली गई. फिलहाल शराब माफिया के बारे में भी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं, मगध विश्वविद्यालय थाना के पीटीसी हरिहरनाथ चौबे ने शराब माफियाओं को चेतावनी दी कि शराब माफिया शराब का काम छोड़ दें या फिर काम बदल दें.
FIRST PUBLISHED :
October 12, 2024, 16:46 IST