बिगड़े बेटे को समझाने मां ने पहुंचा दिया थाना, थोड़ी देर बाद आ गई मौत की खबर

8 hours ago

Last Updated:May 17, 2025, 07:55 IST

Chhapra News:सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही से एक युवक ने थाने में ही अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि परिजनों ने उसे पुलिस को समझाने के लिए सौंपा था क्योंकि वह मानसिक रूप से परेशान रहा ...और पढ़ें

बिगड़े बेटे को समझाने मां ने पहुंचा दिया थाना, थोड़ी देर बाद आ गई मौत की खबर

सारण के परसा थाना में लापरवाही का आरोप (सांकेतिक तस्वीर)

हाइलाइट्स

पुलिस की लापरवाही से युवक ने थाना परिसर में जान दे दी, युवक ने परसा थाना परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या की.पुलिस पर लापरवाही का आरोप. सारण SP बोले-जांच जारी,

छपरा. सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. फतेहपुर निवासी शुभम नामक युवक ने परसा थाना परिसर के वेटिंग हॉल में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि शुभम कुछ दिन से बदमाशी कर रहा था, जिसके कारण परिजनों ने ही उसे पकड़कर परसा थाना को सौंपा था. परिजनों की मानें तो शुभम मानसिक रूप से परेशान था और लगातार गलत गतिविधियों में शामिल हो रहा था. जब वह काबू में नहीं आया तो घरवालों ने थाने में सौंप दिया, ताकि पुलिस उसे समझाए और कड़ी चेतावनी दे. पुलिस ने उसे थाना के वेटिंग हॉल में बैठा दिया और निगरानी नहीं की. इसी दौरान शुभम ने हॉल में ही मौजूद रस्सी का इस्तेमाल कर फांसी लगा ली.

घटना के बाद थाना में अफरा-तफरी मच गई. उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद सोनपुर डीएसपी प्रितेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों और परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस द्वारा किसी तरह की निगरानी नहीं किए जाने और उचित व्यवस्था के अभाव को लेकर थाना पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

सारण एसपी कुमार आशिष ने यह बताया

घटना को लेकर एसपी कुमार आशीष ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 1:00 परसा थाना के फतेहपुर ग्राम निवासी पिंटू कुमार सिंह अपने पुत्र शुभम कुमार उम्र 19 वर्ष को थाना पर ले कर आए. इसके बाद उन्होंने आवेदन दिया कि उनका बेटा शुभम गलत संगत में आकर प्रतिदिन मारपीट और गाली गलौच करता है, जिसके कारण वह काफी परेशान हो गए हैं.

बकौल पुलिस, पूरा घटनाक्रम कुछ ऐसा था

एसपी ने बताया कि आवेदन देने के पश्चात आवेदक पिंटू कुमार सिंह अपने पुत्र शुभम को थाना पर ही छोड़ कर चले गए. इसके उपरांत शुभम कुमार अकेला पाकर थाना भवन के कमरे में रखे हुए कंबल के चारों सिरों पर सिले हुए कपड़े से खिड़की के सहारे फांसी लगाने की कोशिश की. इसके बाद तत्काल ही कर्मियों द्वारा उसे उठाकर उचित इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र परसा ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई.

मामले की जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

सारण एसपी कुमार आशीष ने बताया कि मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.एसपी ने बताया कि मृतक शुभम कुमार पूर्व में भी 02 बार आर्म्स एक्ट के कांड में जेल जा चुका है और कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर आया था. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले में लापरवाही उजागर होने पर दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्‍स ड‍िप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का व‍िचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोश‍िश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्‍पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताक‍ि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

बिगड़े बेटे को समझाने मां ने पहुंचा दिया थाना, थोड़ी देर बाद आ गई मौत की खबर

Read Full Article at Source