बिहार-आंध्र पर मेहरबानी का सीतारमण ने दिया जवाब, कहा-आपकी सरकार में तो...

1 month ago

लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला था. आरोप लगाया था क‍ि सरकार अपने सहयोग‍ियों जेडीयू और टीडीपी के आगे झुक गई. बजट का ज्‍यादातर ह‍िस्‍सा बिहार-आंंध्र प्रदेश में बांट दिया. यहां तक कहा क‍ि बजट भाषण में कई राज्‍यों के नाम तक नहीं लिए गए. अब बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया. उन्‍होंने बताया क‍ि यूपीए सरकार में क्‍या होता था. एक-एक कलई खोलकर रख दी.

सीतारमण ने कहा, विपक्ष ने बजट स्पीच में राज्यों के नाम ना लेने को लेकर भ्रामक दुष्प्रचार फैलाया है. बजट भाषण में क‍िसी राज्‍य का नाम न लेने का मतलब ये नहीं है क‍ि उस राज्‍य की उपेक्षा की गई हो. ये भी नहीं है क‍ि उस राज्‍य को पैसा नहीं दिया जा रहा है. बजट में सरकार ने सभी राज्‍यों को समान नजर से देखा है. क‍िसी भी सेक्‍टर में कटौती नहीं की गई है.

तब 26 राज्‍यों का नाम नहीं ल‍िया
वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मैं 2004-2005, 2005-2006, 2006-2007, 2007-2008 के बजट भाषण की बात करूं तो.. 2004-2005 के बजट में 17 राज्यों का नाम नहीं लिया गया. मैं यूपीए सरकार के सदस्यों से पूछना चाहती हूं- क्या उस समय उन 17 राज्यों में पैसा नहीं गया ? यूपीए सरकार के समय 2009-2010 में केवल बिहार और उत्‍तर प्रदेश का ज‍िक्र क‍िया गया था. 26 राज्‍यों का उल्‍लेख तक नहीं क‍िया गया.

हमने 12.5 करोड़ रोजगार पैदा क‍िए
इस मौके पर सीमारमण ने देश में रोजगार की स्‍थ‍ित‍ि को लेकर उठाए गए सवाल का जवाब दिया. उन्‍होंने कहा, एसबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2014 से लेकर 2023 तक 12.5 करोड़ रोजगार पैदा हुए. जबकि यूपीए सरकार के 10 साल में सिर्फ 2.9 करोड़ रोजगार दिया गया…विपक्ष रोजगार के मसले पर बार-बार गलत प्रचार करना छोड़ दे. विपक्ष पर हमला करते हुए उन्‍होंने कहा, अगर आप लोगों के बीच भय फैलाना चाहते हैं, तो आंकड़ों को तोड़ मरोड़ सकते हैं. बजट में क‍िसी भी राज्‍य की अनदेखी नहीं की गई है. हमने केरल में बड़े हाईवे प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दी है.

Tags: Bihar latest news, Nirmala Sitaraman, Nitish kumar, Parliament session

FIRST PUBLISHED :

July 30, 2024, 18:37 IST

Read Full Article at Source