बिहार के इस जिले मे एसपी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, इन मामलों की करें शिकायत

1 month ago
गोपालगंज पुलिस हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते एसपी अवधेश दीक्षितगोपालगंज पुलिस हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते एसपी अवधेश दीक्षित

हाइलाइट्स

गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने जारी किया है हेल्पलाइन नंबर. 9470092879 पर भेजें व्हाट्सएप मैसेज और दर्ज कराएं शिकायत. गोपालगंज पुलिस गोपनीय रखेगी शिकायतकर्ताओं के नाम और पता.

गोपालगंज. बिहार पुलिस के थानों में काम कर रहे पुलिसकर्मियों पर अक्सर ये आरोप लगते हैं कि पुलिस पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन और जमानत देने के लिए पैसा मांग रही है. गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित इसे पादर्शिता लाने के लिए कड़े कदम उठाये हैं. गोपालगंज एसपी ने कहा कि यदि पासपोर्ट या चरित्र का सत्यापन या थाना से जमानत लेने में पुलिस परेशान करे और पैसे की मांग करे तो एक फोन कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं. व्हाट्सएप पर भी एसएमएस के जरिये शिकायत भेज सकते हैं. गोपालगंज पुलिस ने पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन और जमानत लेने या किसी भी कार्य में पारदर्शिता लाने और आवेदकों को थाना में अनावश्यक परेशान न होने, या अन्य समस्याओं के निदान के लिए हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर 9470092879 जारी किया है.

एसपी अवधेश दीक्षित ने जिलेवासियों अपील करते हुए कहा कि किसी भी थाने में पासपोर्ट के सत्यापन में पुलिस परेशान करती है, तो तत्काल शिकायत करें, पुलिस तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 24X7 के लिए जारी किया गया है. गोपालगंज पुलिस ने जिलेवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अगर थाने का कोई व्यक्ति को पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन या जमानत के लिए पैसे की मांग करता है, तो हेल्पलाइन नंबर 9470092879 पर शिकायत दर्ज करायें. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित द्वारा किया गया यह पहल पुलिस प्रशासन की पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत कदम है.

एसपी अवधेश दीक्षित ने इस हेल्पलाइन के महत्व को बताते हुए अपील की कि यदि कोई भी व्यक्ति पासपोर्ट या चरित्र सत्यापन के दौरान पुलिस से परेशान होता है, तो वह इस नंबर पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं. उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन तत्परता से इस पर कार्रवाई करेगा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस पहल का उद्देश्य जिले में पारदर्शिता बनाए रखना और लोगों को थाने में किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानी से बचाना है. पुलिस प्रशासन द्वारा यह कदम लोगों के विश्वास को बढ़ाने और उन्हें एक सुरक्षित माहौल देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

मोबाइल गुम होने पर दर्ज कराएं शिकायत, पुलिस ढूंढेगी
यदि आपकी मोबाइल कहीं पर गुम या चोरी हो गयी है, तो आप इसकी शिकायत आसानी से हेल्पलाइन नंबर 9470092879 पर दर्ज करा सकते हैं. शिकायतकर्ता को मोबाइल नंबर के साथ आइएमइआइ नंबर के साथ शिकायत दर्ज करानी होगी, ताकि पुलिस आपकी मोबाइल ढूंढ सके.

ऐसे चेक पता करें आइएमईआई
मोबाइल का IMEI नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका USSD कोड है. इस कोड के जरिए आप अपने स्मार्टफोन और फोन का IMEI नंबर पता लगा सकते हैं. इसके लिए आप *#06# नंबर डायल करें. इस नंबर को डायल करते ही आपके मोबाइल का IMEI नंबर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.

किन लोगों को होगा फायदा
पुलिस कार्यालय से जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर से पासपोर्ट या चरित्र का सत्यापन करानेवाले, मोबाइल गुम होने या चोरी होनेवाले लोगों के लिए फायदा है. वहीं, पासपोर्ट सत्यापन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी होने से पुलिस आपको बेवजह परेशान नहीं करेगी, साथ ही पासपोर्ट जल्दी बन जाएगा. ऐसे में नौकरी, पढ़ाने और घूमने जाने या फिर अन्य किसी काम के लिए विदेश विजिट करने वालों के लिए आसानी हो जाएगी.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police

FIRST PUBLISHED :

October 7, 2024, 17:08 IST

Read Full Article at Source