बिहार के इस जिले में अब रहिये बेफिक्र क्योंकि पुलिस ले रही 'बड़ी गारंटी'

4 days ago

अवनीश कुमार सिंह/मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले पुलिस ने पुलिस को और पीपुल फ्रेंडली बनने के लिए एक नई पहल की है. यह शुरुआत इसलिए कि आम लोगों का पुलिस के प्रति सकारात्मक भावना हो और पुलिस के साथ मिलकर अपराध पर काबू पाया जा सके. इसको लेकर पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश के बाद अब सभी थानों में शादी-विवाह या बड़े कार्यक्रम के आयोजन में पुलिस के सहयोग को लेकर एक नई इनिशियेटिव ली गई है. पुलिस अब परिजनों से मुलाकात कर उनको सुरक्षा की गारंटी दे रहे हैं. आम लोग मोतिहारी पुलिस की इस पहल की सराहना कर रहे हैं.

दरअसल, मोतिहारी पुलिस का गश्ती दल अब शादी विवाह में शराबबंदी को सफल बनाने चोरी की घटनाओं को रोकने छेड़खानी को रोकने  के साथ-साथ हर्ष फायरिंग जैसी घटना को रोकने में कारगर कदम उठाएगा. बता दें कि शादी-विवाह से जुड़े मामलों को लेकर परिजन अपने आवेदन पत्र थाने में दे रहे हैं. इसके बाद पुलिस की गश्ती शादी समारोह में पहुंचकर लड़के और लड़की के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा की गारंटी दे रहे हैं. मोतिहारी आदापुर, छौड़ादानो, चकिया पहाड़पुर के साथ-साथ कई थानों की पुलिस शादी विवाह में पहुंचकर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से शादी विवाह करने का सुझाव भी दे रही है. वहीं, अपराधियों से किसी तरह की नहीं डरने की सलाह दे रही है.

शादी समारोहों में पहुंचकर मोतिहारी पुलिस सुरक्षा की गारंटी दे रही.

मोतिहारी के छतौनी थाने इलाके में थाने की पुलिस शादी विवाह समारोह में पहुंचकर लोगों से फीडबैक भी ली. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने लड़के और लड़की पक्ष से मुलाकात कर उनसे बात की, उनको सुरक्षा का अश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी के आदेश के बाद थानों में शादी विवाह में सुरक्षा की गारंटी के लिए एक आवेदन लिया जा रहा है. इस आवेदन के आलोक में हम शादी विवाह में पहुंचकर लड़के और लड़की पक्ष से मुलाकात कर लफंगों को सबक सिखाने का आश्वासन भी दे रहे हैं.

छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने पुलिस की पहल के बारे में बताया.

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने भी इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मोतिहारी में पुलिस को और पीपुल फ्रेंडली बनाया जा रहा है. लोगों को पुलिस के सहयोग के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई है. इसके तहत गरीब हो या अमीर कोई भी व्यक्ति स्थानीय थाने में सुरक्षा की गारंटी के लिए एक आवेदन दे रहा है और उसी के आलोक में पुलिस लोगों को सुरक्षा देने के लिए शादी विवाह के दिन समारोह स्थल पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षा दे रहे हैं.

Tags: Bihar police, East champaran, Motihari news

FIRST PUBLISHED :

November 17, 2024, 10:40 IST

Read Full Article at Source