नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल के बाद सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां Axis My India के सर्वे में एनडीए की वापसी की भविष्यवाणी ने भाजपा खेमे में उत्साह भर दिया, वहीं विपक्षी दलों खासतौर पर कांग्रेस ने एग्जिट पोल के नतीजों पर ‘वोट चोरी’ का बड़ा आरोप लगाकर नई बहस छेड़ दी है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भाजपा और चुनाव आयोग “मिलकर लोकतंत्र की हत्या” कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “BJP के लाखों लोग खुलेआम अलग-अलग राज्यों में घूम-घूमकर वोट डालते हैं, और इस चोरी को छिपाने के लिए सबूत मिटा दिए जाते हैं. यह वोट चोरी व्यवस्था मोदी सरकार का नया सिस्टम है.”
BJP के लाखों लोग खुलेआम अलग-अलग राज्यों में घूम-घूमकर वोट डालते हैं।
और इस चोरी को छुपाने के लिए सारे सबूत मिटा दिए जाते हैं।
कांग्रेस का दावा- एक शख्स ने तीन राज्यों में किया वोट
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक शख्स का नाम जारी करते हुए दावा किया कि ‘अजीत झा’ नामक व्यक्ति ने हरियाणा, दिल्ली और अब बिहार चुनाव में वोट डाला है. पार्टी ने कहा कि अजीत झा के पिता मिथिलेश झा के भी तीन वोटर आईडी हैं. कांग्रेस ने इसे “वोट चोरी का ठोस सबूत” बताते हुए कहा, “यह चुनाव आयोग की वोट चोरी व्यवस्था है आदमी एक, वोट तीन.”
कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने इस ‘वोट चोरी’ सिस्टम का पर्दाफाश अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले ही कर दिया था, और अब यह ‘सबके सामने खुलकर आ गया है’.
राहुल गांधी बोले- लोकतंत्र की हत्या लाइव चल रही है
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “BJP और EC खुलेआम वोट चोरी कर रहे हैं. लोकतंत्र की हत्या लाइव चल रही है.” उन्होंने कहा कि यह कोई आरोप नहीं बल्कि ठोस वास्तविकता है और जल्द ही कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग और अदालत दोनों के दरवाजे खटखटाएगी.
ये अजीत झा हैं
अजीत ने हरियाणा चुनाव, दिल्ली चुनाव और अब बिहार चुनाव में वोट किया है। अजीत झा के पिता मिथिलेश झा के भी 3 वोटर आईडी हैं।
ये है नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग की ‘वोट चोरी व्यवस्था’- आदमी 1 वोट 3
राहुल ने यह भी कहा कि यह कोई अलग-थलग घटना नहीं, बल्कि एक ‘ऑर्गनाइज्ड वोट रिप्लिकेशन सिस्टम’ है. इसमें एक ही व्यक्ति को अलग-अलग राज्यों में वोट डालने की अनुमति दी जा रही है.
बीजेडी सांसद सुलता देव ने भी उठाए सवाल
ओडिशा की बीजेडी सांसद सुलता देव ने भी राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया. उन्होंने कहा-
हमने वोट चोरी का मुद्दा पहले भी उठाया था. एडीआर की रिपोर्ट कहती है कि ओडिशा के 18वें संसदीय क्षेत्र में लगभग 12% अतिरिक्त वोट डाले गए. हमें CCTV फुटेज और वीवीपैट डेटा दिखाइए. यह वोट चोरी साबित हो चुका है.
सुलता देव ने यह भी आरोप लगाया कि कई सीटों पर मतगणना के दौरान 11% से 30% तक का अंतर आया है, जो गंभीर सवाल उठाता है.
राहुल गांधी करें होमवर्क-BJP का पलटवार
कांग्रेस के इन आरोपों पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा-
कर्नाटक में जब उन्होंने वोट चोरी की बात कही थी, तब भी सबूत नहीं दे पाए थे. राहुल गांधी हर चुनाव के बाद बेतुके आरोप लगाते हैं. उन्हें अपने होमवर्क पर ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से काम कर रहा है और ऐसे झूठे आरोपों से जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता.
एग्जिट पोल के बाद क्यों बढ़ा बवाल
Axis My India के एग्जिट पोल में एनडीए को 121 से 141 सीटें, जबकि महागठबंधन को 98 से 118 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही कई एग्जिट पोल में NDA की सरकार बनती दिख रही है. राहुल गांधी के आरोप उसी दिन सामने आए जब ये आंकड़े सार्वजनिक हुए. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस का यह “वोट चोरी” अभियान पोस्ट-पोल नैरेटिव सेट करने की रणनीति का हिस्सा है, ताकि हार की स्थिति में एक राजनीतिक तर्क पहले से तैयार रहे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago
