Last Updated:November 14, 2025, 21:08 IST
बिहार चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. (फाइल फोटो) नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव के ताज़ा रुझान संकेत देते हैं कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) राज्य में स्पष्ट बहुमत की दिशा में बढ़ रहा है, जबकि महागठबंधन – जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी), आरजेडी और अन्य सहयोगी शामिल हैं – 40 से कम सीटों तक सीमित दिखाई दे रहा है. यह अंतर केवल चुनावी गणित का मामला नहीं है, बल्कि राज्य की बदलती राजनीतिक मनोवृत्ति और मतदाताओं की प्राथमिकताओं का महत्वपूर्ण संकेतक भी है. विश्लेषकों के अनुसार, इस चुनाव में एनडीए की बढ़त कई कारकों का परिणाम है – संगठित चुनावी मशीनरी, स्पष्ट नेतृत्व नैरेटिव और बूथ-स्तर तक प्रभावी रणनीति प्रमुख तत्व रहे. इसके विपरीत, महागठबंधन की कमजोरी का एक बड़ा पहलू कांग्रेस की आंतरिक वैचारिक दिशा को लेकर उत्पन्न भ्रम बताया जा रहा है.
पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर राजनीतिक पर्यवेक्षकों और भाजपा रणनीतिकारों ने ध्यान दिलाया कि कांग्रेस के पारंपरिक समर्थक वर्ग में असंतोष बढ़ रहा है. उनके अनुसार, पार्टी की विचारधारा में स्पष्टता की कमी तथा कुछ मुद्दों पर रुख में आए बदलाव से मतदाता दूरी बना रहे हैं. आलोचक यह भी तर्क देते हैं कि कांग्रेस की राजनीति में हाल के वर्षों में वामपंथी प्रभाव और पहचान-आधारित मुद्दों पर बढ़ती निर्भरता ने इसे अपने मूल राष्ट्रवादी-समाजवादी ढांचे से अलग कर दिया है.
राजनीतिक टिप्पणीकारों द्वारा कभी-कभी प्रयुक्त ‘मुस्लिम लीग–माओवादी–कांग्रेस’ जैसी शब्दावली इसी असंतोष और ध्रुवीकरण की चर्चा का हिस्सा है, हालांकि यह एक विवादित और राजनीतिक रूप से प्रेरित व्याख्या मानी जाती है. समग्र रूप से, बिहार का यह चुनाव परिणाम न सिर्फ दलों के बीच सीटों की खाई को दर्शाता है, बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विचारधारा, नेतृत्व, संगठनात्मक क्षमता और मतदाता अपेक्षाओं के बीच बदलते समीकरणों का एक विस्तृत संकेत भी देता है.
यह कहानी कांग्रेस के हालिया ट्रैक रिकॉर्ड पर चल रही व्यापक बहस को प्रतिध्वनित करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी कांग्रेस के संस्थागत फैसलों की आलोचना की थी. उन्होंने 2014 में पार्टी के सत्ता छोड़ने से पहले वक्फ बोर्ड को संपत्तियों के हस्तांतरण को धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों की कीमत पर कथित तुष्टिकरण का उदाहरण बताया था.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की पूर्व की टिप्पणियों को भी उजागर किया था, जिन्होंने जुबली हिल्स उपचुनाव के दौरान विवादास्पद रूप से कांग्रेस की तुलना मुस्लिम समुदाय से की थी और दावा किया था कि इस तरह की टिप्पणियां समाज को धार्मिक आधार पर विभाजित कर सकती हैं.
राजनीतिक विश्लेषक कर्नाटक, तेलंगाना और अन्य राज्यों में कई विवादास्पद मुद्दों की ओर इशारा करते हुए तर्क देते हैं कि विशिष्ट समुदायों को लक्षित कल्याणकारी वादे, धार्मिक संस्थानों से संबंधित कानूनों को चुनौती और जनसांख्यिकीय राजनीति पर बयानों ने सामूहिक रूप से पहचान-केंद्रित रणनीतियों के बारे में मतदाताओं की धारणा को मजबूत किया है.
तीन तलाक, नागरिकता संशोधन अधिनियम और सांप्रदायिक घटनाओं से निपटने के तरीके जैसे अन्य विवादास्पद मुद्दों को सार्वजनिक चर्चा में चुनिंदा हस्तक्षेप के उदाहरण के रूप में उद्धृत किया गया है. विश्लेषकों का मानना है कि इन प्रवृत्तियों ने व्यापक राजनीति से हटकर संकीर्ण, पहचान-केंद्रित मंचों की ओर रुख करने में योगदान दिया होगा, जिसने बिहार के चुनावी नतीजों को आकार दिया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 14, 2025, 21:08 IST

1 hour ago
