बिहार फतह के बाद PM मोदी का विजय संदेश सुनिए, NDA की लहर में महागठबंधन हुआ साफ

1 hour ago

Last Updated:November 14, 2025, 19:49 IST

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव में NDA 200+ सीटों के साथ प्रचंड बढ़त पर है और बीजेपी 95% स्ट्राइक रेट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. मोदी-नीतीश की जोड़ी पर जनता ने पूरा भरोसा दिखाया, जबकि महा...और पढ़ें

बिहार फतह के बाद PM मोदी का विजय संदेश सुनिए, NDA की लहर में महागठबंधन हुआ साफ

Bihar Chunav Result 2025 : बिहार चुनाव में एनडीए को 200 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं.

Bihar Election Result 2025 Live: दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में शुक्रवार शाम जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, पूरा परिसर नारेबाजी से गूंज उठा. बिहार से आते रुझानों ने पार्टी में ऐसा जोश भरा था कि सभी प्रवक्ता और नेता लाइन बनाकर पीएम का स्वागत करने को तैयार खड़े थे. बिहार चुनाव 2025 ने एक ही संदेश दिया कि राज्य में ‘मोदी-नीतीश मॉडल’ का जादू आज भी अडिग है. रुझानों/नतीजों में NDA 243 में से 200+ सीटों के पार जा चुका है और बीजेपी 95% स्ट्राइक रेट के साथ राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) ने जोरदार जीत हासिल कर ली है. चुनाव आयोग ने 147 सीटों के नतीजे घोषित किए हैं, जिनमें NDA ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की है. महागठबंधन को सिर्फ 17 सीटें मिली हैं, जबकि AIMIM ने 5 सीटों पर बाजी मारी है. बाकी सीटों पर काउंटिंग जारी है, लेकिन रुझानों से साफ है कि बिहार ने इस चुनाव में पूरी तरह NDA के पक्ष में फैसला दिया है.

बिहार के नतीजे साफ कर रहे हैं कि जनता ने नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनके आक्रामक चुनावी अभियान पर एक बार फिर भरोसा जताया है. पीएम ने 13 रैलियां कीं और हर जगह माहौल NDA के पक्ष में बदलता गया. महागठबंधन की हालत ऐसी हो गई कि तेजस्वी यादव, जिन्हें सर्वे में ‘सबसे पसंदीदा CM चेहरा’ बताया जा रहा था, सीटों के आंकड़े में 35 भी पार नहीं कर सके. उनके गठबंधन को 243 में से महज 35 सीटें ही मिलती दिख रही हैं. भाजपा ने 101 सीटों पर चुनाव लड़ा और 95+ पर बढ़त हासिल की. पिछले लोकसभा चुनाव के झटके के बाद यह जीत पार्टी के लिए नई हवा लेकर आई है. जेडीयू को भी बड़ा फायदा मिला. 2020 की 43 सीटों वाली जेडीयू इस बार 80+ पर पहुंच गई. चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) ने 19 सीटों पर बढ़त बनाकर सभी को चौंका दिया. दूसरी ओर, राजद 140 सीटों पर लड़कर सिर्फ 26 पर सिमट गया. कांग्रेस 61 सीटों पर लड़कर केवल चार सीटों में संघर्ष कर रही है. महागठबंधन का पूरा संगठन बिखरा नजर आया. नीतीश कुमार पर विपक्ष ने 20 साल की सत्ता को लेकर सवाल उठाए, उनकी सेहत पर तंज कसे, लेकिन जनता ने इन तंजों को नकार दिया. नतीजे बता रहे हैं कि नीतीश का ‘सुशासन मॉडल’ और महिलाओं के प्रति उनकी नीतियां अब भी जनता के दिल में हैं. सच भी यही है. 2010 से बिहार में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा मतदान कर रही हैं. इस बार महिला वोट 70% से ऊपर गया और यह सीधे NDA की झोली में गिरा. लड़कियों की साइकिल-योजना से लेकर पढ़ाई, स्वयं सहायता समूह, छात्रवृत्ति, आरक्षण और हाल में मिले 10 हजार रुपये तक, इन योजनाओं ने महिलाओं की आत्मनिर्भरता को तेज किया और नीतीश की लोकप्रियता को मजबूत. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि नीतीश कुमार का यह ‘पंचकर्म इफेक्ट’ सीधे नतीजों में दिखा– सुशासन, महिला शक्ति, विकास, स्थिरता और डबल इंजन सिंक्रोनाइज़ेशन. दूसरी तरफ महागठबंधन का संगठन चुनाव तक बिखरा रहा. पहले चरण की आखिरी तारीख तक सीट बंटवारा भी तय नहीं हो सका. कुछ सीटों पर दो-दो उम्मीदवार लगे थे. जनता ने इसे नेतृत्व की कमजोरी के रूप में देखा. जेडीयू दफ्तर में चल रहे जश्न में एक पोस्टर सबसे ज्यादा वायरल रहा, ‘टाइगर अभी जिंदा है’. इससे साफ है कि नीतीश कुमार की ‘राजनीतिक फायरपावर’ आज भी कायम है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह नतीजा जाति की राजनीति को खत्म कर बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले जाएगा. AIMIM, जो कई बार भाजपा की ‘बी-टीम’ कहलाती है, सिर्फ पांच सीटों पर आगे रही. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का खाता तक नहीं खुला.

November 14, 202519:49 IST

PM मोदी बोले ‘छठ की ऊर्जा, जनता का आशीर्वाद और कांग्रेस का सूखा… जीत की लहर पूरे देश में’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA की बिहार में भारी जीत पर कहा कि इस बार छठ महापर्व के दौरान रेलवे स्टेशनों पर जब छठी मैया के गीत बज रहे थे, तभी लोगों के जोश से समझ आ गया था कि इस चुनाव में बिहार का आशीर्वाद मिलना तय है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जनता ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत दिलाई, महाराष्ट्र ने समर्थन दिया और 25 साल बाद दिल्ली की राजधानी ने भी भाजपा को जीत सौंपी. मोदी ने कहा कि अब बिहार ने इतनी बड़ी संख्या में NDA पर भरोसा जताकर विकास की दिशा को और मजबूत किया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प तेजी से पूरा किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी पूरे देश में शासन करती थी, लेकिन पिछले तीन लोकसभा चुनावों में वह तीन अंकों तक नहीं पहुंच सकी. 2024 के बाद छह राज्यों के विधानसभा चुनाव मिलाकर भी कांग्रेस तीन अंकों तक नहीं पहुंच पाई. उन्होंने कहा कि जनता विकास की राजनीति चुन रही है और विपक्ष को इसका जवाब अपने अंदर तलाशना होगा.

November 14, 202519:48 IST

PM Modi speech LIVE: ‘मतदाता सूची शुद्धिकरण को बिहार ने जन आंदोलन बनाया, झूठ हारा, जनविश्वास जीता’

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के नतीजों पर कहा कि इस बार एक बड़ी सच्चाई और मजबूत होकर सामने आई है – देश का मतदाता, खासकर युवा मतदाता, मतदाता सूची के शुद्धिकरण को बेहद गंभीरता से लेता है. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं ने इसे अभूतपूर्व समर्थन दिया और साफ कर दिया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पारदर्शी वोटर लिस्ट जरूरी है.

मोदी ने कहा कि अब हर राजनीतिक दल की जिम्मेदारी है कि पोलिंग बूथ स्तर पर संगठन को सक्रिय करें और मतदाता सूची शुद्धिकरण को मिशन मोड में पूरा करें. उन्होंने कहा कि बिहार को लोकतंत्र की जननी कहा जाता है और इसी धरती ने आज लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटा दी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने जोरदार तरीके से साबित कर दिया है – झूठ हारता है, जनविश्वास जीतता है. जनता ने साफ कहा है कि जमानत पर चलने वाले और भ्रम फैलाने वाली ताकतों को वह कभी समर्थन नहीं देगी.

November 14, 202519:34 IST

PM Modi Live Speech: PM मोदी का वार, ‘पुराना MY तुष्टिकरण खत्म, बिहार ने नया MY मॉडल चुना: महिला और युवा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में NDA की जीत पर कहा कि कुछ दलों ने सालों तक ‘MY’ यानी मुस्लिम-यादव तुष्टिकरण का फॉर्मूला चलाया, लेकिन इस चुनाव ने उसका पूरी तरह अंत कर दिया. मोदी ने कहा कि बिहार ने एक नया, सकारात्मक ‘MY’ फॉर्मूला दुनिया को दिया है – महिला और युवा. उन्होंने कहा कि बिहार देश के उन राज्यों में है जहां युवाओं की आबादी सबसे ज्यादा है और इन युवाओं ने जाति-धर्म की राजनीति को पीछे छोड़ दिया. महिलाओं और युवाओं की आकांक्षाओं, सपनों और भरोसे ने जंगलराज वाले पुराने MY मॉडल को तोड़कर विकास की राजनीति को चुना है.

November 14, 202519:32 IST

PM Modi Speech LIVE: ‘बिहार ने इतिहास बदला, जंगलराज से निकलकर शांतिपूर्ण लोकतंत्र का नया अध्याय लिखा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA की जीत और शांतिपूर्ण मतदान पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अदभुत और शानदार काम किया है. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और ओडिशा के उपचुनाव में भी BJP की जीत तय है, जो भारतीय लोकतंत्र और चुनाव आयोग की जीत है. मोदी ने कहा कि बिहार का यह चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि यही वह राज्य था जहां कभी माओवादी और नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक मतदान खत्म हो जाता था. लेकिन इस बार बिना हिंसा के उत्सव जैसा मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि जंगलराज के समय मतपेटियां सरेआम लूटी जाती थीं, सैकड़ों जगहों पर रिपोलिंग होती थी. साल 2000 में करीब डेढ़ हजार बूथों पर रिपोलिंग हुई थी. मोदी ने कहा कि अब बिहार बदल चुका है. लोग अपनी पसंद से, निर्भीक होकर वोट डालते हैं और यह बदलाव बिहार के बेहतर भविष्य की गारंटी है.

November 14, 202519:31 IST

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार के चुनाव में जब मैं जंगलराज की बात करता था, कट्टा सरकार की बात करता था तो RJD के लोग विरोध नहीं करते थे लेकिन कांग्रेस को बहुत चुभता था लेकिन आज मैं फिर कहता हूं कि 'अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार'.

November 14, 202519:27 IST

PM मोदी का बिहार को संदेश, ‘जनता ने विकसित और समृद्ध बिहार के लिए वोट डाला, दोनों आग्रह मानकर इतिहास रच दिया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के नतीजों के बाद कहा कि राज्य की जनता ने इस बार सिर्फ वोट नहीं डाले, बल्कि एक विकसित और समृद्ध बिहार के लिए अपना जनादेश दिया है. उन्होंने याद दिलाया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों से रिकॉर्ड वोटिंग की अपील की थी और बिहार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए आशा से ज्यादा मतदान किया.

मोदी ने कहा कि उन्होंने बिहार के वोटरों से NDA को प्रचंड जीत दिलाने का आग्रह किया था और जनता ने इस आग्रह को भी पूरी तरह स्वीकार किया. उनके मुताबिक यह जीत सिर्फ चुनावी नतीजा नहीं, बल्कि बिहार के उज्ज्वल भविष्य पर जनता की मुहर है. उन्होंने कहा कि जनता के इस विश्वास का जवाब विकास को और तेज करके दिया जाएगा.

VIDEO | Bihar election results 2025: PM Modi (@narendramodi), addressing party workers at the BJP headquarters in Delhi after the NDA’s landslide victory in the Assembly election, said, “When I used to talk about ‘Jungle Raj’ and ‘Katta Sarkar’, RJD leaders would remain silent,… pic.twitter.com/wivfv1VEzU

— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2025

November 14, 202519:20 IST

बिहार इलेक्शन रिजल्ट 2025 LIVE: बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी- गर्दा उड़ा दिया!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA की प्रचंड जीत पर देशभर के नागरिकों और बीजेपी परिवार को अभिवादन दिया. उन्होंने कहा कि बिहार ने इस बार ऐसा गर्दा उड़ाया है कि पूरे देश में चर्चा हो रही है. पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आज बिहार के हर घर में मखाना की खीर बनना तय है, क्योंकि यह जीत सिर्फ राजनीतिक नहीं, जनता के विश्वास की सबसे बड़ी मिसाल है. मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रचंड जीत और अटूट भरोसे के साथ साफ संदेश दिया है कि विकास, सुशासन और स्थिर नेतृत्व ही राज्य का भविष्य है. उनके मुताबिक यह नतीजे साबित करते हैं कि जनता ने दिल खोलकर NDA पर भरोसा जताया है.

November 14, 202519:14 IST

Bihar Chunav Result LIVE: 'बिहार में जंगलराज की नो एंट्री'

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास की राजनीति, प्रो-एक्टिव गवर्नमेाट और डबल इंजन की सरकार को बिहार की जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर आशीर्वाद दिया है. विकास के रोडमैप ने बिहार की धरती पर जंगलराज को नो एंट्री का स्पष्ट संदेश दे दिया है: जेपी नड्डा, बीजेपी चीफ

November 14, 202519:09 IST

PM Modi At BJP HQ LIVE: नड्डा बोले- ‘बिहार में आई सुनामी ने साबित किया, प्रधानमंत्री मोदी पर जनता का अटूट भरोसा है’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ विजय नहीं, बल्कि एक राजनीतिक सुनामी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभी कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत और अभिनंदन करते हुए वे बिहार की जनता को दिल से धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने प्रचंड जनादेश देकर विकास की राजनीति पर मुहर लगाई है. नड्डा ने कहा कि बिहार ने साफ संदेश दिया है कि जनता को मोदी पर अटूट विश्वास है. यह चुनाव सीधे विकास बनाम जंगलराज की लड़ाई था और लोगों ने एकजुट होकर विकास को ही जनादेश दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना की और कहा कि बिहार का यह फैसला देश के भविष्य का रुख तय करेगा.

#WATCH | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया। pic.twitter.com/r1dhOWfr3y

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025

November 14, 202519:04 IST

Bihar Election Result LIVE: बीजेपी HQ में पीएम मोदी का अभिनंदन, क्या बोले नड्डा?

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिवादन किया. बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हार पहनाकर मोदी का अभिनंदन किया. नड्डा ने कहा क‍ि यह विकास बनाम जंगल राज का चुनाव था… और लोगों ने विकास को जनादेश दिया.

November 14, 202518:52 IST

Bihar Election 2025 Result LIVE: पीएम मोदी पहुंचे बीजेपी मुख्‍यालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP मुख्यालय पहुंच गए हैं. उनके आते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला. पूरे मुख्यालय में ‘मोदी-मोदी’ और ‘NDA जिंदाबाद’ के नारे जोरदार तरीके से गूंजने लगे. बिहार में NDA की भारी जीत के रुझानों के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह पहले ही चरम पर था, और पीएम मोदी के पहुंचते ही माहौल और अधिक विद्युतमय हो गया. कई नेता और प्रवक्ता मुख्यालय में पहले से मौजूद थे और कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत करने में जुटे रहे. मोदी के संबोधन का इंतजार पूरे परिसर में उत्सुकता बढ़ा रहा है क्योंकि माना जा रहा है कि बिहार की इस ऐतिहासिक जीत पर वे बड़ा संदेश देंगे.

November 14, 202518:48 IST

Bihar Election Result LIVE: ओवैसी ने किया बिहार की जनता का धन्यवाद

हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने कहा, ‘मैं बिहार की जनता का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने AIMIM के उम्मीदवारों को जिताया… बिहार में जो नतीजा है वह आवामी नतीजा है . हम उसे स्वीकार करते हैं . हमारी पार्टी की ओर से कोशिश होगी कि बिहार के साथ-साथ सीमांचल में भी बहार आए . वहां के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल बने…’

#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने कहा, “मैं बिहार की जनता का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने AIMIM के उम्मीदवारों को जिताया… बिहार में जो नतीजा है वह आवामी नतीजा है। हम उसे स्वीकार करते हैं। हमारी पार्टी की ओर से कोशिश होगी कि बिहार के साथ-साथ सीमांचल में… pic.twitter.com/AL6shpQeyk

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025

November 14, 202518:13 IST

Bihar Chunav Natije LIVE: BJP मुख्यालय में प्रवक्ता लाइन में खड़े, पीएम मोदी के विजयी संबोधन का इंतजार

दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में बिहार की ऐतिहासिक जीत के बीच उत्साह चरम पर है. पार्टी के सभी प्रवक्ता एक लाइन में खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रहे हैं. माहौल पूरी तरह जश्न में डूबा है और कार्यकर्ता लगातार जयकारे लगा रहे हैं. पीएम मोदी अपना विजय भाषण देने वाले हैं, जबकि NDA बिहार में बहुमत के आंकड़े को काफी पीछे छोड़ चुका है. जेडीयू और बीजेपी के बीच सबसे बड़ी पार्टी बनने की टक्कर जारी है, लेकिन पूरे NDA खेमे में माहौल बेहद जोशीला है.

November 14, 202518:10 IST

तेज प्रताप का विस्फोटक हमला ‘तेजस्वी फेलस्वी, RJD को जयचंदों ने बरबाद किया’

तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव के नतीजों पर अपने अंदाज में बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार ने साफ संकेत दे दिया है कि अब राजनीति परिवारवाद पर नहीं, सुशासन और शिक्षा पर चलेगी. तेज प्रताप का आरोप है कि RJD को भीतर से उन लोगों ने खोखला किया जिन्होंने अपनी कुर्सी बचाने के लिए पार्टी को बांट दिया. उनका कहना था कि ‘इसी वजह से तेजस्वी आज फेलस्वी हो गया’. तेज प्रताप ने कांग्रेस पर भी तीखा वार करते हुए कहा कि उनका खत्म होना पहले से तय था और नतीजों में यह साफ दिख गया. उन्होंने NDA की जीत का क्रेडिट उनकी एकजुटता को दिया. तेज प्रताप ने कहा कि NDA की पांचों पार्टियों ने ‘पांच पांडवों’ की तरह चुनाव लड़ा और एकजुटता को जनता ने वोट में बदल दिया. यह जीत जनता के भरोसे, विकास और सुशासन के संकल्प की जीत है. तेज प्रताप ने कहा कि NDA की यह ऐतिहासिक सफलता अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान की रणनीति, कूटनीति और मेहनत का सीधा परिणाम है.

November 14, 202518:06 IST

Bihar Chunav Results LIVE: ‘बिहार ने समझदारी दिखाई, नीतीश पर भरोसा किया और NDA को 200+ पहुंचा दिया’

गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार चुनाव 2025 के रुझानों पर कहा कि जो नतीजे आज सामने दिख रहे हैं, ठीक यही उम्मीद NDA को पहले दिन से थी. मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बड़े स्तर पर काम किया है और यही भरोसा वोट में बदलकर NDA को ऐतिहासिक बहुमत दे रहा है. वे 160 सीटों से ऊपर की बात कर रहे थे, लेकिन जनता ने उम्मीद से भी ज्यादा समर्थन दिया और NDA को 200 के पार पहुंचा दिया. मांझी ने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार बेहद समझदारी दिखाई है. लोगों को भरोसा है कि राज्य में काम हो रहा है और बदलाव जमीन पर दिख रहा है. उन्होंने बताया कि MSME के जरिए रोजगार और लोकल बिजनेस को बढ़ावा देने के कई काम शुरू किए गए हैं. जनता ने इन प्रयासों को देखा, समझा और उसी के आधार पर NDA को मजबूत जनादेश दिया.

November 14, 202517:59 IST

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में सीटों की बारिश, NDA ने मैदान साफ किया

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने जिस तरह सीटों पर कब्जा जमाया है, वह बताता है कि मैदान पूरी तरह एकतरफा रहा. बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर आधी से ज्यादा सीटें अपने नाम कर लीं और महागठबंधन को सिर्फ कुछ सीटों पर सीमित कर दिया. रुझानों और नतीजों ने साफ दिखा दिया कि बिहार की राजनीति में इस बार जनता ने विकास और सुशासन को ही वोट दिया.

बीजेपी की जीत की लिस्ट

नरकटियागंज से संजय पांडे, बगहा से राम सिंह, बेतिया से रेनू देवी, लौरिया से विनय बिहारी, मधुबन से राणा रणधीर, दरभंगा से संजय सरावगी, बारुराज से अरुण कुमार सिंह, हर्सिद्धि से कृष्णानंदन पासवान, साहेबगंज से राजू कुमार सिंह, बनियापुर से केदारनाथ सिंह, पिपरा से श्याम बाबू यादव और दानापुर से रामकृपाल यादव जैसे चेहरों ने BJP की जीत को और चौड़ा किया.
इसके अलावा बक्सर, गया टाउन, झंझारपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, हाजीपुर, बिहपुर, बाढ़, दीघा, पटना साहिब, मोतीहारी, कल्याणपुर, केओटी, तारापुर, कुंहरार, बारहरा और वजीरगंज से भी बीजेपी ने दमदार प्रदर्शन किया.

जेडीयू की मजबूत जीत

जेडीयू ने भी कई अहम सीटें जीतीं. मोकामा से अनंत सिंह, कल्याणपुर से महेश्वर हजारी, अलाउली से रामचंद्र सदा, हरनौत से हरि नारायण सिंह, बेलागंज से मनोरमा देवी, फुलपरास से शीला कुमारी, समस्तीपुर से अश्वमेध देवी, मसौढ़ी से अरुण मांझी, ठाकुरगंज, मिनापुर, भोरे, सुल्तानगंज, शेखपुरा, राजगीर, रन्नी सैदपुर, हरलाखी, बाबूबरही, लौकहा और बरारी जैसी सीटों पर जेडीयू का दबदबा साफ दिखा.

लोजपा (रामविलास) और RJD का प्रदर्शन

लोजपा (आरवी) ने गोविंदगंज, बख्तियारपुर और गोबिंदपुर में जीत दर्ज की. वहीं RJD महज कुछ सीटें ही जीत सकी जैसे उजियारपुर, फतुहा, बोध गया, मनेर, परू और जहानाबाद.

November 14, 202517:56 IST

Bihar Chunav Results LIVE: ‘NDA की जीत जनता का फैसला, बिहार अब तेज तरक्की करेगा’

गयाजी में HAM (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने NDA के बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा कि यह जीत पूरी तरह जनता की है. उन्होंने कहा कि NDA सरकार अब और बेहतर काम करेगी और बिहार को तेजी से तरक्की के रास्ते पर ले जाएगी. सुमन ने कहा कि उनका संकल्प है कि बिहार में उद्योग लगाए जाएंगे और रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य को सबसे ऊपर रखा जाएगा. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन मुद्दाविहीन था और जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन झूठ ज्यादा देर टिक नहीं सकता. अंत में सत्य की ही जीत हुई और बिहार ने विकास को चुना है.

November 14, 202517:40 IST

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: पटना में बीजेपी का धन्यवाद संदेश, ‘बिहार की जनता ने NDA पर अपार भरोसा जताया’

पटना में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने NDA की जबरदस्त बढ़त पर राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार के मतदाताओं ने NDA सरकार को भारी जनादेश दिया है, उसके लिए वे बिहार की महान और समझदार जनता को दिल से धन्यवाद देते हैं. जायसवाल ने कहा कि यह जनादेश पीएम मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गठबंधन के नेताओं चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व पर जनता के भरोसे की मजबूत मुहर है. जायसवाल के मुताबिक यह नतीजा बताता है कि बिहार ने विकास, स्थिरता और सुशासन के रास्ते को चुना है और NDA उसी वादे पर खरा उतरेगा.

November 14, 202517:35 IST

चिराग पासवान का बड़ा दावा, ‘राहुल गांधी ने बिहार में खुद नुकसान कराया, नीतीश ही सीएम होंगे’

NEWS18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया कि सुशासन की जीत हुई है और जंगलराज की राजनीति पूरी तरह हार गई. चिराग ने बिहार की जनता, नीतीश कुमार और गठबंधन के सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान आज जहां भी होंगे, इस ऐतिहासिक जीत से बेहद खुश होते. चिराग ने कहा कि पौने दो दशक बाद उनकी पार्टी इतनी मजबूत जीत के साथ NDA का अहम हिस्सा बनने जा रही है और इसका श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत को जाता है. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनका बिहार आना महागठबंधन के लिए नुकसानदेह रहा. चिराग के अनुसार बिहार के लोग संस्कारी होते हैं और राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को लेकर इस्तेमाल की गई ‘अमर्यादित भाषा’ जनता को पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.

November 14, 202517:25 IST

बिहार में NDA की सुनामी पर निशिकांत दुबे का वार ‘कांग्रेस को एक सीट भी मिलेगी या नहीं, बड़ा सवाल’

देवघर, झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बिहार चुनाव के रुझानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार ने फिर साफ कर दिया है कि राज्य की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहती है. दुबे के मुताबिक यह चुनाव बेहद अहम था क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर और SIR जैसे बड़े मुद्दों के बाद जनता पहली बार मतदान कर रही थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया और गांव, गरीब, महिलाओं और किसानों के लिए लगातार काम किया, बिहार की जनता ने उसी पर मुहर लगाई है. दुबे ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को एक भी सीट मिलेगी या नहीं, यह भी बड़ा सवाल है.

First Published :

November 14, 2025, 04:00 IST

homenation

बिहार फतह के बाद PM मोदी का विजय संदेश सुनिए, NDA की लहर में महागठबंधन हुआ साफ

Read Full Article at Source