बिहार में NDA को 202 सीट, तेजस्वी का सपना टूटा, राहुल बोले- नतीजे चौंकाने वाले

1 hour ago

Bihar Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का फाइनल हिसाब अब साफ हो चुका है. इस बार जनता ने NDA को ऐतिहासिक जनादेश दिया है. बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि जेडीयू ने 85 सीटें जीतकर अपनी ताकत फिर साबित कर दी. एलजेपी (रामविलास) ने 19 सीटों के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. RJD सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई, जो उसके लिए बड़ा झटका है. कांग्रेस की हालत और भी कमजोर रही और पार्टी 6 सीटों तक सीमित रह गई. AIMIM और HAM ने 5-5 सीटें जीतीं. बिहार में NDA की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. शुक्रवार शाम जैसे ही PM पहुंचे, पूरा परिसर नारेबाजी से गूंज उठा. सभी प्रवक्ता और नेता लाइन बनाकर पीएम का स्वागत करने को तैयार खड़े थे.

बिहार चुनाव 2025 का फाइनल रिजल्ट (Source : ECI Website)
दिल्ली स्थित बीजेपी HQ में पीएम मोदी ने कहा कि इस जीत ने बिहार की राजनीति को नया फॉर्मूला दिया है- ‘MY यानी महिला और युवा’. मोदी के मुताबिक जनता ने महागठबंधन के ‘मुस्लिम-यादव’ वाले पुराने फॉर्मूले को पूरी तरह खारिज कर दिया और विकास, स्थिरता और सुशासन को चुना. मोदी ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और इस धरती ने एक बार फिर लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटा दी. उन्होंने दावा किया कि इस जनादेश ने साबित कर दिया है कि झूठ हारता है और जनविश्वास जीतता है. प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोग की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस बार की शांतिपूर्ण वोटिंग ने लोगों का भरोसा और मजबूत किया है. उन्होंने नीतीश कुमार और NDA के सभी सहयोगियों को बधाई दी और कहा कि जनता ने ‘गर्दा उड़ा दिया’. मोदी के मुताबिक अब बिहार की रफ्तार और तेज होगी- नए उद्योग लगेंगे, निवेश बढ़ेगा, पर्यटन का विस्तार होगा और युवा को बिहार में ही रोजगार मिलेगा. विपक्ष पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक ‘परजीवी पार्टी’ बन चुकी है जो अपने सहयोगियों का वोट बैंक निगलकर खुद को बचाना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ‘नामदार’ खुद भी डूबते हैं और अपने साथ दूसरों को भी डुबोते हैं. मोदी के अनुसार कांग्रेस का पूरा एजेंडा नकारात्मकता, जातिवाद और संस्थाओं पर हमले पर आधारित है. उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस के भीतर असंतोष बढ़ रहा है और आगे एक और बड़ा विभाजन संभव है. मोदी ने बंगाल की राजनीति पर भी बड़ा संकेत देते हुए कहा कि बिहार की जीत ने बंगाल में भी BJP के लिए रास्ता खोल दिया है और वहां भी ‘जंगलराज का अंत’ होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जीत सिर्फ राजनीति की विजय नहीं, बल्कि जनता के सपनों, उम्मीदों और भरोसे की जीत है.

Bihar Election 2025 Final Result | बिहार चुनाव 2025 के अंतिम परिणाम

November 14, 202523:16 IST

बिहार चुनाव रिजल्ट: तावड़े का तीखा वार, ‘बिहार ने जातिवाद को ठुकराया, मोदी को चुना… राहुल का वोट-चोरी नैरेटिव खत्म’

पटना में बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने NDA की ऐतिहासिक जीत पर कहा कि इस बार बिहार की जनता ने जातिवाद और भ्रम फैलाने वाली राजनीति को पूरी तरह किनारे कर दिया. उनका कहना है कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध्यान में रखकर वोट दिया है और यह नतीजे उनके विकास मॉडल पर जनता के भरोसे को दर्शाते हैं. तावड़े ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका ‘वोट चोरी’ वाला नैरेटिव अब पूरी तरह खत्म हो गया है. बिहार की जनता ने इसे सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव जातिवाद का कार्ड खेलकर जनता को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस बार बिहार ने जाति की जगह विकास को प्राथमिकता दी. तावड़े ने कहा कि नतीजों ने साफ कर दिया है कि बिहार अब आगे बढ़ना चाहता है और जनता ने एक नई राजनीतिक दिशा को अपनाया है.

November 14, 202522:56 IST

बिहार में BSP की एंट्री, रामगढ़ सीट 30 वोट के अल्ट्रा-नैरो मार्जिन से जीती

बिहार चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने एक सीट अपने नाम कर ली है. रामगढ़ (203) से BSP उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव ने सिर्फ 30 वोट के बेहद करीबी अंतर से जीत दर्ज की. यह पूरे चुनाव का सबसे नैरो मार्जिन माना जा रहा है. रामगढ़ में कुल 72,689 वोट पड़े, जिनमें मामूली अंतर से BSP को जीत मिली. बिहार में जहां बड़े दलों का संघर्ष हाई-वोल्टेज रहा, वहीं BSP ने इस छोटी लेकिन अहम जीत के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.

November 14, 202522:33 IST

Bihar Chunav Result LIVE: रूडी बोले, ‘बिहार ने मोदी-नीतीश पर भरोसा जताया’

पटना: भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने बिहार चुनाव में NDA की भारी जीत पर कहा कि यह नतीजा जनता के मजबूत विश्वास का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐतिहासिक जनादेश दिया है, वह राज्य के भविष्य, युवाओं और किसानों की उम्मीदों को दर्शाता है. रूडी ने कहा कि इस जीत का संदेश साफ है कि बिहार विकास और स्थिरता चाहता है. जनता ने पुराने विवादों से हटकर भविष्य की दिशा में वोट किया है. उन्होंने बिहार की जनता को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जनादेश आने वाले वर्षों की विकास यात्रा को और तेज करेगा.

November 14, 202521:45 IST

‘बिहार ने जंगलराज को ठुकराया, विकास और मोदी पर भरोसा जताया’

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बिहार में NDA की जीत पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने साफ कर दिया है कि अब जंगलराज नहीं चलेगा. लोगों ने विकास को चुना है और प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा भरोसा जताया है. शिंदे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग खुद नोट चोरी में फंसे हैं, वही आज वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह जीत बिहार के विश्वास और उम्मीदों का प्रतीक है. जनता ने देखा कि नीतीश कुमार ने राज्य से जंगलराज हटाने और सुशासन स्थापित करने में बड़ा रोल निभाया है, इसलिए उन्हें भारी समर्थन मिला.

November 14, 202521:26 IST

राहुल गांधी का बड़ा बयान, ‘चुनाव निष्पक्ष नहीं था, लोकतंत्र की लड़ाई और तेज होगी’

राहुल गांधी ने बिहार चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे उन करोड़ों मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने महागठबंधन पर भरोसा दिखाया. उन्होंने इसे चौंकाने वाला नतीजा बताया और दावा किया कि यह चुनाव शुरुआत से ही निष्पक्ष नहीं था. राहुल के अनुसार यह सिर्फ सत्ता की लड़ाई नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन इस फैसले की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए अपने प्रयास और मजबूत करेंगे. राहुल ने संकेत दिया कि उनकी लड़ाई अब और आक्रामक होगी और विपक्ष जनता के मुद्दों पर पहले से ज्यादा मुखर होकर सामने आएगा.

मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया।

बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था।

यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस…

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 14, 2025

November 14, 202521:10 IST

‘बिहार का असर बंगाल पर नहीं, ममता ही फिर CM बनेंगी’: कुणाल घोष

कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने साफ कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों का पश्चिम बंगाल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उनका कहना है कि दोनों राज्यों की राजनीति, मुद्दे और समीकरण पूरी तरह अलग हैं. घोष ने दावा किया कि ममता बनर्जी दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगी और बंगाल में भाजपा के लिए माहौल बिल्कुल भी अनुकूल नहीं है.

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में NDA को रोकने की जिम्मेदारी कांग्रेस की थी लेकिन उसका स्ट्राइक रेट तीन फीसदी से भी नीचे गिर गया. ऐसे में कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए. घोष ने कहा कि अगर भाजपा यह मान रही है कि बंगाल में भी बिहार जैसा माहौल बनेगा, तो यह उसकी गलतफहमी है.

TMC नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल में प्रतिशोध की राजनीति और नागरिकता पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ममता बनर्जी ऐसी स्थिति कभी नहीं बनने देंगी. उन्होंने दावा किया कि जहां NDA बिहार में जितनी आगे है, भाजपा बंगाल में उतनी ही पीछे रहेगी.

November 14, 202520:49 IST

बिहार में NDA की सुनामी पर नेताओं का धमाकेदार रिएक्शन ‘जातिवाद हारा, विकास जीता… बिहार अब विकसित भारत का इंजन बनेगा’

बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी नेताओं और सांसदों ने इसे विकास, सुशासन और मोदी-नीतीश मॉडल की बड़ी जीत बताया है. केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार जातिवाद को पूरी तरह नकार दिया और विकासवाद पर मुहर लगाई. उनके अनुसार मोदी और नीतीश के नेतृत्व में अब बिहार विकास की तेज रफ्तार पकड़ेगा.

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने भी तीखा बयान देते हुए कहा कि बिहार की सुनामी के बाद अब 2026 में बंगाल का जंगलराज भी खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आज की जीत के बाद ममता बनर्जी को रात में नींद नहीं आएगी.

सांसद बांसुरी स्वराज ने जनादेश को जनता का विश्वास बताया और कहा कि लोगों ने राजद और कांग्रेस की झूठ की राजनीति को सिरे से खारिज कर दिया है. वहीं मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार को ऐतिहासिक जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि पीएम ने साफ संदेश दिया है कि ‘आज से ही बिहार में निवेश शुरू कर दीजिए’, और इसी से भविष्य का रोडमैप नजर आता है.

भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने इस जीत को जंगलराज पर विकसित बिहार की जीत बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने इस चुनाव को NDA के पक्ष में मोड़ दिया.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रचंड बहुमत जनता के विकास पर भरोसे की मिसाल है. उनका कहना है कि बिहार अब विकसित भारत का विकास इंजन बनेगा और बीजेपी हर राज्य में इस विजन के साथ आगे बढ़ेगी.

भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने भी कहा कि बिहार की जीत विश्वास और विकास की जीत है. जनता ने NDA सरकार के काम का सम्मान किया है और इस जनादेश से स्पष्ट है कि लोग विकास में अपनी हिस्सेदारी चाहते हैं.

November 14, 202520:43 IST

पप्पू यादव का सवाल, ‘क्या 20 हजार करोड़ में वोट खरीदे जा सकते हैं? NDA की जीत पर कड़ा हमला’

पटना में NDA की भारी जीत पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वे बिहार की जनता के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन कई गंभीर सवालों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. पप्पू यादव ने पूछा कि क्या 20 हजार करोड़ रुपये में बिहार का वोट खरीदा जा सकता है और क्या यह जनादेश सच में जनता की मर्जी को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि बिहार में असली मुद्दे रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के थे, लेकिन क्या अब ये मुद्दे बचे भी हैं या सब कुछ चुनावी शोर में दब गया. पप्पू यादव ने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार की विचारधारा का भाजपा से कोई मेल नहीं है और दोनों की साझेदारी बिहार के भविष्य पर सवाल उठाती है.

November 14, 202520:18 IST

PM मोदी का बंगाल को सीधा संदेश, ‘बिहार ने रास्ता खोल दिया, अब बंगाल से भी जंगलराज खत्म होगा’

दिल्ली में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक जीत ने सिर्फ राज्य की राजनीति नहीं बदली, बल्कि पूरे पूर्वी भारत में नया माहौल बना दिया है. मोदी ने कहा कि गंगा बिहार से होकर बंगाल जाती है और अब बिहार के इस अभूतपूर्व जनादेश ने बंगाल में बीजेपी की जीत का मार्ग भी साफ कर दिया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भाजपा उनके साथ मिलकर वहां भी जंगलराज को उखाड़ फेंकेगी. मोदी के इस बयान को आगामी बंगाल चुनाव के लिए बड़ा राजनीतिक संकेत माना जा रहा है, जिसमें बिहार की जीत को ‘मोमेंटम’ के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.

#BiharElections | Delhi: PM Narendra Modi says, “Ganga flows through Bihar and reaches Bengal. Bihar has also paved the way for the BJP’s victory in Bengal. I also congratulate the brothers and sisters of Bengal. Now, together with you, the BJP will uproot jungle raj from West… pic.twitter.com/Tm0c8A4Ngo

— ANI (@ANI) November 14, 2025

November 14, 202520:10 IST

'मुस्‍ल‍िम लीग माओवादी बन गई कांग्रेस', RJD को सांप सूंघा, बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद विपक्ष पर तीखे वार किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में गहरी नाराजगी है और उनकी नकारात्मक राजनीति को देखकर लगता है कि कांग्रेस का एक और विभाजन हो सकता है. राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का नेतृत्व दिशा खो चुका है. मोदी ने कहा कि बिहार में आज RJD को सांप सूंघा हुआ है. नतीजों ने ऐसा झटका दिया है कि उनके नेता आपस में सड़क पर झगड़ा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार ने NDA पर जो भरोसा जताया है, उससे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में बिहार में बड़े स्तर पर विकास होगा. उद्योग लगेंगे, निवेश आएगा, पर्यटन को नई पहचान मिलेगी. उन्होंने देश और दुनिया के निवेशकों से साफ कहा – ‘बिहार आपका स्वागत करने को तैयार है.’ मोदी ने कहा कि यह बिहार में निवेश का सबसे अच्छा समय है और राज्य विकास की नई उड़ान भरने जा रहा है.

November 14, 202519:49 IST

PM मोदी बोले ‘छठ की ऊर्जा, जनता का आशीर्वाद और कांग्रेस का सूखा… जीत की लहर पूरे देश में’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA की बिहार में भारी जीत पर कहा कि इस बार छठ महापर्व के दौरान रेलवे स्टेशनों पर जब छठी मैया के गीत बज रहे थे, तभी लोगों के जोश से समझ आ गया था कि इस चुनाव में बिहार का आशीर्वाद मिलना तय है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जनता ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत दिलाई, महाराष्ट्र ने समर्थन दिया और 25 साल बाद दिल्ली की राजधानी ने भी भाजपा को जीत सौंपी. मोदी ने कहा कि अब बिहार ने इतनी बड़ी संख्या में NDA पर भरोसा जताकर विकास की दिशा को और मजबूत किया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प तेजी से पूरा किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी पूरे देश में शासन करती थी, लेकिन पिछले तीन लोकसभा चुनावों में वह तीन अंकों तक नहीं पहुंच सकी. 2024 के बाद छह राज्यों के विधानसभा चुनाव मिलाकर भी कांग्रेस तीन अंकों तक नहीं पहुंच पाई. उन्होंने कहा कि जनता विकास की राजनीति चुन रही है और विपक्ष को इसका जवाब अपने अंदर तलाशना होगा.

November 14, 202519:48 IST

PM Modi speech LIVE: ‘मतदाता सूची शुद्धिकरण को बिहार ने जन आंदोलन बनाया, झूठ हारा, जनविश्वास जीता’

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के नतीजों पर कहा कि इस बार एक बड़ी सच्चाई और मजबूत होकर सामने आई है – देश का मतदाता, खासकर युवा मतदाता, मतदाता सूची के शुद्धिकरण को बेहद गंभीरता से लेता है. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं ने इसे अभूतपूर्व समर्थन दिया और साफ कर दिया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पारदर्शी वोटर लिस्ट जरूरी है.

मोदी ने कहा कि अब हर राजनीतिक दल की जिम्मेदारी है कि पोलिंग बूथ स्तर पर संगठन को सक्रिय करें और मतदाता सूची शुद्धिकरण को मिशन मोड में पूरा करें. उन्होंने कहा कि बिहार को लोकतंत्र की जननी कहा जाता है और इसी धरती ने आज लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटा दी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने जोरदार तरीके से साबित कर दिया है – झूठ हारता है, जनविश्वास जीतता है. जनता ने साफ कहा है कि जमानत पर चलने वाले और भ्रम फैलाने वाली ताकतों को वह कभी समर्थन नहीं देगी.

November 14, 202519:34 IST

PM Modi Live Speech: PM मोदी का वार, ‘पुराना MY तुष्टिकरण खत्म, बिहार ने नया MY मॉडल चुना: महिला और युवा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में NDA की जीत पर कहा कि कुछ दलों ने सालों तक ‘MY’ यानी मुस्लिम-यादव तुष्टिकरण का फॉर्मूला चलाया, लेकिन इस चुनाव ने उसका पूरी तरह अंत कर दिया. मोदी ने कहा कि बिहार ने एक नया, सकारात्मक ‘MY’ फॉर्मूला दुनिया को दिया है – महिला और युवा. उन्होंने कहा कि बिहार देश के उन राज्यों में है जहां युवाओं की आबादी सबसे ज्यादा है और इन युवाओं ने जाति-धर्म की राजनीति को पीछे छोड़ दिया. महिलाओं और युवाओं की आकांक्षाओं, सपनों और भरोसे ने जंगलराज वाले पुराने MY मॉडल को तोड़कर विकास की राजनीति को चुना है.

November 14, 202519:32 IST

PM Modi Speech LIVE: ‘बिहार ने इतिहास बदला, जंगलराज से निकलकर शांतिपूर्ण लोकतंत्र का नया अध्याय लिखा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA की जीत और शांतिपूर्ण मतदान पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अदभुत और शानदार काम किया है. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और ओडिशा के उपचुनाव में भी BJP की जीत तय है, जो भारतीय लोकतंत्र और चुनाव आयोग की जीत है. मोदी ने कहा कि बिहार का यह चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि यही वह राज्य था जहां कभी माओवादी और नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक मतदान खत्म हो जाता था. लेकिन इस बार बिना हिंसा के उत्सव जैसा मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि जंगलराज के समय मतपेटियां सरेआम लूटी जाती थीं, सैकड़ों जगहों पर रिपोलिंग होती थी. साल 2000 में करीब डेढ़ हजार बूथों पर रिपोलिंग हुई थी. मोदी ने कहा कि अब बिहार बदल चुका है. लोग अपनी पसंद से, निर्भीक होकर वोट डालते हैं और यह बदलाव बिहार के बेहतर भविष्य की गारंटी है.

November 14, 202519:31 IST

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार के चुनाव में जब मैं जंगलराज की बात करता था, कट्टा सरकार की बात करता था तो RJD के लोग विरोध नहीं करते थे लेकिन कांग्रेस को बहुत चुभता था लेकिन आज मैं फिर कहता हूं कि 'अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार'.

November 14, 202519:27 IST

PM मोदी का बिहार को संदेश, ‘जनता ने विकसित और समृद्ध बिहार के लिए वोट डाला, दोनों आग्रह मानकर इतिहास रच दिया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के नतीजों के बाद कहा कि राज्य की जनता ने इस बार सिर्फ वोट नहीं डाले, बल्कि एक विकसित और समृद्ध बिहार के लिए अपना जनादेश दिया है. उन्होंने याद दिलाया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों से रिकॉर्ड वोटिंग की अपील की थी और बिहार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए आशा से ज्यादा मतदान किया.

मोदी ने कहा कि उन्होंने बिहार के वोटरों से NDA को प्रचंड जीत दिलाने का आग्रह किया था और जनता ने इस आग्रह को भी पूरी तरह स्वीकार किया. उनके मुताबिक यह जीत सिर्फ चुनावी नतीजा नहीं, बल्कि बिहार के उज्ज्वल भविष्य पर जनता की मुहर है. उन्होंने कहा कि जनता के इस विश्वास का जवाब विकास को और तेज करके दिया जाएगा.

VIDEO | Bihar election results 2025: PM Modi (@narendramodi), addressing party workers at the BJP headquarters in Delhi after the NDA’s landslide victory in the Assembly election, said, “When I used to talk about ‘Jungle Raj’ and ‘Katta Sarkar’, RJD leaders would remain silent,… pic.twitter.com/wivfv1VEzU

— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2025

November 14, 202519:20 IST

बिहार इलेक्शन रिजल्ट 2025 LIVE: बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी- गर्दा उड़ा दिया!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA की प्रचंड जीत पर देशभर के नागरिकों और बीजेपी परिवार को अभिवादन दिया. उन्होंने कहा कि बिहार ने इस बार ऐसा गर्दा उड़ाया है कि पूरे देश में चर्चा हो रही है. पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आज बिहार के हर घर में मखाना की खीर बनना तय है, क्योंकि यह जीत सिर्फ राजनीतिक नहीं, जनता के विश्वास की सबसे बड़ी मिसाल है. मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रचंड जीत और अटूट भरोसे के साथ साफ संदेश दिया है कि विकास, सुशासन और स्थिर नेतृत्व ही राज्य का भविष्य है. उनके मुताबिक यह नतीजे साबित करते हैं कि जनता ने दिल खोलकर NDA पर भरोसा जताया है.

November 14, 202519:14 IST

Bihar Chunav Result LIVE: 'बिहार में जंगलराज की नो एंट्री'

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास की राजनीति, प्रो-एक्टिव गवर्नमेाट और डबल इंजन की सरकार को बिहार की जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर आशीर्वाद दिया है. विकास के रोडमैप ने बिहार की धरती पर जंगलराज को नो एंट्री का स्पष्ट संदेश दे दिया है: जेपी नड्डा, बीजेपी चीफ

November 14, 202519:09 IST

PM Modi At BJP HQ LIVE: नड्डा बोले- ‘बिहार में आई सुनामी ने साबित किया, प्रधानमंत्री मोदी पर जनता का अटूट भरोसा है’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ विजय नहीं, बल्कि एक राजनीतिक सुनामी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभी कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत और अभिनंदन करते हुए वे बिहार की जनता को दिल से धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने प्रचंड जनादेश देकर विकास की राजनीति पर मुहर लगाई है. नड्डा ने कहा कि बिहार ने साफ संदेश दिया है कि जनता को मोदी पर अटूट विश्वास है. यह चुनाव सीधे विकास बनाम जंगलराज की लड़ाई था और लोगों ने एकजुट होकर विकास को ही जनादेश दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना की और कहा कि बिहार का यह फैसला देश के भविष्य का रुख तय करेगा.

#WATCH | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया। pic.twitter.com/r1dhOWfr3y

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025

November 14, 202519:04 IST

Bihar Election Result LIVE: बीजेपी HQ में पीएम मोदी का अभिनंदन, क्या बोले नड्डा?

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिवादन किया. बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हार पहनाकर मोदी का अभिनंदन किया. नड्डा ने कहा क‍ि यह विकास बनाम जंगल राज का चुनाव था… और लोगों ने विकास को जनादेश दिया.

Read Full Article at Source