Last Updated:May 25, 2025, 11:51 IST
Jamui News: शक...एक ऐसी बीमारी है जो कई बार किसी व्यक्ति या परिवार का सबकुछ खत्म कर देता है. कुछ मामलों में शक करने की आदत सामान्य हो सकती है, लेकिन जब यह लगातार और गंभीर हो तो यह एक मानसिक बीमारी हो सकती है. य...और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर. (AI)
हाइलाइट्स
सनकी पति ने हसुआ से हमला कर 65 वर्षीय पत्नी की कर दी हत्या.अवैध संबंध का आरोप लगा बुजुर्ग महिला की हत्या से सब लोग हैरान.पत्नी की हत्या कर भागने वाले पति को जमुई पुलिस ने किया गिरफ्तार.जमुई. सिकंदरा थाना के बसैया गांव में अवैध संबंध के शक में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अनी 65 वर्षीय पत्नी की हसुआ से हत्या कर दी. हत्या के बाद वह फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से इलाके के लोग हैरान हैं कि आखिर कोई व्यक्ति अपने जीवन के अंति क्षणों में ऐसा कैसे सोच सकता है और कैसे यह काम कर सकता है. लोग यही चर्चा कर रहे हैं कि आखिर कोई इतना बेरहम और सनकी कैसे हो सकता है कि इस उम्र में अपनी पत्नी की हत्या कर दे.
दअरसल, बसैया गांव में शनिवार की रात सनकी पति ने 65 वर्षीय पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. पारिवारिक झगड़े में सनकी पति ने 65 वर्षीय रामदुलारी देवी की हत्या अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए सब्जी काटने वाले हसुआ से हमला कर जान से मार डाला. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद पति ब्रह्मदेव चौधरी मौके से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय राजकुमारी देवी चार बेटे और चार बेटियों की मां है. राजकुमारी देवी की नाती और पोते भी हैं. इस हत्या की घटना के बाद इलाके के लोग हैरान हैं.
65 साल की बुजुर्ग पर पति को हुआ शक!
बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. विवाद के दौरान ही पति ब्रह्मदेव चौधरी ने अपनी पत्नी राजदुलारी पर चरित्रहीन होने का और दूसरे के साथ संबंध रखने का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगा. इस झगड़े के दौरान ही बगल में रखे सब्जी काटने वाले हसुआ से ब्रह्मदेव चौधरी ने राजदुलारी पर हमला कर दिया. हमले के बाद राजदुलारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हत्या करने के बाद ब्रह्मदेव चौधरी मौके से फरार हो गया. इसके बाद जब बुजुर्ग महिला के बाकी परिवार वालों को जानकारी लगी तो सभी लोग वहां पहुंचे.
पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या की, शोक में डूबे राजदुलारी देवी के परिजन.
हत्या की यह घटना हैरान करने वाली
पोस्टमार्टम के लिए शव के साथ जमुई आई राजकुमारी देवी की बेटी उर्मिला देवी ने बताया कि उसके पिता मां को गलत चरित्र का बताते थे, उन्हें शक था कि मां का किसी और के साथ संबंध है. वह अक्सर धमकी देते थे.शनिवार की रात सब्जी काटने वाली हसुआ से हत्या कर दी. इधर, हत्या की घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने हत्या कर फरार होने वाले ब्रह्मदेव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में सिकंदरा थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने जानकारी दिया है कि हत्या के इस घटना में पति ब्रह्मदेव चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
शक एक मानसिक बीमारी!
शक की बीमारी को स्किजोफ्रेनिया, डिलूशनल डिसऑर्डर या पैरानॉइड पर्सनैलिटी डिसऑर्डर जैसे मानसिक रोगों के लक्षणों की श्रेणी में रखा जाता है. शक करना, विशेषकर लगातार और बिना किसी ठोस आधार के, कई मानसिक रोगों के लक्षण हो सकते हैं.
स्किजोफ्रेनिया-इसमें व्यक्ति को ऐसा लगता है कि कोई उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है या उसके बारे में गलत बातें कर रहा है.
डिलूशनल डिसऑर्डर-इसमें व्यक्ति का विश्वास होता है कि कुछ ऐसा सच है जो वास्तव में नहीं है, और वह इस पर शक करता है.
पैरानॉइड पर्सनैलिटी डिसऑर्डर- इसमें व्यक्ति को दूसरों पर शक करने और गलत धारणाएं रखने की प्रवृत्ति होती है.
कुछ मामलों में, शक करने की आदत सामान्य रूप से भी देखी जा सकती है, लेकिन जब यह लगातार और गंभीर हो, तो यह एक मानसिक बीमारी हो सकती है.अगर आपको या किसी को शक की आदत है, तो तुरंत डॉक्टर या मनोचिकित्सक से सलाह लेना महत्वपूर्ण है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें