ओसामा बिन लादेन को कौन नहीं जानता. उसके कई बेटे थे, कुछ तो आतंकी वारदातों में मारे गए. लेकिन कुछ आज भी विदेश में रह रहे हैं. इन्हीं में से एक है उमर बिल लादेन. 43 साल का उमर अपनी बीवी के साथ फ्रांस में रहता था. बाप के बर्थडे पर बीवी के साथ जश्न मना रहा था, तभी उसने ऐसी हरकत कर दी कि फ्रांस की सरकार ने उसे देश निकाला दे दिया.
फ्रांस के आंतरिक मंत्री ने ब्रूनो रिटेलेउ ने कहा कि अब वह हमारे मुल्क में नहीं रह पाएगा. पिछले साल उसने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी पोस्ट की थी, जिसमें आतंकवाद का महिमामंडन किया था. हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते. मामला पिछले साल का है, जब पिता के जन्मदिन पर उसने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट की. इसके बाद फ्रांस की पुलिस ने उसे देश छोड़ने का आदेश दे दिया था. उसका हाउस परमिट दो साल के रद्द कर दिया था. अब सरकार ने पूरी तरह उसके फ्रांस आने पर रोक लगा दी है.
बिन लादेन 2016 से फ्रांस में रह रहा है. उसने ब्रिटेन की नागरिक जैना मोहम्मद अल-सबा से शादी की है. चूंकि जेना का जन्म फ्रांस के जेन फेलिक्स-ब्राउन शहर में हुआ था. इसी को बेस बनाकर वह अपनी बीवी के साथ फ्रांस में रह रहा था. लेकिन अब फ्रांस के आंतरिक मंत्री ने कहा, उमर अब कभी भी फ्रांस नहीं लौट पाएगा. फिलहाल वह कतर चला गया है, जहां अभी उसकी बीवी रहती है.
उमर बिन लादेन ओसामा का चौथा सबसे बड़ा बेटा है. लेकिन वह आतंक की राह पर नहीं चला. 2000 में उसे अफगानिस्तान में जिहादी ट्रेनिंग सेंटर में भर्ती किया गया था, लेकिन उसने साफ मना कर दिया. उमर ने तब ओसामा बिन लादेन से कहा था कि वह किसी की हत्या नहीं करना चाहता. 2009 में उसके बारे में एक किताब आई थी, जिसमें उसने बताया है कि किन हालातों में वह पैदा हुआ. आज भी दुनिया भर की खुफिया एजेंसियां उसके पीछे पड़ी रहती हैं. क्योंकि कुछ लोगों को लगता है कि वह अभी भी आतंकी है.
2011 में पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद उमर बिन लादेन ने कहा था कि अमेरिका को उनका शव देना चाहिए था, ताकि धार्मिक तरीके से उन्हें दफनाया जा सके. अमेरिकी सेना ने ओसामा बिन लादेन को समुद्र के नीचे दफना दिया था.
उमर बिन लादेन एक पेंटर है और पेंटिंग बेचकर ही अपनी जीविका चलाता है. उसकी पेंटिंग बेचने वाले पास्कल मार्टिन ने बताया कि उमर ने कट्टरपंथी विचारधारा पूरी तरह त्याग दी है. वह बेहद शानदार दोस्त है. मैं आपको बता सकता हूं कि वह जो कुछ भी कहता है, वह बिल्कुल सच है.
Tags: Al Qaeda terrorist organization, France News, Osama bin laden
FIRST PUBLISHED :
October 9, 2024, 15:58 IST