Last Updated:September 29, 2025, 10:49 IST
Aisa Cup Best Moments: भारत ने आखिरकार अपने कट्टर दुश्मन को पाकिस्तान को एक बार फिर से उसकी हरकतों का स्वाद चखा दिया. लगातार चौथी बार एशिया कप अपने नाम किया है. भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को उनकी ओछी हरकतों का स्वाद चखाया है. हालांकि, जीत के बावजूद भारतीय टीम को एशिया कप की ट्रॉफी नहीं मिली और ना ही मेडल मिला. दरअसल, एशिया क्रिकेट संघ (एसीसी) और पाकिस्तान के मंत्री ने भरे दर्शकों के भीड़ के बीच नीच हरकत करते हुए खिलाड़ियों को दिए जाने वाले ट्रॉफी और मेडल लेकर होटल चले गए. आइये इन तस्वीरों के जरिए देखते हैं, उन खास पलों को जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को सभी तरीके से धोया. उनकी ओछी हरकतों को जवाब दिया. भारतीय टीम के सुपरस्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह ने तो पाकिस्तानी प्लेयर हारिस रऊफ को उनकी हरकतों का जवाब उनका विकेट लेने के बाद दिया. उन्होंने प्लेन गिराने वाला इशारा करते हुए हरिस रउफ को बाहर का रास्ता दिखाया. इसकी शुरुआत हारिस रउफ ने एशिया कप में भारत के साथ शुरुआती मैच के दौरान किया था, अब फाइनल में बुमराह ने उन्हीं के स्टाइल में जवाब दिया.

जीत के जश्न के बाद मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा. पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाप भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस मैच में इनके पारी को ऑपरेशन तिलक का नाम दिया गया है. फाइनल मैच में वह चैंपियन की तरह खेलते हुए 53 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी खेली. भारत के विजयी चौके के बाद जो जश्न मनाया, हर भारतीयों का दिल गदगद करने वाला था.

पाकिस्तानी टीम वरुण चक्रवर्ती को नहीं भूल सकती है. फाइनल में पाकिस्तान को दर्द देने की शुरूआत वरुण ने ही की. उन्होंने पाकिस्तान के दो महत्वपूर्ण विकेट झटक कर करारा झटका दिया. उन्होंने पाकिस्तान के दोनों ओपनरों (फखर ज़मान (46 रन) और साहिबजदा फरहान (57 रन)) को चलता किया था.

भारतीय टीम की जीत के बाद पुरस्कार समारोह का इंतजार करते फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. पुरस्कार समारोह काफी देर से शुरू होने के बाद भी भारतीय फैन्स मैदान में टिके रहे. उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों और एसीसी के चैयरमैन को भी काफी ट्रोल किया.

भारतीय टीम अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी से ट्रॉफी लेने को तैयार थी जो नकवी के साथ मंच पर थे लेकिन नकवी ने ऐसा होने नहीं दिया. नकवी पुरस्कार वितरण समारोह शुरू होने से पहले एक तरफ खड़े थे और भारतीय खिलाड़ी 15 गज के भीतर थे. नकवी ने अपनी जगह पर ही डटे रहे.

भारतीय टीम प्रबंधन ने पहले ही एसीसी से पूछा था कि विजेता की ट्रॉफी कौन देगा? एशियाई क्रिकेट परिषद ने आपसी सलाह मशविरा शुरू कर दिया था क्योंकि उसे पता था कि भारतीय टीम नकवी से ट्रॉफी नहीं लेना चाहेगी. नकवी के मंच पर आने के बाद भारतीय प्रशंसकों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने शुरू कर दिये.

मैच समाप्त होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह काफी देर से शुरू हुआ लेकिन सिर्फ व्यक्तिगत पुरस्कार दिये गए. भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, लेकिन नकवी भी मंच पर डटे रहे. जब भारतीय टीम को विजयी टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई. ऐसा शायद क्रिकेट के मैदान पर पहली बार हुआ होगा.

मैच के बाद दर्शकों ने पाकिस्तनी खिलाड़ियों के खूब मजे लिए. पुरस्कार समारोह में देरी के बावजूद भारत के कई प्रशंसक मैदान में रुके रहे. वहीं, पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा जब मंच पर जाने लगे तो उनकी काफी हूटिंग हुई.

एशिया कप के तीनों मैचों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने वाली भारतीय टीम ने टॉस से पहले फोटो शूट में भी हिस्सा नहीं लिया. भारतीय टीम ने एसीसी को संदेश दे दिया था कि वह नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी.

चैम्पियन भारतीय टीम को एशिया कप ट्रॉफी प्रदान नहीं की गई चूंकि उसने पाकिस्तान के मंत्री और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों इसे लेने से इनकार किया था. भारती की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर पांच विकेट से मिली रोमांचक जीत के बाद पाकिस्तानी फैंस माथा पकड़कर बैठ गए.

भारतीय टीम की जीत के बाद पुरस्कार समारोह का इंतजार करते फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. पुरस्कार समारोह काफी देर से शुरू होने के बाद भी भारतीय फैन्स मैदान में टिके रहे. उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों और एसीसी के चैयरमैन को भी काफी ट्रोल किया.

3 weeks ago
