बेटी को डराने के लिए कुएं में लटकाया, तभी हाथ से छूट गई रस्सी, थम गई उसकी सांस

4 hours ago

Last Updated:October 23, 2025, 09:18 IST

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पिता की लापरवाही के चलते बेटी की मौत हो गई. पिता ने शराब के नशे में बेटी को डराने के लिए कुएं में लटका दिया, तभी दर्दनाक हादसा हो गया और बेटी की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया.

बेटी को डराने के लिए कुएं में लटकाया, तभी हाथ से छूट गई रस्सी, थम गई उसकी सांससीतपुर में पिता की लापरवाही के चलते बेटी की मौत.

सीतापुरः यूपी के सीतापुर में एक शराबी पिता ने अपनी पुत्री को डराने के लिए कुएं में लटका दिया. इस दौरान हाथ छूट जाने से बच्ची कुएं में जा गिरी, जिससे पानी में डूबकर बच्ची की मौत हो गई. बच्ची को बचाने के लिए पिता भी कुएं में कूद गया. शोर सुनकर गांव वाले कुएं के पास पहुंचे. गांव वालों ने कुएं में कूदकर बच्ची और उसके पिता को बाहर निकाला. इस बीच बच्ची की पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो चुकी थी. मामले को लेकर पुलिस ने पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

यह पूरा मामला मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र का है. बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के फुलरुवा निवासी श्रवण कुमार की पत्नी की करीब छः साल पहले मौत हो चुकी है. पत्नी की मौत के ग़म में श्रवण कुमार शराब पीने लगा और हमेशा शराब पीकर घर आता था. बीती रात जब श्रवण कुमार घर फिर से शराब पीकर पहुंचा और घर में फिर से शराब पीने लगा तो उसकी 12 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी ने शराब पीने से मना किया. लेकिन श्रवण कुमार नहीं माना और शराब पीने लगा. इसी बात को लेकर पिता और पुत्री में कहा सुनी हो गई.

इस बात से नाराज श्रवण कुमार अपनी पुत्री को डराने के लिए पहले घर के पास स्थित कुएं के पास ले गया और फिर रस्सी से बांधकर उसे कुएं में लटका दिया. इस बीच लक्ष्मी मदद के लिए चिल्लाती रही. लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया. बताते हैं कि शराब पीने के बाद अक्सर पिता पुत्री में इसी तरह विवाद होता रहता था. लेकिन इस बार तो श्रवण कुमार ने मानवता की सारी हद पार कर दी. बताते हैं कि शराब के नशे में श्रवण कुमार के हाथ से रस्सी छूट गई और लक्ष्मी कुएं में जा गिरी. बेटी को कुएं में गिरा देख श्रवण कुमार के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह आनन फानन में बेटी को बचाने के लिए कुएं में कूद गया. इसी बीच जब कुएं में आवाज हुई तो गांव वाले भाग कर मौके पर पहुंचे. बेटी लक्ष्मी की मौत और पिता श्रवण कुमार के जेल जाने के बाद अब घर में महज छह साल का बेटा सत्यराम ही बचा है.

Prashant Rai

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a...और पढ़ें

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Sitapur,Uttar Pradesh

First Published :

October 23, 2025, 09:18 IST

homeuttar-pradesh

बेटी को डराने के लिए कुएं में लटकाया, तभी हाथ से छूट गई रस्सी, थम गई उसकी सांस

Read Full Article at Source