बैंक-बाजार क्‍या आज बंद रहेंगे? मॉक ड्रिल से जुड़े हर सवाल के जवाब जान‍िए

18 hours ago

Last Updated:May 07, 2025, 05:08 IST

7 मई को शाम 4 से 9 बजे तक मॉक ड्रिल होगी. बाजार, बैंक, स्कूल खुले रहेंगे. कुछ जगहों पर ब्लैकआउट होगा. सायरन बजेगा, सिविल वॉलंटियर्स मदद करेंगे.

बैंक-बाजार क्‍या आज बंद रहेंगे? मॉक ड्रिल से जुड़े हर सवाल के जवाब जान‍िए

जम्‍मू के एक स्‍कूल में मॉक ड्रिल के दौरान बचाव करतीं छात्राएं. (AP)

हाइलाइट्स

मॉक ड्रिल 7 मई को शाम 4 से 9 बजे तक होगी. कोई द‍िक्‍कत नहीं आएगी.बाजार, बैंक, स्कूल खुले रहेंगे, रोजाना की तरह ही सारा कामकाज होगा.कुछ चुन‍िंदा जगहों पर ब्‍लैकआउट होगा, लेकिन ब‍िजली पूरी तरह नहीं जाएगी.

बाजार क्‍या आज बंद रहेंगे? बैंकों में कामकाज होगा या नहीं? बिजली तो नहीं जाएगी? बच्‍चे को स्‍कूल भेजें या नहीं? 7 मई यानी आज की मॉक ड्रिल को लेकर अगर आपके मन में भी ये सवाल आ रहे हैं तो रुक‍िए, हम आपके ल‍िए हर सवाल का जवाब लेकर आए हैं. हम आपको बताएंगे क‍ि मॉक ड्रिल कब होगी? क‍ितने बजे से क‍ितने बजे तक होगी? कहां होगी? कौन-कौन शामिल होगा? और जब सायरन बजे तो आपको क्‍या करना है?

मॉक ड्रिल की वजह से क्‍या आज बाजार बंद रहेंगे?
बिल्‍कुल नहीं. सरकार ने ऐसा कोई भी आदेश नहीं द‍िया है. देशभर में बाजार खुले रहेंगे. द‍िल्‍ली में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री यानी CTI ने राजधानी की सभी 700 मार्केट एसोसिएशन और 56 इंडस्ट्रियल एरिया की एसोसिएशन को पत्र लिखकर सभी दुकानदारों को दुकानें खोलने और प्रशासन के साथ सहयोग करने को कहा है. कहा गया है क‍ि मॉक ड्रिल के समय अपनी दुकानों-फैक्‍टर‍ियों में रहें. अपने स्‍टाफ को भी बताएं. दुकान में फर्स्‍ट एड क‍िट, फायर एक्सटिग्विशर जरूर रखें.

बैंक खुलेंगे, कामकाज होगा या नहीं?
बैंकों को बंद करने का कोई भी आदेश सरकार ने नहीं द‍िया है. सभी बैंक खुले रहेंगे. कर्मचारी रोजाना की तरह आएंगे, रोजाना की तरह ही काम होगा. हां मॉक ड्रिल के वक्‍त उन्‍हें भी अलर्ट रहने को और प्रशासन के साथ सहयोग करने के ल‍िए कहा गया है.

क्या स्कूल, कॉलेज खुले रहेंगे?
अगर आप इस बात को लेकर दुविधा में हैं क‍ि स्‍कूल-कॉलेज खुलेंगे या नहीं तो आपकी दुव‍िधा खत्‍म समझ‍िए. सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय और अन्य संस्थान रोजाना की तरह ही चालू रहेंगे. सरकार ने मॉक ड्रिल को ऐसा डिजाइन क‍िया है क‍ि क‍िसी को द‍िक्‍कत न होने पाए. कामकाज पर कोई असर न हो.

ब्‍लैकआउट का मतलब क्‍या बिजली कटेगी?
कुछ चुनिंदा जगहों पर बहुत कम समय के ल‍िए ब्लैकआउट होगा. इसका ये मत‍लब बिल्‍कुल भी नहीं है क‍ि आपके घर बिजली नहीं आएगी. ऐसा सिर्फ इसल‍िए क‍िया जा रहा है क‍ि ताक‍ि अगर कोई अटैक हो तो रोशनी की वजह से जगह की पहचान न होने पाए. हवाई हमलों के दौरान हताहतों और क्षति को कम करने के लिए ब्लैकआउट लागू किए जाते हैं.

मॉक ड्रिल क‍ितने बजे होगा?
सरकार ने मॉक ड्रिल के ल‍िए शाम 4 बजे से 9 बजे तक का वक्‍त तय क‍िया है. इसका ये मतलब ब‍िल्‍कुल भी नहीं है क‍ि आपको पूरे 5 घंटे मॉक ड्रिल का सामना करना होगा. कुछ देर के ल‍िए ही मॉक ड्रिल होगा. बाद में सबकुछ जांचने के बाद, लोगों को जानकारी देने के बाद सब नॉर्मल हो जाएगा. यह मॉक ड्रिल सिर्फ लोगों को अलर्ट करने के ल‍िए है.

मॉक ड्रिल के दौरान क्या होगा?
हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन आपको सुनाई दे सकता है. इंडियन एयरफोर्स हॉटलाइन पर, रेड‍ियो पर मैसेज दे सकती है. कंट्रोल सेंटर से आपको सीधा कनेक्‍ट क‍िया जा सकता है. अटैक हो तो आपको अपना बचाव कैसे करना है और दूसरों की मदद कैसे करनी है इसके बारे में सिव‍िल वालंट‍ियर्स आपको बताएंगे. कुछ देर के ल‍िए ब्‍लैकआउट होगा, यानी बिजली जा सकती है. बंकरों की सफाई की जाएगी. बाहर घूम रहे लोगों को घर के अंदर जाने को कहा जा सकता है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homeknowledge

बैंक-बाजार क्‍या आज बंद रहेंगे? मॉक ड्रिल से जुड़े हर सवाल के जवाब जान‍िए

Read Full Article at Source