बोधगया में NRI कपल के साथ बड़ा कांड! पति के साथ जापान जाने वाली थी महिला,तभी...

1 week ago
घटना उस वक्त हुई जब जापानी महिला यूको मोमोस अपने पति अनूप कुमार के साथ बोधगया बकरोर से अपने निजी कार से गया एयरपोर्ट जा रहे थे.घटना उस वक्त हुई जब जापानी महिला यूको मोमोस अपने पति अनूप कुमार के साथ बोधगया बकरोर से अपने निजी कार से गया एयरपोर्ट जा रहे थे.

गया. बिहार के गया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, बोधगया में एनआरआई दंपति के साथ लूट की घटना हुई है. हालांकि ऑटो चालक की  सूझबूझ से एक अपराधी पकड़ा गया है. मिली जानकारी के अनुसार अपने विदेशी महिला अपने पति के साथ गया एयरपोर्ट से जापान जा रही थी. इसी दौरान बोधगया के वर्मा मोड़ के पास उनके साथ लूट की घटना हुई.

बोधगया में एक एनआरआई दंपति के साथ चार अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. हालांकि इस दौरान स्थानीय ग्रामीण की मदद से भाग रहे एक अपराधी को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दिया बल्कि अन्य तीन अपराधी भागने में सफल रहा. वहीं पकड़े गए अपराधी के पास से जापानी महिला का पर्स में रहे वीजा व अन्य कागजात बरामद कर लिया गया है. ऑटो चालक की सूझबूझ के कारण एक अपराधी को पकड़ा गया है.

नशीला पदार्थ फेंककर घटना को दिया गया अंजाम

घटना उस वक्त हुई जब जापानी महिला यूको मोमोस अपने पति अनूप कुमार के साथ बोधगया बकरोर से अपने निजी कार से गया एयरपोर्ट जा रहे थे. तभी कुछ अपराधी वर्मा मोड़ के पास पहुंचे और उसके गाड़ी में कुछ नशीला पदार्थ फेंक दिया जिसके कारण पति पत्नी और एक अन्य चालक बेहोश हो गया. कुछ देर के बाद जब होश में आया तो देखा कि पर्स और 2 लाख जापानी पैसा लेकर अपराधी भाग रहे हैं.सभी अपराधी रास्ते से गुजर रहे एक ऑटो को पकड़ कर भागने लगे इस दौरान ऑटो चालक को शक हुआ कि यह सभी अपराधी हैं और लूट कर भाग रहे हैं. तभी इसने चालाकी से काम लिया और ऑटो को अम्मा गांव गांव में घुसा दिया.

पहले भी विदेशी महिला के साथ लूट की घटना

ऑटो चालक के द्वारा शोर मचाना शुरू किया गया जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण पहुंचे और एक अपराधी की पकड़कर जमकर धुनाई कर दी, जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस पर मामले की छानबीन कर रही है और अपराधी को पकड़ने की कोशिश कर रही है. बता दें, विदेशी महिला के साथ यह पहली लूट की घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार विदेशियों के साथ लूट की घटना हो चुकी है. लेकिन, दिनदहाड़े इस तरह की घटना होना कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है.

देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं बोधगया

बता दें, बोधगया अंतरराष्ट्रीय स्थल है जहां देश-विदेश से पर्यटक बोधगया घूमने के लिए आते हैं. विदेशियों की सुरक्षा के लिए भी कई तरह की पुलिस बोधगया में तैनात किए गए हैं, बोधगया पर्यटन थाना भी है बावजूद थाना से कुछ ही दूर पर इस तरह की घटना होना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. वहीं पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में लगी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

.

Tags: Bihar News, Gaya news

FIRST PUBLISHED :

April 27, 2024, 17:14 IST

Read Full Article at Source