ब्रह्मांड का 95% हिस्सा गायब! वो 5 रहस्य, जिन्होंने उड़ाई वैज्ञानिकों की नींद

1 hour ago

नई दिल्ली (Interesting Science Facts). ब्रह्मांड अपनी विशालता और जटिलता के साथ हमेशा से ही मानवता के लिए जिज्ञासा का केंद्र रहा है. पिछले कुछ दशकों में एस्ट्रोनॉमी और फिजिक्स में हुई शानदार प्रगति ने हमें ब्रह्मांड की उत्पत्ति, संरचना और विकास के बारे में बहुत कुछ सिखाया है. लेकिन कुछ मूलभूत प्रश्न आज भी अनसुलझे हैं. ये ऐसे रहस्य हैं, जो फिजिक्स के नियमों को चुनौती देते हैं और वैज्ञानिकों को रात-दिन इन्हें सुलझाने के लिए प्रेरित करते हैं.

ये पहेलियां दर्शाती हैं कि ब्रह्मांड के बारे में हम जितना जानते हैं, उससे कहीं अधिक जानना बाकी है. ये अनसुलझे रहस्य केवल वैज्ञानिक कौतूहल का विषय नहीं हैं. वे हमारी वास्तविकता की प्रकृति को समझने की कुंजी हैं. डार्क मैटर से लेकर ब्लैक होल तक, ये अज्ञात क्षेत्र हमें फिजिक्स के सिद्धांतों का विस्तार करने के लिए मजबूर करते हैं. इन रहस्यों को सुलझाने से शायद ब्रह्मांड की अंतिम नियति, समय और अंतरिक्ष की असली प्रकृति का पता चल सकेगा.

ब्रह्मांड के वो 5 रहस्य, जो वैज्ञानिकों को भी नींद नहीं लेने देते

आपमें से ज्यादातर लोगों ने इन रहस्यों के बारे में पढ़ा-सुना होगा. साइंस में इतनी तरक्की के बावजूद ये पहेलियां सवाल की तरह हमारे आस-पास हैं. जानिए ब्रह्मांड के 5 अनसुलझे रहस्य कौन से हैं-

1. डार्क मैटर क्या है?

डार्क मैटर ब्रह्मांड का सबसे बड़ा रहस्य है.

रहस्य: गणनाओं से पता चलता है कि ब्रह्मांड में दिखाई देने वाले तारों, ग्रहों और गैस (सामान्य पदार्थ) की तुलना में कहीं अधिक द्रव्यमान (Mass) मौजूद है. खगोलविदों के अनुसार, ब्रह्मांड के कुल द्रव्यमान का लगभग 85% हिस्सा डार्क मैटर है.

पहेली: यह पदार्थ न तो प्रकाश का सोर्स है और न ही उसे एब्जॉर्ब करता है. इसलिए इसे सीधे देखा नहीं जा सकता. वैज्ञानिक जानते हैं कि यह मौजूद है क्योंकि इसका ग्रैविटेशनल इफेक्ट आकाशगंगाओं की गति पर दिखाई देता है, लेकिन यह किस चीज से बना है, यह आज भी अज्ञात है.

Dark Matter: डार्क मैटर ब्रह्मांड का अनसुलझा रहस्य है

2. डार्क एनर्जी क्या है?

डार्क एनर्जी डार्क मैटर से भी ज्यादा रहस्यमय है.

रहस्य: 1990 के दशक के अंत में वैज्ञानिकों ने खोजा कि ब्रह्मांड बहुत तेजी से फैल रहा है. इस Acceleration को संचालित करने वाली अज्ञात शक्ति को डार्क एनर्जी कहा गया.

पहेली: पूरे ब्रह्मांड की ऊर्जा और पदार्थ का लगभग दो-तिहाई हिस्सा (68%) डार्क एनर्जी है. यह ऊर्जा पूरे अंतरिक्ष में फैली हुई है. यह निगेटिव प्रेशर के कारण धक्का देने का काम करती है (जैसे गुब्बारे को फुलाने वाली हवा), लेकिन यह ठीक कैसे काम करती है, यह विज्ञान के नियमों से बाहर है.

3. ब्लैक होल के अंदर क्या होता है?

ब्लैक होल ब्रह्मांड की सबसे चरम वस्तुएं हैं.

रहस्य: जब कोई विशाल तारा मरता है तो वह ब्लैक होल में बदल जाता है. इसका गुरुत्वाकर्षण (Gravity) इतना शक्तिशाली होता है कि प्रकाश भी इससे बाहर नहीं निकल सकता.

पहेली: ब्लैक होल के बीचों-बीच एक बहुत छोटा बिंदु होता है, जिसे सिंगुलैरिटी कहते हैं. इस बिंदु पर ब्लैक होल का सारा पदार्थ इतना ज्यादा दब जाता है कि उसका घनत्व (Density) अनंत हो जाता है. इस जगह पर हमारे विज्ञान (भौतिकी) के सामान्य नियम काम करना बंद कर देते हैं. इसके अंदर क्या होता है, यह जानने के लिए हमें क्वांटम मेकैनिक्स और आइंस्टीन के ग्रैविटी के नियमों को एक साथ जोड़ना होगा.

Black Hole: दुनिया ब्लैक होल का रहस्य जानना चाहती है

4. ब्रह्मांड की उत्पत्ति (बिग बैंग से पहले)

बिग बैंग ब्रह्मांड की शुरुआत थी, लेकिन उससे पहले क्या था?

रहस्य: बिग बैंग थ्योरी बताती है कि ब्रह्मांड लगभग 13.8 अरब साल पहले एक गर्म, घने बिंदु से शुरू हुआ था.

पहेली: फिजिक्स के नियम इस क्षण पर आकर टूट जाते हैं. समय और अंतरिक्ष की शुरुआत बिग बैंग के साथ हुई. इसलिए वैज्ञानिक यह नहीं बता सकते कि ‘उससे पहले’ क्या था या बिग बैंग को किस चीज ने शुरू किया. यह प्रश्न दार्शनिक और वैज्ञानिक, दोनों ही स्तरों पर वैज्ञानिकों को चुनौती देता है.

5. क्या हम अकेले हैं? (एलियन लाइफ)

रहस्य: ब्रह्मांड में अनगिनत तारे और ग्रह हैं. अनुमान है कि केवल हमारी आकाशगंगा (Milky Way) में ही अरबों ग्रह हैं.

पहेली: इतने सारे संभावित आवासों के बावजूद, हमें अभी तक Extraterrestrial Life या स्टैंडर्ड सभ्यताओं का कोई निर्णायक सबूत नहीं मिला है. यह ‘फर्मी विरोधाभास (Fermi Paradox)’ कहलाता है- अगर एलियंस हैं तो वे कहां हैं? इस रहस्य ने वैज्ञानिकों को सालों से उलझा रखा है.

Read Full Article at Source