भारत-चीन बॉर्डर पर भूस्‍खलन, सेना के आने-जाने वाली सड़क बंद, BRO का कारनामा

6 hours ago

Last Updated:August 04, 2025, 12:53 IST

border road organisation News- अरुणाचल प्रदेश के शी-योमी जिले में 4 अगस्त 2025 को भारी भूस्खलन ने तातो-मेनचुका मार्ग बाधित कर दिया. BRO ने 24 घंटे में सड़क बहाल की. यह क्षेत्र भारत-चीन सीमा के निकट है.

भारत-चीन बॉर्डर पर भूस्‍खलन, सेना के आने-जाने वाली सड़क बंद, BRO का कारनामाबीआरओ ने तुरंत एक्‍शन लेते हुए रास्‍ते को बहाल किया.

नई दिल्‍ली. अरुणाचल प्रदेश के शी-योमी जिले में तातो-मेनचुका मार्ग पर शेने नाला के पास भारी भूस्खलन होने से सड़क को पूरी तरह बंद हो गयी.बड़ी बड़ी चट्टानें और मलबा सड़क पर आ गिरा, जिससे यातायात ठप हो गया. सीमा सड़क संगठन (BRO) की परियोजना ब्रह्मांक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर बचाव कार्य शुरू किया और सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया.

यह क्षेत्र सामयिकरूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह भारत-चीन सीमा के निकट स्थित है. मेनचुका, जो मैकमोहन रेखा के पास का सबसे बड़ा गांव है. रक्षा और नागरिकों के दृष्टिकोण से अहम है. भूस्खलन के कारण स्थानीय निवासियों और सेना की आवाजाही प्रभावित हुई थी, लेकिन BRO ने कार्रवाई शुरू की. परियोजना ब्रह्मांक के मुख्य अभियंता और उनकी टीम ने खराब मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद मलबा हटाने और सड़क को सुरक्षित करने में सफलता हासिल की.

यह पहली बार नहीं है जब BRO ने अरुणाचल में ऐसी चुनौतियों का सामना किया हो. वर्ष 2021 में यारलुंग-लमांग मार्ग पर भूस्खलन के बाद भी BRO ने रात-दिन काम करके कनेक्टिविटी बहाल की थी.  BRO की परियोजना ब्रह्मांक ने हाल के वर्षों में अरुणाचल में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 2024 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मांक, वर्तक और उदयक परियोजनाओं के तहत 18 प्रोजेक्‍ट का उद्घाटन किया, जिसमें सड़कें, पुल और एक हेलीपैड शामिल थे. ये प्रोजेक्‍ट न केवल रक्षा बलों की आना जाना आसान करती हैं, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देती हैं.

BRO ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि वह सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए मुस्‍तैद हैै. संगठन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सतर्क रहें. इस घटना ने एक बार फिर BRO की कार्यकुशलता और समर्पण बता दी है, जो देश की सीमाओं को सुरक्षित और सुलभ बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है.

Location :

Arunachal Pradesh

First Published :

August 04, 2025, 12:49 IST

homeandhra-pradesh

भारत-चीन बॉर्डर पर भूस्‍खलन, सेना के आने-जाने वाली सड़क बंद, BRO का कारनामा

Read Full Article at Source