भारत ने PAK पर किया जवाबी हमला, लाहौर-सियालकोट मुनीर की आर्मी को घेरा

4 hours ago

India Pakistan Tension: जम्‍मू में आज पाकिस्‍तान की तरफ से भारत पर हमला बोला गया है. एयरपोर्ट के पास कई धमाकों की आवाज सुनी गई. शहर में ब्‍लैकआउट कर‍ दिया गया है। पाकिस्‍तान के ड्रोन भारत में देखे गए हैं. भारतीय सेना पाकिस्‍तान की इस हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. माता वैष्‍णों देवी में भी ब्‍लैकआउट कर दिया गया है. सेना ने एयर डिफेंस सिस्‍टम को एक्टिव कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनएसए चीफ अजीत डोभाल की तकरीबन एक घंटे तक बातचीत हुई. हालांकि, बैठक पर सार्वजनिक टिप्पणी नहीं आई है. वहीं, दोनों की बैठ के दौरान वहां मौजूद रहे केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन एनएसए के जाने के बाद भी वहीं पर रुके रहे.

सुबह-सुबह लाहौर एयरपोर्ट के पास ताबड़तोड़ एक के बाद एक तीन धमाके हए. धमाकों गूंज से लोगों की थमी सांसे थम गईं. पूरे शहर में सायरन बजने लगे. लोग डर के मारे घर से बाहर भाग आए. दरअसल, लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में कई धमाके सुने गए. लोगों ने बताया कि उन्हें धुएं का गुबार दिखाई दिया.

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तानी हुक्मरानों के पांव के नीचे से जमीन छीन ली है. पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर बने आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए हैं. इनमें से 4 पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में थे, जबकि 5 पीओके में. भारत ने अपने 25 मिनट के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज़बुल मुजाहिद्दीन के लॉन्च पैड को मिट्टी में मिला दिया.

India Pakistan Tension LIVE News: PAK हमले के बाद सेना ने तोड़ा मुनीर का गुरुर, मार गिराया JF-17 फाइटर जेट

India Pakistan Tension LIVE News:  भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के गुरु को मिट्टी में मिला दिया है. आज रात ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्‍तान की तरफ से भारत पर हमला किया गया. इस हमले के जवाब में भारत की तरफ से पाकिस्‍तान के सबसे अधुनिक विमानों में से एक JF-17 को मार गिराया है. यह फाइटर जैट पाकिस्‍तान को चीन से मिला था.

India Pakistan Tension LIVE News: अमृतसर और फिरोजपुर में भी धमाके की खबर, लोगों में घबराहट, सेना ने मार गिराए ड्रोन

India Pakistan Tension LIVE News:  पंजाब के अमृतसर और पठानकोट के बाद अब फिरोजपुर बॉर्डर के पास भी पाकिस्‍तान की तरफ से बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए गए हैं. इन हमलों की तस्‍वीरें डराने वाली हैं। हालां‍कि सेना की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. लोगों को घर के अंदर ही लाइट बंद करके रहने की सलाह दी जा रही है. इस वक्‍त राजस्‍थान से लेकर पंजाब और जम्‍मू-कश्‍मीर में पाकिस्‍तान बॉर्डर पर तनाव का माहौल है.

India Pakistan Tension LIVE News: जम्‍मू-यूनिवर्सिटी के पास तीन मिसाइल गिराए गए, सेना को मिली बड़ी कामयाबी

India Pakistan Tension LIVE News:  भारतीय सेना लगातार पाकिस्‍तान के इस हमले को नाकाम करने में लगी हुई है. जम्‍मू-यूनिवर्सिटी के पास तीन मिलाइलों को हवा में ही मार गिराया गया है. सेना की तरफ से लोगों को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. एयर डिफेंस सिस्‍टम की मदद से यह हमला नाकाम किया गया है.

India Pakistan Tension LIVE News: PAK के अटैक के बाद पुंछ-राजौरी रेड जोन घोषित, बॉर्डर से सटे इलाकों में ब्‍लैकआउट

India Pakistan Tension LIVE News:  पाकिस्‍तान की तरफ से आज बॉर्डर के इलाकों में लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं. जिसके बाद जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ और राजौरी को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. एयर डिफेंस सिस्‍टम की मदद से भारत ने पाकिस्‍तान के इन हमलों को नाकाम बना दिया है. सेना का कहना है कि हमें इस तरह के हमले का पहले से आभास था.

जैसलमेर में भी पाकिस्‍तान का हमला, हवा में ही मार गिराए गए पाकिस्‍तान के मिसाइल

राजस्‍थान के जैसलमेर में भी पाकिस्‍तान की तरफ से हमला किया गया है। लगातार धमाकों की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि सेना पहले से ही पाकिस्‍तान के इस हमले के लिए तैयार थी। यही वजह है कि इन मिसाइलों को हवा में ही ध्‍वस्‍त किया जा रहा है। एस-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम के आगे पाकिस्‍तान की आर्मी फेल नजर आ रही है.

हमें खतरे का पहले से आभास था, सारे हमले नाकाम कर दिए गए हैं: केंद्र सरकार

पाकिस्‍तान की तरफ से जम्‍मू, सांभा, पुंछ, पठानकोट से लेकर अन्‍य जगहों पर किए जा रहे हमलों के बाद अब भारत की तरफ से इसपर रिएक्‍शन भी सामने आया है. भारत सरकार का कहना है कि हमें इन हमलों का पहले से आभास था. सारे हमलों को नाकाम कर दिए गए हैं. भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बाद पाकिस्‍तान की सेना पूरी तरह से बौखलाई हुई है.

India Pakistan Tension LIVE News: सांभा में पाकिस्‍तान ने फिर किया सीजफायर का उल्‍लंघन, सेना दे रही जवाब

India Pakistan Tension LIVE News:  जम्‍मू-कश्‍मीर के सांभा में आज फिर पाकिस्‍तान की तरफ से किया गया सीजफायर का उल्‍लंघन. एक बार फिर पाकिस्‍तान की तरफ से बॉर्डर पर भारी गोलाबारी की जा रही है. इसी बीच भारत की तरफ से भी पाकिस्‍तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है.

India Pakistan Tension LIVE News: जम्‍मू-पठानकोट एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित, सेना ने दी जानकारी

India Pakistan Tension LIVE News:  पाकिस्‍तान की तरफ से जम्‍मू और पठानकोट के एयरबेस पर आज रात को हमला किया गया है. भारत ने बिना देरी किए मुंहतोड़ जवाब आसिम मुनीर की आर्मी को दिया. सेना की तरफ से बताया गया कि जम्‍मू और पठानकोट दोनों ही एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

India Pakistan Tension LIVE News: श्रीनगर से जम्‍मू तक, उधमपुर से पठानकोट तक हर जगह ब्‍लैकआउट, पाकिसतान की 8 मिसाइले भारत ने की धराशाही

India Pakistan Tension LIVE News:  इस वक्‍त भारतीय आर्मी ने जम्‍मू से लेकर उधमपुर और पठानकोट से लेकर श्रीनगर तक सब जगह ब्‍लैकआउट कर दिया गया है. पाकिस्‍तान की तरफ से लगातार ड्रोन और मिसाइल की मदद से अटैक किया जा रहा है. भारतीय सेना का दावा है कि एयर डिफेंस सिस्‍टम की मदद से 8 मिसाइलों को हवा में ही नाकाम कर दिया गया है.

India Pakistan Tension LIVE News: भारत का एयर डिफेंस सिस्‍टम हुआ एक्टिव, पाकिस्‍तान की चार मिसाइलें की गई धराशाही

India Pakistan Tension LIVE News: पाकिस्‍तान के इस अटैक के बाद तुरंत ही भारतीय सेना एक्टिव मोड में आ गई है. एयर डिफेंस सिस्‍टम की मदद से पाकिस्‍तान के इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. चार पाकिस्‍तानी मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया है. पुंछ से लेकर जम्‍मू तक और कुपवाड़ा से लेकर उधमपुर तक यह अटैक किए गए हैं.

India Pakistan Tension LIVE News: पठानकोट एयरबेज पर भारी गोलीबारी की खबर, पाकिस्‍तान ने किया हमला

India Pakistan Tension LIVE News: केवल जम्‍मू ही नहीं पंजाब के पठानकोट पर भी पाकिस्‍तान की तरफ से आज हमला बोला गया है. पठानकोट में भारतीय वायुसेना का ऐयरबेज है. खबर सामने आ रही है कि एयरबेज पर पाकिस्‍तानी आर्मी की तरफ से भारी गोलीबारी की जा रही है. लगातार धमाकों की अवाजें सुनाई दे रही है.

India Pakistan Tension LIVE News: जम्‍मू हवाई अड्डे पर पाकिस्‍तान ने किया हमला, सेना दे रही मुहतोड़ जवाब

India Pakistan Tension LIVE News: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्‍तान ने आज जम्‍मू में हमला बोल दिया है. जम्‍मू एयरपोर्ट पर एक के बाद एक कई धमाकों की आवाज सुनी गई है. पूरे जम्‍मू में इस वक्‍त सायरन बज रहे हैं. सेना ने एयर डिफेंस सिस्‍टम को एक्टिव कर दिया है। पाकिस्‍तान को जवाब दिया जा रहा है.

India Pakistan Tension LIVE News: जम्‍मू में सेना ने गिराए पाक्रिस्‍तान के ड्रोन, भारतीय सैन्‍य ठिकानों को निशाना बनाना था मकसद

India Pakistan Tension LIVE News: जम्‍मू में आज पाकिस्‍तान के ड्रोन हवा में दिखाई दिए. जिसके बाद अचानक सायरन बजने लगे. यह ड्रोन सेना के पास के इलाकों में देखे गए. माना जा रहा है कि सेना को निशाना बनाने के मकसद से यह ड्रोन भारत में आए थे. सेना ने पड़ोसियों के ड्रोन को मार गिराया.

India Pakistan Tension LIVE News: भारत से मात खाने के बाद शहबाज ने अमेरिका के विदेश सचिव को मिलाया फोन, क्‍या हुई बात?

India Pakistan Tension LIVE News: भारत से सीमा पर बुरी तरह से पिटने के बाद पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज अमेरिका के विदेश मंत्री रुबियो को फोन मिलाया. उन्‍होंने अमेरिका से भार‍त के हमले की शिकायत की। डोनाल्‍ड ट्रंप पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि दोनों पक्ष शांति बनाए रखें और सरहद पर टेंशन को कम करें.

India Pakistan Tension LIVE News: जम्‍मू-कश्‍मीर के चार जिलों में बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज, सरकार का आदेश

India Pakistan Tension LIVE News: भारत और पाकिस्‍तान के बीच मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार ने 9 मई को बंद रखने का निर्णय लिया है. पाकिस्‍तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्‍लंघन किया जा रहा है. जिसे देखते हुए एहतियातन कदम उठाए गए हैं.

India Pakistan Tension LIVE News: एलओसी पर फायरिंग में 16 लोगों ने गंवाई जान, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

India Pakistan Tension LIVE News: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्‍तान की तरफ से एलओसी पर लगातार फायरिंग की जा रही है. इस फा‍यरिंग में जम्‍मू-कश्‍मीर के बेकसूर लोगों को निशाना बनाया गया. विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि इन हमलों में अबतक 16 लोगों की मौत हो गई है. कहा गया कि पाकिस्‍तान की तरफ से सीजफायर का उल्‍लंघन किया जा रहा है.

India Pakistan Tension LIVE News: हमने यूएन को हमले की जानकारी दी... विदेश सचिव विक्रम मिसरी

India Pakistan Tension LIVE News: विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि कल पाकिस्‍तान ने भारत के सैन्‍य ठिकानों पर हमला किया. इसके बाद हमने यूनाइटेड नेशन को भी इसकी जानकाीर दी. भारत की तरफ से टीआरएफ आतंकी संगठन का नाम लिया गया तो पाकिस्‍तान ने इसका विरोध किया. पाकिस्‍तान की पहचान आतंक के गढ़ के तौर पर है. हमने केवल आतंकी ठिकानों पर हमला बोला.

India Pakistan Tension LIVE News: हमने पाकिस्‍तान के सैन्‍य ठिकानों पर हमले नहीं किए.. कर्नल सोफिया कुरैशी

India Pakistan Tension LIVE News: भारतीय सेना की कर्नल सौफिया कुरैशी ने बताया कि भारत ने पाकिस्‍तान के किसी भी मिलिट्री बेस पर हमला नहीं किया है. भारत ने केवल पाकिस्‍तान के रेडार सिस्‍टम को उड़ाया। पाकिस्‍तान की तरफ से भारत के मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया। हमने हमलों को नाकाम कर दिया.

India Pakistan Tension LIVE News: लाहौर में एयर डिफेंस सिस्‍टम को हमने ध्‍वस्‍त किया... भारतीय सेना ने दी अहम जानकारी

India Pakistan Tension LIVE News: सेना और विदेश मंत्रालय की ज्‍वाइंट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान बताया गया कि बीती रात भारतीय सेना ने लाहौर में स्थित पाकिस्‍तान के एयर डिफेंस सिस्‍टम को ध्‍वस्‍त कर दिया. सेना ने बताया कि एस-400 सिस्‍टम की मदद से सेना ने पाकिस्‍तान के हमले को नाकाम बनाया. हमने पाकिस्‍तान को पहले ही यह चेतावनी दी थी कि वो किसी प्रकार की हरकत ना करे. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि हमने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है.

India Pakistan Tension LIVE News: पाकिस्‍तान ने सैन्‍य ठिकानों पर हमले की कोशिश की... इंडियन आर्मी की तरफ से दी गई जानकारी

India Pakistan Tension LIVE News: आज विदेश मंत्रलाय और सेना की ज्‍वाइंट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान यह बताया गया कि बीती रात पाकिस्‍तान की आर्मी ने भारत के सैन्‍य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया. हालांकि वो ऐसा करने में कामयाब  नहीं हो सके. भारत ने पाकिस्‍तानी हमले को नाकाम कर दिया.

Read Full Article at Source