एयरपोर्ट्स पर बढ़ी टेंशन, यात्रियों को 3 घंटे पहले पहुंचना होगा हवाई अड्डों पर

6 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 00:47 IST

भारत-पाक तनाव के कारण भारत ने 24 हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद किए, जिनमें चंडीगढ़, श्रीनगर, जैसलमेर, शिमला शामिल हैं. एयर इंडिया ने समय से पहले पहुंचने की सलाह दी.

एयरपोर्ट्स पर बढ़ी टेंशन, यात्रियों को 3 घंटे पहले पहुंचना होगा हवाई अड्डों पर

24 एयरपोर्ट पर यात्री हवाई जहाजों का परिचालन बंद

हाइलाइट्स

भारत ने 24 हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद किए.यात्रियों को 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह.एयर इंडिया ने सुरक्षा उपायों को बढ़ाया.

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से 24 हवाई अड्डों को गुरुवार शाम तक नागरिक उड्डयन के लिए बंद कर दिया है. यह कदम तब उठाया गया जब पाकिस्तान द्वारा भारतीय शहरों जम्मू, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद तनाव और बढ़ गया.

इन बंद हवाई अड्डों में चंडीगढ़, श्रीनगर, जैसलमेर, शिमला और अन्य प्रमुख शहरों के एयरपोर्ट शामिल हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी कि सुरक्षा कारणों से इन हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. नीचे उन हवाई अड्डों की सूची दी गई है, जो बंद किए गए हैं:

चंडीगढ़ श्रीनगर अमृतसर लुधियाना भुंतर किशनगढ़ पटियाला शिमला कांगड़ा-गग्गल बठिंडा जैसलमेर जोधपुर बीकानेर हलवारा पठानकोट जम्मू लेह मुंद्रा जामनगर हिरासा (राजकोट) पोरबंदर केशोद कांडला भुज

इस बीच, एयर इंडिया ने भी यात्रियों को सुरक्षा कारणों से जरूरी सलाह दी है. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को एयरपोर्ट पर निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है. एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है.

एयर इंडिया ने कहा, “चेक-इन प्रस्थान से 75 मिनट पहले बंद हो जाता है.” इस स्थिति में यात्रियों को अपनी यात्रा में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है. यह कदम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

इससे पहले दिन में घरेलू विमान सेवा कंपनियों ने गुरुवार को करीब 430 उड़ानें रद्द कीं, जो देश में कुल निर्धारित उड़ानों का करीब तीन प्रतिशत है, क्योंकि 27 एयरपोर्ट 10 मई तक बंद रहेंगे. प्रभावित एयरपोर्ट में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, भुंतर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केशोद, भुज, ग्वालियर और हिंडन शामिल हैं.

authorimg

Jai Thakur

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे...और पढ़ें

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

एयरपोर्ट्स पर बढ़ी टेंशन, यात्रियों को 3 घंटे पहले पहुंचना होगा हवाई अड्डों पर

Read Full Article at Source