Last Updated:May 09, 2025, 00:11 IST
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर से राजस्थान तक सैकड़ों मिसाइलों से हमला किया, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने ध्वस्त कर दिया. कर्नल दानवीर ने बताया कि ये मिसाइलें थीं, ड्रोन नहीं.

पाकिस्तान ने ड्रोन या मिसाइल से किया अटैक.
हाइलाइट्स
पाकिस्तान ने सैकड़ों मिसाइलों से हमला कियाभारत का एयर डिफेंस सिस्टम ने मिसाइलें ध्वस्त कींड्रोन नहीं, मिसाइलें थीं, कर्नल दानवीर ने बतायापाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर से लेकर राजस्थान तक ताबड़तोड़ हमले किए. सैकड़ों मिसाइलें और डोन से हमले किए, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. आपने भी ये वीडियोज देखे होंगे. लेकिन जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं, उसमें दिख रहा ड्रोन है या मिसाइलें, इसके बारे में डिफेंस एक्सपर्ट ने विस्तार से बताया है.
न्यूज18इंडिया से बातचीत में कर्नल दानवीर ने बताया कि ड्रोन रात में नजर नहीं आते. इसकी वजह ये है कि उनके आगे पीछे कोई फ्लैश लाइट या रोशनी नहीं होती. ड्रोन कोई रॉकेट पॉवर से नहीं चलता. लेकिन इस तस्वीर में जो लाइटें दिख रही हैं, वो मिसाइल की बैक बर्नर यानी मिसाइल के पीछे से आने वाली रोशनी है. क्योंकि जब मिसाइल चलती है तो पीछे से आग लगती है. ड्रोन में ऐसा कुछ भी नहीं होता. साफ है कि पाकिस्तान ने ईरान की स्टाइल में एक साथ सैकड़ों मिसाइलों से अटैक किया है.
आते ही ध्वस्त
इसके बाद आप देखेंगे कि जैसे ही यह मिसाइल हमारी रेंज में आती है, भारत का एयर डिफेंस सिस्टम उसे ध्वस्त कर देता है. इसलिए आसमान में जो आग निकल रही है, वह मिसाइल को बर्बाद करने का सबूत है. इसमें साफ दिख रहा है कि एंटी एयरक्रॉफ्ट गन या एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे मार गिराया है. जिसके बाद धमाका हुआ और आग लग गई.
एकदम सटीक अटैक
कर्नल दानवीर ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से मिसाइलें आती हैं और फिर जो धमाका होता है वह भारत की ओर से अटैक है. हमारा अटैक एकदम सटीक है. आते ही एकदम से हमारा एयर डिफेंस सिस्टम अटैक करता है और हवा में ही उसे मार गिराता है. इतनी ऊंचाई पर मार गिराता है कि उसका सिर्फ मलबा ही गिरने वाला है.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
Location :
Jammu and Kashmir