भारत बंद आज, कहां-कैसा दिखेगा असर, SC के किस फैसले पर बवाल, जानें हर अपडेट

3 weeks ago

Bharat Bandh 21 August 2024 Live Updates: आज देशभर में भारत बंद है. एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज यानी 21 अगस्त को देशभर के 21 संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. एससी यानी अनुसूचित जाति और एसटी यानी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद का आह्वान किया है. इस भारत बंद को राजद, बसपा, जेएमएम और भीम आर्मी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने आज के भारत बंद का समर्थन किया है. ‘नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स’ (एनएसीडीएओआर) ने मांगों की एक सूची जारी की है, जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल हैं. भारत बंद को देखते हुए पुलिस सतर्क है. वहीं, कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में आज भाजपा का प्रदर्शन है. माना जा रहा है कि कोलकाता रेप कांड के खिलाफ एक प्रदर्शन में सौरव गांगुली भी अपनी पत्नी के साथ शामिल हो सकते हैं. उधर, महाराष्ट्र के बदलापुर में चार साल की दो बच्चियों संग यौन उत्पीड़न के मामले में भी मंगलवार को भयंकर बवाल दिखा. आज भी इस पर प्रदर्शन की उम्मीद है. बदलापुर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. तो चलिए जानते हैं आज भारत बंद, कोलकाता कांड और बदलापुर बवाल से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source