भारत में US के नए राजदूत बने सर्जियो गोर, ट्रंप ने अपने 'खास' को क्यों चुना?

4 days ago

Last Updated:August 23, 2025, 06:53 IST

Sergio Gor as next US Ambassador to India: भारत में अमेरिका के नए राजदूत अब सर्जियो गोर होंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने 'खास' पर ही भरोसा जताया है.

भारत में US के नए राजदूत बने सर्जियो गोर, ट्रंप ने अपने 'खास' को क्यों चुना?भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे सर्जियो गोर

Sergio Gor as next US Ambassador to India: टैरिफ पर तकरार के बीच अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया है. भारत में अमेरिका के नए राजदूत की घोषणा हो गई है. सर्जियो गोर भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे. इसकी घोषणा खुद डोनाल्ड ट्रंप ने की. सर्जियो गोर को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बहुत खास और करीबी माना जाता है. भारत में अगले अमेरिकी राजदूत होने वाले सर्जियो गोर फिलहाल वाइट हाउस प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस के प्रमुख हैं. वह मौजूदा राजदूत एरिक गार्सेटी की जगह लेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक, सर्जियो गोर भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के साथ-साथ दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत होंगे. ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं सर्जियो गोर को भारत गणराज्य में हमारे अगले अमेरिकी राजदूत और दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में पदोन्नत कर रहा हूं.’  ट्रंप ने आगे कहा कि राष्ट्रपति पद के कार्मिक निदेशक के रूप में सर्जियो और उनकी टीम ने सरकार के हर विभाग में रिकॉर्ड समय में करीब 4000 अमेरिका फर्स्ट पैट्रियट्स को नियुक्त किया है.

ट्रंप को है पूरा भरोसा

डोनाल्ड ट्रंप ने सर्जियो गोर को अपना मित्र बताया और उन पर पूरा भरोसा जताया है. उन्होंने सर्जियो गोर की वाइट हाउस में उनके योगदान के लिए खूब सराहना भी की. सर्जियो गोर काफी समय से डोनाल्ड ट्रंप के साथ रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव में भी वह डोनाल्ड ट्रंप के साथ साए के साथ खड़े रहे. चुनाव अभियान में उन्होंने मजबूती से ट्रंप का साथ दिया और प्रचार किया. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की बेस्ट सेलर किताबें भी प्रकाशित कीं और ट्रंप के आंदोलन को समर्थन देने वाले सुपर पैक का संचालन भी किया.

ट्रंप के एजेंडे को करेंगे पूरा

डोनाल्ड ट्रंप ने खुद बताया है कि वह सर्जियो गोर को भारत में अमेरिकी राजदूत इसलिए बना रहे हैं, क्योंकि उन्हें उन पर और उनके काम पर पूरा भरोसा है. उन्हें यकीन है कि अमेरिका के एजेंडे को भारत और एशिया क्षेत्र में पूरा करने में वह मदद करेंगे. वह अमेरिका को फिर से महान बनाने में अपना योगदान देंगे. अभी भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तकरार है. ऐसे में ट्रंप अपने सबसे भरोसे मंद आदमी को ही भारत का राजदूत बनाना चाहते थे. ऐसे में सर्जियो गोर से बेहतर उनके पास क्या विकल्प होता. सर्जियो गोर राष्ट्रपति बनने से पहले से उनके खास रहे हैं.

एरिक गार्सेटी की जगह लेंगे

दरअसल, सर्जियो गोर एरिक गार्सेटी की जगह लेंगे. एरिक गार्सिटी ने 11 मई 2023 से 20 जनवरी 2025 तक सेवा दी. गार्सेटी से पहले केनेथ जस्टर ने 23 नवंबर 2017 से 20 जनवरी 2021 तक यह पद संभाला था. गार्सेटी के बाद भारत में अमेरिकी दूतावास का नेतृत्व अंतरिम चार्ज डी’अफेयर्स जोर्गन के. एंड्रयूज ने किया है, जिन्होंने 20 जनवरी 2025 को पदभार संभाला था.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

August 23, 2025, 05:22 IST

homenation

भारत में US के नए राजदूत बने सर्जियो गोर, ट्रंप ने अपने 'खास' को क्यों चुना?

Read Full Article at Source