'भारत राइस योजना' घोटाला: पंजाब-हरियाणा में ED की रेड,3 करोड़ का कैश-सोना जब्त

4 hours ago

Last Updated:May 25, 2025, 20:49 IST

Bharat Rice Yojana Scam: ईडी ने 'भारत राइस योजना' में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पंजाब और हरियाणा में छापेमारी की, जिसमें 2.02 करोड़ नकदी और 1.12 करोड़ का सोना बरामद हुआ है. जांच जारी है.

 पंजाब-हरियाणा में ED की रेड,3 करोड़ का कैश-सोना जब्त

ईडी ने पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर छापेमारी की.

हाइलाइट्स

ईडी ने पंजाब-हरियाणा में छापेमारी की.2.02 करोड़ नकदी और 1.12 करोड़ का सोना जब्त.मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच जारी.

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गरीबों के लिए शुरू की गई ‘भारत राइस योजना’ के तहत वितरण और विक्रय में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में पंजाब और हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है. ईडी ने रविवार को बताया कि उसके जालंधर जोनल ऑफिस ने 23 मई को यह कार्रवाई की. छापेमारी में कुल 2.02 करोड़ रुपए की नकदी और लगभग 1.12 करोड़ रुपए का सोना बरामद हुआ है. इसके अलावा कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कागजात और रिकॉर्ड भी बरामद और जब्त किए गए हैं.

केंद्र सरकार ने गरीबों को सस्ते दाम पर जरूरी खाद्य वस्तुएं मुहैया कराने के लिए भारत ब्रांड की शुरुआत की है. इसके तहत चावल, आटा और अन्य जरूरी खाद्य पदार्थ सस्ती दरों पर मुहैया कराए जा रहे हैं, जिसके लिए सरकार सब्सिडी देती है.

केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि उसने शिव शक्ति राइस मिल के मालिक गोपाल गोयल, जय जितेंद्र राइस मिल, हर्ष कुमार बंसल और अन्य के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी.

जांच में पाया गया कि इन व्यक्तियों/कंपनियों ने ‘भारत राइस योजना’ के तहत गरीबों को किफायती दरों पर चावल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित सरकारी एजेंसियों से सस्ता चावल खरीदा. इस चावल को आम लोगों को बेचने से पहले प्रोसेस करने, उसकी सफाई और पांच तथा 10 किलोग्राम के बैग में पैकिंग की जिम्मेदारी इन आरोपियों की थी.

जांच में पाया गया कि आरोपियों ने योजना के लिए सस्ती दर पर सरकार से प्राप्त चावल को दूसरी मिलों को ऊंची कीमतों पर बेच दिया या योजना से इतर अन्य व्यापारिक उद्देश्यों के लिए बेच दिया. ईडी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मामले की आगे की जांच जारी है.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'भारत राइस योजना' घोटाला: पंजाब-हरियाणा में ED की रेड,3 करोड़ का कैश-सोना जब्त

Read Full Article at Source