Last Updated:July 10, 2025, 11:31 IST
NEET UG MBBS Course: हर साल भारत में लाखों छात्र नीट की परीक्षा में शामिल होते हैं. लेकिन सरकारी MBBS सीटें सीमित हैं और प्राइवेट कॉलेजों की फीस अधिक होती है. इसके लिए छात्र सस्ती और अच्छी मेडिकल एजुकेशन के लिए...और पढ़ें

MBBS के लिए क्यों पसंद आ रहा है यह देश
NEET UG MBBS Course: भारत में हर साल लाखों छात्र NEET परीक्षा पास करते हैं, लेकिन सरकारी MBBS सीटें सीमित हैं. निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस भी 20–25 लाख प्रति वर्ष तक पहुंचती है. ऐसे में कई छात्र विदेशों में सस्ती और अच्छी मेडिकल एजुकेशन की तलाश करते हैं. इन विकल्पों में जॉर्जिया एक उभरता हुआ फेमस डेस्टिनी बन गया है.
क्यों यह देश बन रहा है MBBS के लिए आकर्षक विकल्प?
तेज़ी से बढ़ती भारतीय छात्रों की संख्या
वर्ष 2021 में जहां करीब 8,000 भारतीय छात्रों ने जॉर्जिया में दाखिला लिया था, वहीं वर्ष 2024 में यह संख्या बढ़कर लगभग 15,000 हो गई. वर्ष 2025 में यह 18,000 तक पहुंचने की उम्मीद है. कोविड-19 और रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते छात्रों ने यूक्रेन जैसे पारंपरिक देशों के बजाय जॉर्जिया जैसे शांतिपूर्ण और सस्ते विकल्पों को चुना है.
किफ़ायती मेडिकल एजुकेशन
ट्यूशन फीस: लगभग 3.3 लाख से 6.6 लाख रुपये
रहने का खर्च: 25,000 रुपये से 42,000 रुपये
कुल वार्षिक खर्च: 5.5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये
यह अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की तुलना में काफी सस्ता है जहां सालाना खर्च 30 लाख रुपये से 40 लाख तक होता है.
आसान प्रवेश प्रक्रिया और वीज़ा नियम
जॉर्जिया की वीज़ा प्रक्रिया छात्र-हितैषी मानी जाती है.
कोई प्रवेश परीक्षा नहीं
NEET पास होना ही काफी
D3 कैटेगरी वीज़ा: एक साल की वैधता, हर साल नवीनीकरण
तेज़ और सरल प्रक्रिया
कौन-से कोर्स कर सकते हैं?
प्रमुख कोर्स:
6-वर्षीय MD प्रोग्राम – भारत के MBBS के बराबर
माध्यम: पूरी तरह अंग्रेज़ी में पढ़ाई
शैक्षणिक विशेषताएं
अंतिम दो साल में क्लिनिकल ट्रेनिंग
सिमुलेशन आधारित पढ़ाई
पाठ्यक्रम FMGE, USMLE और NEXT से मेल खाता है
FMGE की तैयारी में मदद
जॉर्जिया में अब कई मेडिकल विश्वविद्यालय FMGE के अनुरूप शिक्षा दे रहे हैं.
भारतीय कोचिंग संस्थाओं से साझेदारी
FMGE फोकस्ड मॉड्यूल
USMLE और NEXT के मुताबिक़ कोर्स डिज़ाइन
इससे छात्रों को भारत लौटकर परीक्षा पास करने में मदद मिलती है.
जॉर्जिया में MBBS की पढ़ाई भारतीय छात्रों के लिए एक व्यावहारिक और स्मार्ट विकल्प बनती जा रही है. सरल प्रवेश प्रक्रिया, कम खर्च, और भारत जैसा माहौल इसे एक भरोसेमंद विकल्प बनाता है. अगर आपका सपना डॉक्टर बनने का है, तो जॉर्जिया आपकी मंज़िल हो सकती है.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...
और पढ़ें