मंत्रियों संग ISI हेडक्‍वार्टर पहुंचे शहबाज, आंखों में था भारत के हमले का डर

5 hours ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार लगातार ऐक्शन में है. एक तरफ पाकिस्तान की दुनिया भर में फजीहत हो रही है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अस्थाई सदस्य होने के बाद भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी. UNSC ने आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री टीवी पर भारत के पलटवार से खौफ में दिखाई दिए, उनकी आंखों में आंसू तक आ गए.

पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच भारत ने जबरदस्त तैयारी कर ली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कल देशभर में मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है. ये मॉक ड्रिल कल एक साथ भारत के 244 जिलों में की जाएगी. इस दौरान हवाई हमलों की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे. आम नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी कि ऐसे हालात में वो ख़ुद को कैसे बचाएं. ब्लैक आउट के वक्त क्या उपाय होंगे इसका ड्रिल किया जाएगा. अहम संस्थानों को कैसे सेफ किया जाएगा इसकी तैयारी परखी जाएगी. साथ ही ऐसे हालात से कैसे बाहर निकला जाएगा उसका भी अभ्यास किया जाएगा.

उधर भारत की वाटर स्ट्राइक के ज़रिये जो तीर छोड़ा था, वो बिल्कुल निशाने पर लगा है. पाकिस्तान अभी से तड़पता दिख रहा है. खुद पाकिस्तान ने मान लिया है कि उस पर बहुत बड़ा संकट आने वाला है. भारत की वॉटर स्ट्राइक से पाकिस्तान में खलबली मच गई है. भारत की ओर से चिनाब नदी का पानी रोके जाने पर पाकिस्तान के सिंधु नदी प्रणाली प्राधिकरण यानी IRSA ने चिंता जताई है. इस्लामाबाद में IRSA की बैठक हुई, जिसमें उसने ये बात कबूल की है कि उनके खरीफ फसलों के लिए पानी की कमी हो सकती है.

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : अपने मंत्रियों को लेकर ISI चीफ के दफ्तर पहुंचे शहबाज शरीफ, भारत के हमले का डर साफ दिखा

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख के साथ इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी आईएसआई के मुख्यालय पहुंचे. इस दौरे में उन्‍होंने मौजूदा सुरक्षा माहौल पर विस्तृत जानकारी दी गई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के संभावित जवाब से पाकिस्‍तान की सरकार डरी हुई है. इस दौरे में उनका यह डर साफ नजर आता है.

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : PM कश्मीर नहीं गए क्योंकि उन्हें पता था... खरगे के इस बयान पर बीजेपी ने जमकर घेरा, मैदान में उतरे रवि शंकर प्रसाद

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा, “खरगे क्या-क्या बोल रहे हैं? वे एक तरफ मीटिंग में कहते हैं कि हम देश के साथ खड़े हैं और दूसरी तरफ देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. इस समय प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ऐसा कहना कि वे कश्मीर नहीं गए क्योंकि उन्हें पता था कि हमला होने वाला है। इससे बड़ा कोई गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य नहीं हो सकता है… यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है…”

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : सरकार ने माना इंटेलिजेंस फेलियर लेकिन... पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार पर बरसे खरगे

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ” 22 तारीख को बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ। 26 बेगुनाह लोग मारे गए और सरकार ने माना इंटेलिजेंस फेलियर है और उसको वे सुधारेंगे. अगर उन्हें यह पता है, तो उन्होंने अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की?…मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले, पीएम मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा…”

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : एक तरफ मोदी जी करते हैं मिलकर रहेंगे... मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार कहती है कि देश के सभी राज्य और वहां के लोग मिलकर रहेंगे. लेकिन दूसरी तरफ यही लोग विपक्ष की एकता को तोड़ने के लिए हमारे CM को जेल भेज देते हैं. ‘वोट हमारा-राज्य तुम्हारा’… ये नहीं चलेगा. वोट हमारा है तो राज्य भी हमारा होगा. नरेंद्र मोदी जी, आप आदिवासियों और गरीबों को डराने की कोशिश मत कीजिए. ये डरने वाले नहीं हैं. हमारे देश के गरीब और मजदूर मेहनत करके खाते हैं और स्वाभिमान से जीते हैं. हमें तो आपकी चिंता है- आपको AC, लाइट और 10 लाख का सूट चाहिए होता है.

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : भारत को आंखे दिखाने चला था पाकिस्‍तान, उधर बलूचिस्‍तान ने बीएलए ने मार गिराए 6 सैनिक

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : भारत को पाकिस्‍तान बार-बार गिदड़भभकी दे रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने साफ कर दिया है कि बदला तो हर हाल में लिया जाएगा. इसी बीच पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान प्रांत में बीएलए ने पाकिस्‍तान की सेना पर बड़ा हमला किया. इस हमले में पाकिस्‍तानक की सेना के छह सैनिक मारे गए हैं। शहबाज शीरफ की आंखे फटी की फटी रह गई.

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पुंछ में पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है.’

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : 'जहां भी होंगे, ढूंढकर मारेंगे...' पहलगाम आतंकी हमले पर पूर्व पीएम की चेतावनी

भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए साफ कहा है कि ‘जहां भी आतंकी होंगे, उन्हें ढूंढ कर मारेंगे.’ उनका यह बयान देश के भीतर और बाहर बैठे आतंकियों को एक कड़ा संदेश है कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा.

देवेगौड़ा ने आतंकी हमले को ‘नृशंस अपराध’ करार देते हुए पाकिस्तान की भूमिका पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा को पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है, और भारत सरकार इस बार किसी भी स्तर की नरमी बरतने के मूड में नहीं है.

India Pakistan Tension Live Updates : यूपी के 19 जिलों में मॉक ड्रिल... डीजीपी ने बताई तैयारी

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, ‘7 मई को सिविल डिफेंस के मॉक ड्रिल के संबंध में भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं. (यूपी में) 19 जिलों की पहचान की गई है, जिसमें एक जिला ए श्रेणी में है, 2 जिले सी श्रेणी में हैं और बाकी बी श्रेणी में हैं. यहां की संवेदनशीलता को मद्देनजर रखते हुए शासन द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिलों में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर यह मॉक ड्रिल की जाए ताकि आकस्मिकता की स्थिति में हम इन चीजों से निपट सकें…’

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : कुछ बड़ा होने वाला है... पीएम मोदी से मिलने फिर पहुंचे अजित डोभाल, PMO के बाद अब पीएम आवास पर बैठक

भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ बड़े किसी कदम की तैयारी कर रहा है और इसकी बानगी आज प्रधानमंत्री के दफ्तर से लेकर आवास तक साफ देखी जा रही है. इस दौरान सबकी नजरें अजित डोभाल पर टिकी हुई हैं. मंगलवार सुबह उन्होंने पहले प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इसके बाद वह वहां से निकल गए. हालांकि अब वह दोबारा से पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं. दोनों के बीच अब पीएम आवास में यह मुलाकात हो रही है.

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : देशभर के 244 जिलों में कल मॉक ड्रिल, MHA में परखी गई तैयारियां

भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स :  पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से साथ तनाव चरम पर हैं. दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े हैं. इस बीच भारत में कल यानी मंगलवार शाम बड़ा मॉक ड्रिल किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली की सभी 244 जिलों की सिविल डिफेंस की तैयारियों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही दिशानिर्देश दिया गया कि अपने जिलों की सिविल डिफेंस को सक्रिय करते हुए आम जनता को जागरूक किया जाए.

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : 'खतरा अभी टला नहीं... बात न सुनी गई तो जंग होगी...' पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की गीदड़भभकी

भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर गीदड़भभकी दी है. उन्होंने कहा है कि ‘खतरा टला नहीं है, और मैं साफ तौर पर कह रहा हूं कि हालात अभी भी उतने ही गंभीर हैं.’

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ‘अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो वार ही होगी. और यह जंग 4 दिन की नहीं, 14 दिन या उससे ज्यादा भी चल सकती है, क्योंकि हमारे पास जंगी सामान बनाने की इंटरनेशनल कैपेसिटी है.’

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : PMO में बड़ी हलचल, पीएम मोदी से मिले NSA अजीत डोभाल, फिर पहुंचे अमित शाह के दूत

भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान जंग के मुहाने पर नजर आ रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में मंगलवार को खूब गहमागहमी दिखी. मंगलवार सुबह एनएसए अजित डोभाल पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. उनके पीएमओ से निकलने के बाद फिर अमित शाह के दूत के तौर पर गृह सचिव अरविंद मोहन पीएमओ में जाते दिखे.

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : 'भारत हमें तबाह कर रहा और यहां...' फजलुर रहमान का पाकिस्तानी संसद में फूटा गुस्सा

पाकिस्तान ने कट्टरपंथी इस्लामी सांसद फजलुर रहमान ने पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली की बैठक से वॉक आउट कर दिया. उन्होंने कहा, भारत हमें तबाह कर रहा, लेकिन यहां कोई सीरियस नहीं दिख रहा. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान जंग के मुहाने पर खड़ा है और कोई भी जिम्मेदार शख्स इस वक्त संसद में नहीं है. किसी में कोई संजिदगी नहीं, ना सरकार कोई नोटिस ले रही है. मैं जाना चाहता हूं, क्योंकि कोई सीरियस नहीं.’

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : 'प्लीज हमारी मदद करो...' पाक पीएम के छूटे पसीने, भारत के एकशन से डर के यूके से लगाई गुहार

भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान के पसीने छूटे हुए हैं. भारत की कड़ी कार्रवाई और कूटनीतिक सख्ती के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ का डर अब खुलकर सामने आ गया है. उन्होंने अब यूके से हस्तक्षेप की गुहार लगाई, बल्कि अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग कर अपनी असहायता भी जाहिर कर दी.

शहबाज़ शरीफ ने कहा कि ‘पाकिस्तान कभी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा जो क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बने’, और इसी बहाने उन्होंने ब्रिटेन से अपील की कि वह तनाव कम करने और संवाद बढ़ाने में रचनात्मक भूमिका निभाए.

ndia Pakistan Tension Live Updates : पाकिस्तान ने लगातार 12वीं रात भारतीय सेना को उकसाया

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और कई सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा और माकूल जवाब दिया. जम्मू कश्मीर के सात सीमावर्ती जिलों में से पांच जिलों में गोलीबारी जारी है. अब तक सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की कोई खबर नहीं है.

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर इस तरह के उकसावे वाली कार्रवाई की यह लगातार 12वीं रात है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे.

जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘पांच और छह मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के सामने के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की.’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना ने पाकिस्तानी कार्रवाई का तुरंत और उचित जवाब दिया.’

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : सिंधु जल संधि को तोड़ना ऐलान ए जंग- पाकिस्तानी मौलाना ने भारत के खिलाफ उगला जहर

भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : पाकिस्तान जमात ए इस्लामी के मौलाना सिराज उल हक ने भारत के खिलाफ जहर उगला है. उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से सिंधु जल संधि को निरस्त करना युद्ध की घोषणा है. युद्ध की धमकी देने वाले मौलाना ने कहा कि हम अपने जल और सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है.

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : UN चीफ ने जताया डर- कंट्रोल से बाहर हो सकता है भारत-पाक टकराव

भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चिंता जताई है. एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि पिछले कई सालों में ये सबसे उच्च स्तर का तनाव दोनों देशों के बीच बना हुआ है. यूएन चीफ ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते उबल रहे हैं. उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव नियंत्रण से बाहर हो सकता है.

भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : चिनाब का पानी रुकने से टेंशन में पाक, जताया बड़ी तबाही का डर

भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : इंडिया ने अभी सिर्फ ट्रेलर ही दिखाया था, लेकिन बेचारे पाकिस्तान की हालत तो टेंशन के मारे ही पतली होने लगी है. सिद्धू जल समझौते पर खून की नदियां बहाने की धमकियां देने वाले पाकिस्तान ने मान लिया है कि भारत की वाटर स्ट्राइक से वो तबाह होने वाला है. सिंधु रिवर सिस्टम अथॉरिटी यानी IRSA की सलाहकार समिति के मुताबिक, शुरुआती खरीफ सीजन यानि मई-जून में पानी की कमी 21% रहने वाली है, जबकि लेट खरीफ सीजन यानी जून से सितंबर के लिए ये कमी 7% रहने की संभावना जताई है.

Read Full Article at Source