Last Updated:May 06, 2025, 19:09 IST
जम्मू इलाके में सीमा से लगे गांवों में नए बंकर बनाने के लिए ठेकेदारों को केवल 15 दिन का वक्त दिया गया है. वहीं गांववालों ने कहा कि 'हम बॉर्डर पर रहने वाले लोग डरते नहीं हम जंग के लिए तैयार हैं.’

जम्मू में नए बंकरों को बनाने का काम तेज कर दिया गया है.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
जम्मू में सीमा पर 15 दिन में नए बंकर बनाने का आदेश.सीमा पर रहने वाले लोग जंग के लिए तैयार.नए बंकरों का मकसद लोगों की सुरक्षा.नई दिल्ली. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान की सीमा पर तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. इस युद्ध जैसी स्थिति के आसार नजर आते ही जम्मू प्रशासन ने सीमा से लगे इलाकों में नए बंकरों को बनाने का काम भी शुरू कर दिया है. ठेकेदारों को बंकर बनाने के लिए सिर्फ 15 दिन का वक्त मिला है. इस मुद्दे पर सीमा पर रहने वाले लोगों ने कहा ये हालात हमारे लिए नई बात नहीं हैं. हम बहुत फायरिंग और बहुत लड़ाइयां झेल चुके हैं.
सीमा पर रहने वाले आम लोगों ने कहा कि सायरन बजने पर कैसे अपने घरों को अचानक छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए बंकरों में पहुंचना है, इसके बारे में उनको पहले से ही अच्छी तरह से पता है. अब दोबारा युद्ध जैसी स्थिति बनना शुरू हो चुकी है. हम बॉर्डर पर रहने वाले लोग डरते नहीं हैं. लोगों ने इस बात के लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया है कि कम समय में नए बंकरों को बनाया जा रहा हैं.
नए बंकर बनाने का मुख्य मकसद बॉर्डर पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित रखना है. पहले से ही सीमांत इलाकों में बंकर बने हुए हैं. लेकिन आबादी बढ़ी तो नए बंकरों की जरूरत भी ज्यादा होना स्वाभाविक है. यही वजह हैं कि सरकार ने बहुत जल्दी बंकरों को बनाने का काम शुरू किया और जल्दी से जल्दी इनको पूरा करने पर भी जोर दिया.
सायरन बजता था तो हम गड्ढे में कूद जाते थे…एयर अटैक से बचने का ‘वो’ फॉर्मूला जिसे बच्चे भी जानते थे
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को कई बातों से महसूस किया जा सकता है. पाकिस्तान और उसके नेता बार- बार भारत पर परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं. उनको डर है कि भारत कभी भी एलओसी पर एक बड़ा हमला कर सकता है. पाकिस्तान के नेता बार- बार दावा कर रहे हैं कि उनका देश भारत के किसी भी हमले का जवाब देने में सक्षम है. मगर इन बयानों से उनकी बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है.
Location :
New Delhi,Delhi