कतर के अमीर ने PM मोदी को लगाया फोन, लेकिन टेंशन में होगा पाक‍िस्‍तान

3 hours ago

Last Updated:May 06, 2025, 19:34 IST

India Pakistan News: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने पीएम मोदी से बात कर पहलगाम हमले की निंदा की और भारत की कार्रवाई का समर्थन किया. कतर का भारत के साथ मजबूत रिश्ता पाक‍िस्‍तान के लिए झटका है.

कतर के अमीर ने PM मोदी को लगाया फोन, लेकिन टेंशन में होगा पाक‍िस्‍तान

कतर के अमीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की.

हाइलाइट्स

कतर के अमीर ने पीएम मोदी से पहलगाम हमले पर बात की.कतर ने भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई का समर्थन किया.कतर का भारत के साथ मजबूत रिश्ता पाक‍िस्‍तान के लिए झटका.

मुस्‍ल‍िम देश कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. उन्‍होंने पहलगाम नरसंहार में मारे गए लोगों के प्रत‍ि संवेदना व्‍यक्‍त‍ की. साथ ही आतंक‍ियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के ल‍िए भारत की हर कार्रवाई का समर्थन क‍िया. कतर के अमीर से यह बातचीत भारत के ल‍िए ज‍ितनी अहम है, उससे कहीं ज्‍यादा पाक‍िस्‍तान को परेशान करने वाली है. क्‍योंक‍ि कतर पाक‍िस्‍तान का भरोसेमंद दोस्‍त रहा है. मुस्‍ल‍िम देशों के संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) में कतर की हैस‍ियत काफी ज्‍यादा है. इसल‍िए अगर वह कश्मीर को भारत का ह‍िस्‍सा मानकर पीएम मोदी से बात करता है तो यह पाक‍िस्‍तान के ल‍िए सबसे बड़ा झटका है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने बातचीत की जानकारी देते हुए एक्‍स पर लिखा, ‘कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने पहलगाम में सीमा पार से हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना और एकजुटता व्यक्त की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत की सभी कार्रवाइयों में पूर्ण समर्थन व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने एकजुटता और समर्थन के स्पष्ट संदेश के लिए शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को धन्यवाद दिया. दोनों नेताओं ने इंडिया-कतर स्‍ट्रेटज‍िक पार्टनरश‍िप को मजबूत करने और पहले के फैसलों को लागू करने की प्रत‍िबद्धता जताई.’

In a telephonic conversation with PM @narendramodi today, the Amir of the State of Qatar, HH Sheikh Tamim Bin Hamad Al-Thani @TamimBinHamad conveyed condolences and solidarity with the people of India at the loss of lives in the cross border terror attack in Pahalgam, India. He…

— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) May 6, 2025

बातचीत क्‍यों खास?
इससे पहले कतर के विदेश मंत्रालय ने 23 अप्रैल को जारी एक बयान में पहलगाम हमले की कड़ी निंदा थी. साफ कहा था क‍ि कतर हिंसा, आतंकवाद और आपराधिक कृत्यों का, चाहे उनके उद्देश्य और कारण कुछ भी हों, सख्त विरोध करता है. और अब पीएम मोदी के साथ बातचीत में कतर के अमीर ने न सिर्फ पहलगाम हमले की निंदा की बल्‍क‍ि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए उठाए गए सभी कदमों का पूरा समर्थन द‍िया. डिप्‍लोमैट‍िक मामलों के एक्‍सपर्ट प्रो. हर्ष पंत ने कहा, कतर जैसे देशों के साथ भारत की बातचीत अब केवल व्यापार तक सीमित नहीं है. यह सुरक्षा और इंटेलिजेंस स्तर पर भी एक संदेश है कि भारत हर मोर्चे पर सतर्क है. डॉ. कबीर तिवारी ने लिखा, ISI के कुछ प्रॉक्सी नेटवर्क कतर से ऑपरेट करते हैं, खासकर डोनेशन चैनलों और फंडिंग लिंक के जरिये वे काम करते हैं. पीएम मोदी की बातचीत में यह एक ‘बैकडोर मॉनिटरिंग’ का संकेत हो सकता है.

पाक‍िस्‍तान और कतर का र‍िश्ता
एक्‍सपर्ट के मुताबिक- पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के कतर में मजबूत नेटवर्क हैं. आईएसआई, अफगान-तालिबान और पश्चिम एशिया में भी कतर के जरिये डिप्लोमैटिक बैकचैनल्स में एक्टिव रहती है. कई रिपोर्ट्स में आईएसआई की कुछ गत‍िव‍िध‍ियों का कतर लिंक भी पाया गया है, यही वजह है क‍ि भारतीय खुफ‍िया एजेंसियां कतर के साथ करीबी संपर्क में हैं.

लेकिन भारत से मजबूत संबंध
1. कतर का भारत के साथ बेहद मजबूत रिश्ता है. वहां की कुल आबादी का 27 फीसदी भारतीय हैं. करीब 16 हजार भारतीय कंपन‍ियां कतर में काम कर रही हैं.
2. कतर भारत का सबसे बड़ा एलएनजी, एलपीजी सप्‍लायर है. चीन जापान के बाद इन प्रोडक्‍ट का भारत तीसरा बड़ा खरीदार है.भारत कतर का कुल व्‍यापार 19 अरब डॉलर के करीब है.
3. भारत और कतर के बीच अहम ड‍िफेंस डील भी हैं जिसके तहत भारत भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड के जहाज़ क़तर जाते रहते हैं. दोनों देशों की आर्मी के बीच भी खास र‍िश्ता है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

कतर के अमीर ने PM मोदी को लगाया फोन, लेकिन टेंशन में होगा पाक‍िस्‍तान

Read Full Article at Source