मत करो, ऐसा मत करो सर... एयर होस्टेज ने क्यों 35000 फीट ऊंचाई पर पैसेंजर से की ये दरख्वास्त?

14 hours ago

X

title=

मत करो, ऐसा मत करो सर... एयर होस्टेज ने क्यों 35000 फीट ऊंचाई पर पैसेंजर से की ये दरख्वास्त?

Last Updated:August 01, 2025, 18:57 IST देशवीडियो

नई दिल्ली. मुंबई से कोलकाता के लिए जैसे ही इंडिगो की एक फ्लाइट ने उड़ान भरी तो उसमें हंगामा मच गया. इस फ्लाइट के हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक पैसेंजर को पैनिक अटैक आया तो उसके बाद उस पैसेंजर ने रोना शुरू कर दिया. इस दौरान फ्लाइट में बैठे दूसरे पैसेंजर ने उस यात्री को जोरदार थप्पड़ मार दिया. इस दौरान एयर होस्टेज उस पैसेंजर को रोकती रही. मत करो सर... ऐसा मत करो सर... पर उस पैसेंजर का कहना था कि इसकी वजह से मुझे परेशानी हो रही थी. वीडियो बनाने वाले एक अन्य पैसेंजर कहता दिख रहा है कि आपको मारने का अधिकार नहीं है और आपने उसे थप्पड़ क्यों मारा? इसके बाद वह शख्स एयर होस्टेज से कहता नजर आ रहा है कि पीड़ित यात्री को पानी पिलाए हो सकता है कि उसे पैनिक अटैक आया हो. इंडिगो के स्टाफ ने हालात को संभालते हुए जैसे ही फ्लाइट लैंड हुई तो थप्पड़ मारने वाले पैसेंजर को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया है.

homevideos

मत करो, ऐसा मत करो सर... एयर होस्टेज ने क्यों 35000 फीट ऊंचाई पर पैसेंजर से की ये दरख्वास्त?

Read Full Article at Source