मधुमक्खियों की आड़ में गैरकानूनी धंधा, पर स्कैनर ने खोल दी शातिरों की सारी पोल

1 month ago
जमुई में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों का भांडा फोड़ा.जमुई में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों का भांडा फोड़ा.

हाइलाइट्स

मधुमक्खियां की आड़ में झारखंड से तस्करी कर आ रही थी विदेशी शराब, शक होने पर चेक पोस्ट पर स्कैनर के माध्यम से उत्पाद विभाग ने पकड़ा.

जमुई. शराब तस्करी के लिए धंधेबाज भले ही कई तरह के उपाय करें, शराबबंदी वाले राज्य में उत्पाद विभाग छोड़ने वाली नहीं. शराब तस्कर अगर उत्पाद विभाग और पुलिस के आंख में धूल झोंक कर इस तरह का कारोबार करते हैं तो उन पर कार्रवाई भी हो रही है. आटे के बोरे के आड़ में शराब तस्करी के मामले के बाद इस बार जमुई में मधुमक्खियां के बॉक्स के नीचे लाखों के विदेशी शराब के कार्टन जब्त किए गए हैं. दरअसल, आमतौर पर मधुमक्खियां से सभी डरते हैं, लेकिन इसी का फायदा उठाकर तस्कर झारखंड के गिरिडीह से विदेशी शराब किए खेप पिकअप वाहन पर बिहार के वैशाली ले जा रहे थे. जमुई जिले के डुमरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग जब पिकअप वाहन को रूकवाई, तब उसे पर लदे दर्जनों की संख्या में मधुमक्खियां से भरे बॉक्स मिले.

बता दें कि उत्पाद के विभाग की टीम को उसे देख कुछ शक हुआ, फिर जब स्कैनर से जांच की गई तब पता चला कि पिकअप वहां पर नीचे शराब के कार्टन लदे हुए थे. फिर बिना देरी किए टीम ने पिकअप वाहन से दो तस्कर को गिरफ्तार कर उसे मद्य निषेध थाना लाया. पिकअप वाहन पर मधुमक्खियां से भरे बॉक्स को रखकर उसके आड में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी. हालांकि, बाद में पशुपालन विभाग के सहयोग से मधुमक्खियां को सही सलामत पहले उतर गया फिर बाद में विदेशी शराब की कार्टन को.

इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग की टीम डरी सहमी नजर आई कि कहीं वे लोग मधुमक्खियां के शिकार न बन जाएं. हालांकि, कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग के दो कर्मियों को मधुमक्खियों ने काट भी लिया. पिकअप वाहन पर लगभग साढ़े 6 लाख रुपए की 65 कार्टन विदेशी शराब के लदे हुए थे. बताते चलें कि 3 दिन पहले उत्पाद विभाग ने एक ट्रक पर आटे के बोरे के आड़ में 25 लख रुपए तस्करी की विदेशी शराब बरामद किया था, उसे मामले में भी आटे के बोरे तो थे, लेकिन उन बोरो में कचरा भरा हुआ था.

इस मामले में उत्पाद विभाग के अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि ऐसा यह पहला मामला है कि बिहार में शराबबंदी के बाद मधुमक्खी के आड़ में विदेशी शराब की तस्करी पकड़ी गई है. उत्पाद विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक इस एक्शन को अंजाम दिया है. उत्पाद अधीक्षक ने यह भी बताया कि मधुमक्खी से लोग डरते हैं और लोग दूर रहते हैं, इसी को हथियार बनाकर तस्कर इस तरीके को अपनाए थे. लेकिन, टीम ने डुमरी चेकपोस्ट पर इसे स्कैनर के माध्यम से पकड़ लिया और दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.

Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Bizarre news, Jamui news

FIRST PUBLISHED :

August 3, 2024, 14:23 IST

Read Full Article at Source