Last Updated:May 25, 2025, 12:24 IST
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कई अहम और जनसरोकार से जुड़ी बातों का जिक्र किया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में ब...और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कई बातों का उल्लेख किया है.
हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कई मुद्दों पर चर्चा कीगढ़चिरौली में बस सेवा की शुरुआत का भी PM मोदी ने किया उल्लेखबस्तर के बच्चों का 10वीं और 12वीं में बेहतरीन प्रदर्शन पर जताई खुशीनई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कई बातों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर खेलो इंडिया, स्वीट रिवोल्यूशन, नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली के काटेझरी गांव में पहली बार बस सर्विस जैसी बातों का उल्लेख किया. उन्होंने बस्तर रीजन में बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुझान की भी तारीफ की है. पीएम मोदी ने इसके लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा का उदाहरण भी दिया. बता दें कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का यह 122वां एपिसोड है.
पीएम मोदी के ‘मन की बात’ की 10 प्रमुख बातें -:
साथियों ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है और इस तस्वीर ने पूरे देश को देश-भक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, यह उनका अदम्य साहस था और उसमें शामिल थी, भारत में बने हथियारों, उपकरणों और Technology की ताकत. उसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी था. इस अभियान के बाद पूरे देश में ‘Vocal for Local को लेकर एक नई ऊर्जा दिख रही है. ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने कहा, ‘कई बातें मन को छू जाती हैं. एक मां-बाप ने कहा- अब हम अपने बच्चों के लिए सिर्फ भारत में बने खिलौने ही लेंगे. देशभक्ति की शुरुआत बचपन से होती है. कुछ परिवारों ने शपथ ली है कि वे अपनी अगली छुट्टियां देश के किसी खूबसूरत जगह में ही बिताएंगे. कई युवाओं ने ‘Wed in India’ का संकल्प लिया है, वो देश में ही शादी करेंगे.’ पीएम मोदी ने अपने मन की बात में कहा कि किसी ने ये भी कहा है अब जो भी उपहार देंगे, वह किसी भारतीय शिल्पकार के हाथों से बना होगा. हम अपने जीवन में जहां भी संभव हो, देश में बनी चीजों को प्राथमिकता देंगे. मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियों बस से कहीं आना-जाना कितनी सामान्य बात है, लेकिन मैं आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताना चाहता हूं, जहां पहली बार एक बस पहुंची है. इस दिन का वहां के लोग वर्षों से इंतजार कर रहे थे और जब गांव में पहली बार बस पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया. बस को देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था. गांव में पक्की सड़क थी, लोगों को जरूरत थी, लेकिन पहले कभी यहां बस नहीं चल पाई थी. यह जगह है महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में और इस गांव का नाम है काटेझरी.’ पीम मोदी ने कहा कि मुझे यह जानकार भी बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे हैं. करीब 95 के साथ ये जिला 10वीं के नतीजों में टॉप पर रहा. वहीं, 12वीं की परीक्षा में इस जिले ने छत्तीसगढ़ में छठा स्थान हासिल किया. सोचिए जिस दंतेवाड़ा में कभी माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है. ऐसे बदलाव हम सभी को गर्व से भर देते हैं. पीएम मोदी ने गुजरात में लायन या शेरों की आबादी बढ़ने पर भी खुशी जताई. उन्होंने कह कि गिर में शेरों की तादाद 674 से बढ़कर 891 हो गई है. इसी दौरान गुजरात ऐसा पहला राज्य बना, जहां बड़े पैमाने पर फॉरेस्ट अधिकारियों के पद पर महिलाओं की तैनाती की गई. आज हम जो नतीजे देख रहे हैं, उसमें इन सभी का योगदान है. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘राइजिंग नॉथईस्ट समिट मुझे एक दिलचस्प कहानी पता चली है क्राफ्टेड फाइबर्स की. क्राफ्टेड फाइबर्स सिर्फ एक ब्रांड नहीं, सिक्किम की परंपरा, बुनाई की कला और आज के fashion की सोच तीनों का सुन्दर संगम है. इसकी शुरुआत की डॉ. चेवांग नोरबू भूटिया ने. पेशे से वो Veterinary Doctor हैं और दिल से सिक्किम की संस्कृति के सच्चे Brand Ambassador. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आप सबसे भी आग्रह करता हूं कि आइए इस अवसर पर एक संकल्प लें – हम अपने जीवन में जहां भी संभव हो, देश में बनी चीजों को प्राथमिकता देंगे.यह सिर्फ़ आर्थिक आत्मनिर्भरता की बात नहीं है. यह राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी का भाव है. हमारा एक कदम भारत की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान बन सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में भरोसा जगाया है.बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi