मशहूर डांसर की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर बोला- नींद लग..

3 hours ago

Last Updated:November 04, 2025, 22:05 IST

TV dancer Sudhindra death: टीवी रियलिटी शोज़ में नजर आ चुके डांसर सुधींद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. वो अपनी नई मारुति ईको कार से बेंगलुरु जा रहे थे, जब कार में खराबी आने पर उन्होंने हाईवे किनारे गाड़ी रोकी. जांच करते समय पीछे से आए ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.

मशहूर डांसर की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर बोला- नींद लग..सड़क हादसे में टीवी डांसर सुधींद्र की मौत.

बेंगलुरु से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. टीवी रियलिटी शोज में नजरचुके 36 साल के डांसर सुधींद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. वो अपने भाई के साथ बेंगलुरु जा रहे थे, लेकिन रास्ते में एक छोटी सी तकनीकी खराबी उनकी जान ले गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुधींद्र ने हाल ही में एक नई मारुति सुजुकी ईको कार खरीदी थी. सोमवार को वो उसी गाड़ी से अपने भाई के पास बेंगलुरु जा रहे थे. सफर के बीच में कार में अचानक कुछ खराबी आ गई. उन्होंने गाड़ी को नेलमंगला तालुका के पेम्मनहल्ली इलाके के पास हाईवे किनारे रोक दिया और खुद नीचे उतरकर गाड़ी की जांच करने लगे.

पीछे से आया ट्रक, सब कुछ खत्म कर गया
इसी दौरान पीछे से एक ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा था. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि ट्रक अचानक ईको कार की ओर मुड़ जाता है. सुधींद्र कार के पास खड़े थे. जब उन्होंने ट्रक को अपनी ओर आता देखा, तो वो संभल भी नहीं पाए. कुछ ही पल में ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुधींद्र कार और ट्रक के बीच फंस गए. हादसे के बाद वो वहीं गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे का वीडियो आया सामने
पुलिस के मुताबिक, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ दिखता है कि ट्रक ईको कार के बहुत पास से गुजरता है और टक्कर के बाद कुछ देर धीमा होता है. लेकिन इसके बाद ड्राइवर वहां से फरार हो जाता है.

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार
डबासपेट पुलिस ने कुछ घंटों की तलाश के बाद ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसे गाड़ी चलाते वक्त नींद आ गई थी, और इस वजह से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. पुलिस अब उसके इस बयान की जांच कर रही है.

डांस की दुनिया से जुड़ा था सुधींद्र
सुधींद्र ने कई टीवी रियलिटी शोज में अपनी डांस परफॉर्मेंस से नाम कमाया था. उनकी डांसिंग को लेकर लोगों के बीच काफी पहचान थी. लेकिन एक मामूली खराबी और एक लापरवाह ड्राइवर की वजह से उनकी ज़िंदगी वहीं सड़क पर खत्म हो गई.

सुधींद्र की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर उनके फैन्स भी उन्हें याद कर रहे हैं और इस हादसे को लेकर दुख जता रहे हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

November 04, 2025, 22:05 IST

homenation

मशहूर डांसर की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर बोला- नींद लग..

Read Full Article at Source