महागठबंधन सरकार बनी तो मैं बनूंगा डिप्टी सीएम, मुकेश सहनी का बड़ा दावा

7 hours ago

Last Updated:May 21, 2025, 16:59 IST

Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार बनने पर वह डिप्टी सीएम बनेंगे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि निषाद समाज अब 'लोडर' नहीं, लीडर बनेगा. स...और पढ़ें

महागठबंधन सरकार बनी तो मैं बनूंगा डिप्टी सीएम, मुकेश सहनी का बड़ा दावा

पटना में मीडिया से बात करते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी.

हाइलाइट्स

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने डिप्टी सीएम बनने का दावा किया.मुकेश सहनी का दावा- निषाद समाज बीजेपी के साथ नहीं जाएगा.मछुआरा समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग.

पटना. विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने एक बार फिर दावा किया है कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो वह डिप्टी सीएम बनेंगे. वीआईपी चीफ ने यह भी दावा किया है कि भाजपा के नेता उनसे लगातार मिलना चाहते हैं, लेकिन वह नहीं मिल रहे हैं. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए मुकेश सहनी ने इसके साथ ही कई अन्य दावे भी किए और यह भी कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में निषाद समाज बीजेपी के साथ किसी भी हाल में नहीं जाएगा. वहीं, मुकेश सहनी ने भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक् डॉक्टर दिलीप जायसवाल से उस बयान पर माफी मांगने के लिए कहा जिसमें उन्होंने कहा था कि मुंबई से आया एक व्यक्ति (मकेश सहनी) का झोला निषाद समाज के लोग नहीं उठाएंगे.वीआईपी प्रमुख ने इसके साथ ही यह केंद्र सरकार से यह मांग की की मछुआरा समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए.

मुकेश सहनी ने डॉ. दिलीप जायसवाल के ‘झोला उठाए जाने’ वाला बताए जाने पर चेतावनी देते हुए कहा कि निषाद समाज अब ‘लोडर’ नहीं, लीडर बनने वाले हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अपनी बात वापस लें, नहीं तो उन्हें निषाद को झोला उठाने वाला कहना महंगा पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस शब्द के लिए भाजपा अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए, यह पूरे निषाद समाज और बिहार का अपमान है. सहनी ने कहा, कोई अपने समाज के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा है तो वह झोला नहीं उठाता, बल्कि वह अपने समाज के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्य का निर्वाह करता है और यह मैं जीवनभर करूंगा.मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद समाज ने वीआईपी पार्टी बना ली है और अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रही है.

निषाद समाज को बरगला रही भाजपा-मुकेश सहनी

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने भाजपा के निषाद आयोग बनाए जाने की घोषणा को झुनझुना बताते हुए कहा कि बिहार में 20 सालों से एनडीए की सरकार है, लेकिन इसकी याद नहीं आई. अब जब दो-चार महीने में इनकी विदाई होने वाली है, तो यह निषाद समाज को बरगलाने के लिए झुनझुना की बात कर रहे हैं. सहनी ने भाजपा को सलाह देते हुए कहा कि अगर उन्हें निषाद समाज का वोट चाहिए तो अन्य राज्यों की तरह ही बिहार में निषाद समाज के लिए आरक्षण दे दें. उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई निषादों के हक और अधिकार दिलाने की है, जिससे पीछे नहीं हटूंगा.

अपने अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे-मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने भाजपा के निषाद महासम्मेलन किए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा इस सम्मेलन के जरिये भीड़ जुटा सकती है, लेकिन उन्हें अब निषादों का वोट नहीं मिल सकता है. निषाद समाज को भाजपा ने शुरू से बरगलाने का काम किया है. आखिर केंद्र में भाजपा की सरकार है, प्रदेश में सरकार है, तो निषाद समाज को आरक्षण क्यों नहीं दे देती है? उन्होंने कहा कि बिहार के निषाद और अति पिछड़े अब इतने कमजोर नहीं हैं कि वे आपका झंडा उठाएंगे, अब वे अपने अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

महागठबंधन सरकार बनी तो मैं बनूंगा डिप्टी सीएम, मुकेश सहनी का बड़ा दावा

Read Full Article at Source