/
/
/
महाराष्ट्र में क्या करेगी कांग्रेस, उद्धव और श्रद पवार संग उलझी है बात, कहीं हरियाणा चुनाव की छाया तो नहीं
मुंबई. हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम पर सबकी निगाहें टिकी थीं. मंगलवार को हरियाणा इलेक्शन का रिजल्ट भी आ गया. एग्जिट पोल में बीजेपी के सत्ता से बाहर जाने और कांग्रेस की वापसी की भविष्यवाणी की गई थी. चुनाव परिणाम ने इन अनुमानों को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. बीजेपी और मजबूत होकर उभरी है. कांग्रेस की सत्ता में वापसी की हसरतें अधूरी रह गई. अब सबकी निगाहें महाराष्ट्र पर जा टिकी हैं. महाराष्ट्र से 48 सांसद चुने जाते हैं और इस मामले में वह उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर है. अब सवाल यह उठने लगे हैं कि क्या हरियाणा चुनाव परिणाम का असर 1600 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र पर पड़ेगा? बता दें कि उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर से चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार गुट) जिस किसी को भी उम्मीदवार बनाएगी, वह उसे सहर्ष स्वीकार कर लेंगे. उद्धव ने आगे कहा कि महाराष्ट्र को बचाना उनका पहला लक्ष्य है. दूसरी तरफ, महाविकास अघाड़ी (MVA) में अभी तक सीट शेयरिंग पर पूर्ण सहमति नहीं बन सकी है.
महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस के साथ ही शिवसेना (उद्धव गुट) और NCP (शरद पवार गुट) मुख्य घटक दल हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है, वहीं विपक्षी MVA में अभी तक सीट शेयरिंग पर पूरी तरह से सहमति नहीं बन सकी है. महराष्ट्र कांग्रेस के सीनियर लीडर बालासाहेब थोराट ने मंगलवार को बताया कि MVA के सहयोगी दलों में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अब अपने अंतिम चरण में है. एक या दो दिन इस पर क्लियर पिक्चर सामने आ जाएगी. कांग्रेस विधायक दल के नेता थोराट ने आगे बताया कि विधानसभा की 50 से 60 सीटों पर अभी तक सहमति नहीं बन सकी है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं.
Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED :
October 8, 2024, 22:12 IST