मिसाइल अटैक में लश्कर का टॉप लीडरशिप ढेर, आतंक की नर्सरी और लश्कर का घर तबाह

17 hours ago

Operation Sindoor India-Attack on Pakistan Live Update: आधी रात को जब पूरा पाकिस्तान नींद में था, तब भारत की सेना पहलगाम हमले की इंतकाम के लिए कमर कस चुकी थी. अचानक से पीओके पर अफरा तफरी मच गई थी. जी हां… भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू हो चुका था.

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है. आधी रात के बाद, जब आतंकवादी चैन की नींद सो रहे, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम हमलों के जवाब में की गई, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी.

भारतीय सेना ने रात 1.44 बजे जारी किए गए एक बयान में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किए गए. जिसमें आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसमें पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड को टारगेट कर हमला किया, जिसमें 70 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है.

भारत ने पाकिस्तान और पीओके में उन ठिकानों पर हमला किया, जहां से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें गाइड किया जा रहा था. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत रातभर चले सटीक हमलों में कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें लश्कर के 3 और जैश के 4 लॉन्चिंग पैड भी हैं.

Operation Sindoor Live: इन ठिकानों पर नजर तो डालिए, आतंकियों के इन स्कूलों (मस्जिदों) को किया नेस्तनाबूद

India Attack on Pakistan: भारत की सेना की फाइटर जेट ने पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में मिसाइल बरसाई. सेना आतंक के इन ठिकानों पर स्ट्राइक की.
इसमें पाकिस्तान के- 

बहावलपुर मुजफ्फराबाद कोटली बाघ मुरीदके गुलपुर महमूना जोया बिंबर

सेना में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 5 ठिकानों और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 4 आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना.

India Attack on Pakistan: अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा- नजर बनाए हुए है अमेरिका, उम्मीद है जल्द खत्म होगा

Operation Sindoor Live: भारत ने पहलगाम के आंसूओं का बदला ले लिया है. 24 मिसाइल के साथ जैश, हिजबुल और लश्कर के  9 आतंकी स्कूलों को तबाह कर दिया है. इस हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा,  ‘मैं भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीबी नज़र रख रहा हूं. मैं आज पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों से सहमत हूं. उम्मीद है कि यह जल्द ही समाप्त हो जाएगा. शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व दोनों के साथ बातचीत जारी रहेगी.

Operation Sindoor Live: पाकिस्तान सीमा के आसपास वाले इलाके में एयरपोर्ट बंद, सारे विमान रद्द

India Attack on Pakistan: आधी रात को पाकिस्तान पर हमले के बाद भारतीय विमानन प्राधिकरण ने पाकिस्तान सीमा से लगे एयरपोर्ट को बंद कर दिया है. श्रीनगर, जम्‍मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और धर्मशाला से ऑपरेट होने वाली सारी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. विमान कंपनियों ने यात्रियों से स्टेट्स चेक करके ही घर से निकलने को कहा है.

India Attack on Pakistan: जैश-ए-मोहम्मद का घर, आतंक का नर्सरी हुआ तबाह

Operation Sindoor Live: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सोची-समझी सैन्य प्रतिक्रिया माना जा रहा है. पाकिस्तान के पंजाब के मुरीदके पर हमला शामिल था. यह लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय का घर है. इसे पाकिस्तान की “आतंक नर्सरी” के रूप में जाना जाता है. माना जाता है कि हाफ़िज़ सईद के नेतृत्व वाले आतंकी संगठन ने 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन में हमला किया था. इसमें 26 निर्दोष हिंदू मारे गए थे. एक को छोड़कर सभी पर्यटक थे. मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा और उसके प्रमुख संगठन जमात-उद-दावा का मुख्यालय लगभग 200 एकड़ में फैला हुआ है. यहां मस्जिदें, स्कूल, अस्पताल, खेत और एक आतंकी प्रशिक्षण शिविर शामिल हैं.

Operation Sindoor Live: पाकिस्तानी सेना ने माना- 6 जगहों पर 24 हमले हुए

India Attack on Pakistan: पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी किया है. उन्होंने माना है कि भारत ने उनके 6 जगहों पर हमला किया है. 24 मिसाइल दागे गए हैं. बता दें कि पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. इसमें ज्यादातर मस्जिद हैं, जहां से जैश-ए-मोहम्मद आतंकी पैदा करता था.

ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan War लाइव अपडेट: जम्मू-श्रीनगर सहित 5 हवाई अड्डे से सभी उड़ानें रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते, बुधवार को श्रीनगर हवाई अड्डे से सभी उड़ानें रद्द रहेंगी. इसके अलावा, जम्मू, धर्मशाला लेह और अमृतसर के एयरपोर्ट्स भी बंद किए गए हैं जिसके चलते फ़्लाइट ऑपरेशंस पर असर पड़ेगा.

ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan War लाइव अपडेट : सेना के मिसाइल अटैक में लश्कर का टॉप लीडरशिप भी मारा गया

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 16 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान से बदला ले लिया है, पाकिस्तान के उन इलाकों को तबाह किया है जिन इलाकों में आतंकी गतिविधियां चल रही थी, भारत की ओर से किए गए हमले में कई आतंकी मारे गए हैं. लश्कर का टॉप लीडरशिप भी ढेर हमले में ढेर हो गया है, जिसमें हाफिज सईद के बेटे ताल्हा सईद के टॉप कमांडर शामिल हैं.

ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan War लाइव अपडेट : PM मोदी ने पूरी रात 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बनाए रखी नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर नजर बनाए रखी. देर रात करीब 1 बजकर 44 मिनट पर भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए. सेना के ऑपरेशन के दौरान रक्षा मंत्रालय में सारी रात अफसर मौजूद रहे. शायद इसी वजह से पिछले दो दिन से आर्मी का स्ट्रेट कॉम मीडिया के लिए बंद रखा गया था.

ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan War लाइव अपडेट : अखनूर में गिरा पाकिस्तानी फाइटर जेट JF-17, लेकिन पायलट लापता

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एक पाकिस्तानी फाइटर जेट जेएफ-17 गिरा है. जिसका वीडियो स्थानीय युवक ने बनाया. हालांकि फाइटर में पायलट नहीं हैं. स्थानीय लोग उस फाइटर जेट को देखने के लिए वहां पहुंच रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan War लाइव अपडेट : भारत के मिसाइल हमलों में 70 से ज्यादा आतंकवादी ढेर, कई लांच पैड हुए तबाह

पाकिस्तान के पंजाब और पीओके में भारत ने जो मिसाइल हमला किया, उसमें बहावलपुर में 30 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि कुल 70 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.  नौशहरा सेक्टर LOC के पास पीओके के कोटली, हमीरपुर इलाके में आतंकियों को भारी नुकसान हुआ है. आतंकियों के कई लॉन्च पैड तबाह हो गए हैं, जिनमें लश्कर के 3 और जैश के 4 लॉन्चिंग पैड शामिल हैं भारत ने जब हमला किया तो धमाकों से पीओके का कोटली और हमीरपुर इलाका गूंज उठा, जिसकी आवाज इस और भी सुनाई दी. एलओसी पर भी भारतीय मिसाइल हमलों के धमाकों की तेज आवाज सुनाई दी.

ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan War लाइव अपडेट : भारत ने मिसाइल हमलों पर अमेरिका, रूस, यूके, सऊदी और यूएई को जानकारी दी

 सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों के अपने समकक्षों से बात की है और पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी कैम्पस पर भारत के मिसाइल हमलों के बारे में जानकारी दी है. इनमें अमेरिका, यूके, सऊदी अरब, यूएई और रूस शामिल हैं. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक भारत के हमले में 12 आतंकवादी मारे गए हैं.

ऑपरेशन सिंदूर India Attack on PoK लाइव अपडेट : 5 पीओके में और 4 पाकिस्तान के पंजाब में, 9 ठिकानों में टेरर कैंप पर भारत ने दागे मिसाइल

कुल 9 साइट पर सेना ने मिसाइल दागे हैं, जिसमें से 5 पीओके मैं और 4 पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है. जिन आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले हुए हैं, उनमें बहावलपुर में जैश का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर का हेडक्वाटर भी है. उरी हमले के 11 दिन बाद सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था, जबकि पुलवामा अटैक के 12 दिन बाद बालाकोट में स्ट्राइक की गई और अब 14 दिन बाद पहलगाम हमले का बदला लिया गया है.

ऑपरेशन सिंदूर India Attack on PoK लाइव अपडेट : शहबाज शरीफ की उड़ी नींद, कहा- भारत ने पाकिस्तान के पांच स्थानों पर हमला किया

भारत के मिसाइल हमलों पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, “भारत ने पाकिस्तान के पांच स्थानों पर हमला किया है. पाकिस्तान को इस युद्ध जैसे कृत्य का जोरदार जवाब देने का पूरा अधिकार है, और एक मजबूत प्रतिक्रिया दी जा रही है. पूरा देश पाकिस्तान सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है, और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और उत्साह ऊंचा है. पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तान सशस्त्र बल अच्छी तरह जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है. हम कभी भी दुश्मन को अपने नापाक इरादों में सफल नहीं होने देंगे.”

ऑपरेशन सिंदूर India Attack on PoK लाइव अपडेट : भारत ने अमेरिका को पाकिस्तान और पीओके में हुए आतंकी हमलों के बारे में बताया

हमलों के तुरंत बाद, एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने एएनआई को बताया, “हम रिपोर्ट्स मिली हैं. हालांकि, इस समय हमारे पास कोई नतीजा नहीं है. यह स्थिति लगातार बदल रही है, और हम घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहे हैं.”

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट: पाकिस्तान के पंजाब में इमरजेंसी का ऐलान, सभी स्कूल-कॉलेज बंद

भारत द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. इतना ही नहीं, सभी स्कूल-कॉलेज भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे. भारत के मिसाइल हमले में 12 आतंकवादी मारे गए हैं. भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों को निशाना बनाकर टेरर कैंप तबाह कर दिए.

ऑपरेशन सिंदूर India Attack on PoK लाइव अपडेट: लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट 48 घंटे के लिए बंद

पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकाने पर भारत की तरफ से बरसाए गए मिसाइल हमलों के बाद पड़ोसी देश में डर का माहौल है. इसी के मद्देनजर उन्होंने लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है.

ऑपरेशन सिंदूर India Attack on PoK लाइव अपडेट: लश्कर के हेडक्वॉर्टर और मसूद अजहर के मदरसे पर बरसे भारतीय मिसाइल, मारे गए 12 आतंकवादी

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय मुरिदके और आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का मदरसा उन नौ स्थानों में शामिल थे, जिन्हें भारत ने बुधवार को निशाना बनाया. सूत्रों के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर में कम से कम 12 आतंकवादियों की मौत हो गई और 55 अन्य घायल हो गए. इन हमलों में पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के प्रमुख आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें कोटली, अहमदपुर शर्किया, मुजफ्फराबाद, मुरिदके और फैसलाबाद जैसे क्षेत्रों में सटीक हमले किए गए.

ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan War लाइव अपडेट: राजनाथ सिंह ने पोस्ट किया 'भारत माता की जय'

भारत ने पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया ‘भारत माता की जय’. दरअसल, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मिसाइल हमला कर आतंकवादियों के ठिकाने तबाह कर दिए हैं. इसे पहलगाम हमले का जवाब माना जा रहा है. जिसमें 26 निर्दोंषों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.

ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan War लाइव अपडेट : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के पाकिस्तान में हवाई हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “हमने अभी-अभी इसके बारे में सुना जब हम ओवल ऑफिस में प्रवेश कर रहे थे… वे लंबे समय से लड़ रहे हैं… मैं बस उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए.”

ऑपरेशन सिंदूर India Attack on PoK लाइव अपडेट : भारत के मिसाइल हमले से पाकिस्तानी सेना की उड़ी नींद, जानें क्या कह रहा है?

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, “कुछ समय पहले, भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके, कोटली और मुजफ्फराबाद में सुब्हानुल्लाह मस्जिद पर हवाई हमले किए. हमारी सभी वायुसेना के जेट्स हवा में हैं. यह हमला भारत की हवाई सीमा से किया गया था. उन्हें कभी भी पाकिस्तान की सीमा में घुसने की अनुमति नहीं दी गई थी. मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं: पाकिस्तान इसका जवाब अपने समय और स्थान पर देगा. इस घिनौनी उकसावे का जवाब जरूर दिया जाएगा.”

Read Full Article at Source