मुंबई में बन रहा 500 करोड़ का अपार्टमेंट, 2.5 लाख रुपये होगा एक वर्गफुट का रेट

3 weeks ago

Last Updated:September 29, 2025, 14:08 IST

Most Expensive Apartment in India : मुंबई की सनटेक रियलिटी ने देश का सबसे महंगा अपार्टमेंट बनाने का ऐलान किया है. इसमें अपार्टमेंट की कीमत 100 करोड़ से शुरू होकर 500 करोड़ तक जाएगी.

मुंबई में बन रहा 500 करोड़ का अपार्टमेंट, 2.5 लाख रुपये होगा एक वर्गफुट का रेटसनटेक रियलिटी मुंबई में सबसे महंगा अपार्टमेंट बनाएगी.

नई दिल्‍ली. देश में न सिर्फ लग्‍जरी मकानों की डिमांड बढ़ रही है, बल्कि डेवलपर भी अब लग्‍जरी और अल्‍ट्रा लग्‍जरी मकान, फ्लैट व अपार्टमेंट बनाने पर फोकस कर रहे हैं. पिछले दिनों गुरुग्राम में डीएलएफ कैमेलियास सोसाइटी में एक-एक फ्लैट की बिक्री 100 करोड़ रुपये में हुई थी. अब मुंबई के एक डेवलपर ने देश का सबसे महंगा अपार्टमेंट बनाना शुरू किया है. इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 500 करोड़ रुपये बताई जाती है. आखिर इसमें ऐसी क्‍या सुविधा है जो कीमत सोच से भी परे लगाई गई है.

इस अल्‍ट्रा लग्‍जरी प्रोजेक्‍ट को शुरू किया है मुंबई के रियल एस्‍टेट डेवलपर सनटेक रियलिटी ने. डेवपलर ने दो प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च करने की बात कही है. इसमें से एक तो मुंबई में बनेगा और दूसरा दुबई में बनाया जाएगा. यह अपार्टमेंट अल्‍टा हाई नेट वर्थ वाले लोगों के लिए बनाया जाएगा. इन दोनों प्रोजेक्‍ट का नाम होगा ‘इमान्‍स’ जो मुंबई और दुबई दोनों जगह इसी नाम से जाना जाएगा. इसमें अपार्टमेंट की कीमत 500 करोड़ रुपये तक जाएगी.

कितने रुपये से होगी शुरुआत
सनटेक रियलिटी के सीएमडी कमल खेतान ने बताया कि हम अल्‍ट्रा लग्‍जरी आवावीय प्रोजेक्‍ट में एंटर कर रहे हैं और एक नया ब्रांड ‘इमान्‍स’ बनाएंगे, जो दुनियाभर में अपनी पहचान बनाएगा. इस प्रोजेक्‍ट में किसी भी अपार्टमेंट की कीमत 100 करोड़ रुपये से कम नहीं होगा. उन्‍होंने बताया कि प्रोजेक्‍ट को जून, 2026 में लॉन्‍च किया जाएगा और इसे अगले कुछ साल में पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है.

कहां बनेंगे दोनों लग्‍जरी प्रोजेक्‍ट
डेवलपर का कहना है कि दोनों में से एक प्रोजेक्‍ट मुंबई के नेपनसी रोड पर शुरू किया जाएगा और दूसरा दुबई के डाउनटाउन में, जहां बुर्ज खलीफा जैसी विश्‍व प्रसिद्ध इमारत खड़ी है. खेतान ने बताया कि दोनों प्रोजेक्‍ट को अगले साल लॉन्‍च किया जाएगा और इस पर करीब 20 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आने का अनुमान है. इस प्रोजेक्‍ट की कीमत इतनी ज्‍यादा इसलिए है, क्‍योंकि यहां अपार्टमेंट का रेट 2.5 लाख रुपये प्रति वर्गफुट रखा गया है.

अब तक 32 प्रोजेक्‍ट कर चुकी है कंपनी
सनटेक रियलिटी देश की शीर्ष रियल एस्‍टेट डेवलपर में से एक है. कंपनी ने अभी तक 5.25 करोड़ वर्गफुट के 32 प्रोजेक्‍ट को सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी है. कंपनी ने चालू वित्‍तवर्ष की पहली तिमाही में 47 फीसदी ज्‍यादा शुद्ध लाभ कमाया है, जो 33.43 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल की इसी तिमाही में 22.78 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि, कुल कमाई में बड़ी गिरावट आई है, जो पिछले साल के 328 करोड़ रुपये से गिरकर 201 करोड़ रुपये रह गई.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 29, 2025, 14:08 IST

homebusiness

मुंबई में बन रहा 500 करोड़ का अपार्टमेंट, 2.5 लाख रुपये होगा एक वर्गफुट का रेट

Read Full Article at Source