Last Updated:December 02, 2025, 16:02 IST
Puntin India Visist News: रूस ने पहली बार पाकिस्तान को लेकर बेहद सख्त चेतावनी दी है. News18 के सवाल पर क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि अगर पाकिस्तान के CDF आसिम मुनीर ने कोई गलत कदम उठाया, तो उन्हें उसके नतीजे समझने पर मजबूर किया जाएगा. पुतिन की भारत यात्रा से पहले दिया गया यह बयान भारत-रूस रिश्तों की गहराई को और मजबूत करता है.
News18 के सवाल पर रूस ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया. Puntin India Visit News: नई दिल्ली में सोमवार को हुआ एक प्रेस ब्रीफिंग अचानक तब चर्चा में आ गया, जब News18 के सवाल पर रूस ने पहली बार पाकिस्तान को लेकर बेहद सख्त और साफ चेतावनी दे दी. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की भारत यात्रा से ठीक पहले क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि अगर पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर जिन्हें अब CDF (Chief of Defence Force) बनाया जा चुका है किसी गलत कदम उठाने की कोशिश करते हैं, तो हम उन्हें मजबूर करेंगे कि वे समझें कि यह गलत है.
पेस्कोव की यह टिप्पणी इसलिए भी अहम है, क्योंकि रूस आमतौर पर पाकिस्तान पर सीधे शब्दों में टिप्पणी नहीं करता. लेकिन भारत-रूस की ‘स्पेशल एंड प्रिविलेज्ड स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप’ के बीच यह पहला मौका था जब रूसी अधिकारी ने पड़ोसी देश की सैन्य राजनीति पर इतना स्पष्ट संदेश दिया. यह संकेत भी साफ है कि भारत के हितों से जुड़े किसी भी मुद्दे पर रूस खुलकर भारत के साथ खड़ा है.
पुतिन की भारत यात्रा से पहले रूस का संदेश क्यों अहम?
रूस के प्रेस सेक्रेटरी दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि वह पुतिन की 4-5 दिसंबर की राजकीय यात्रा को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत और रूस का संबंध स्टैंडर्ड डिप्लोमैसी से आगे है और दोनों देश कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ते हैं.
यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान में आसिम मुनीर को CDF बनाने की प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक घमासान है. CDF बनने के बाद एक ही व्यक्ति के पास आर्मी, नेवी और एयर फोर्स की कमान आ सकती है. इससे पाकिस्तान की शक्ति-संरचना में बड़ा बदलाव होगा.
रूस की चेतावनी: News18 के सवाल पर आया सीधा जवाब
पेस्कोव का जवाब न सिर्फ कड़ा था बल्कि कई मायनों में नये संकेत भी छोड़ गया. उन्होंने साफ कहा:
आसिम मुनीर पाकिस्तान का अंदरूनी मामला है. लेकिन अगर उन्होंने कुछ गलत करने की कोशिश की, तो हम यह स्पष्ट कर दें कि हम उन्हें मजबूर करेंगे कि वह समझें जो वो सोच रहे हैं, वह गलत है. उनकी इस टिप्पणी को भारत के हित से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं के संदर्भ में देखा जा रहा है.
रूस–भारत संबंध: पेस्कोव ने क्या-क्या कहा?
भारत के लोग हमारे ग्रेट फ्रेंड्स हैं. रूस-भारत संबंध सामान्य कूटनीति से ऊपर हैं. ऊर्जा, रक्षा और व्यापार तीनों क्षेत्र में साझेदारी मजबूत. भारत की शांतिपूर्ण भूमिका और पीएम मोदी की पोजिशन की रूस तारीफ करता है. आतंकवाद पर रूस की स्पष्ट लाइन- हम कड़ी भर्त्सना करते हैं.भारत-रूस रणनीतिक तालमेल: 4 बड़े कारण
ऊर्जा साझेदारी: रूस भारत का प्रमुख ऊर्जा आपूर्तिकर्ता बना हुआ है. रक्षा सहयोग: S-400 से लेकर SU-57 तक कई रणनीतिक प्रोजेक्ट एजेंडे में. आपसी निवेश: दोनों देशों का निवेश लगातार बढ़ रहा है. राजनयिक समर्थन: वैश्विक मंचों पर एक-दूसरे की स्थिति को सम्मान.भारत-रूस रक्षा सहयोग: कौन-कौन से मुद्दे एजेंडे में?
| विषय | स्थिति | क्या कहा पेस्कोव ने |
| S-400 | सक्रिय अनुबंध | एजेंडे में चर्चा होगी |
| SU-57 लड़ाकू विमान | प्रस्तावित बातचीत | यह बेस्ट प्लेन है |
| ऊर्जा सहयोग | चालू | हम परस्पर निवेश करते हैं |
| यूक्रेन संघर्ष पर भारत की भूमिका | न्यूट्रल | न्यूट्रल भारत की पोजिशन की तारीफ करते हैं |
क्या पाकिस्तान को लेकर रूस का यह सबसे सख्त बयान है?
विशेषज्ञों का मानना है कि रूस इस वक्त भारत की रणनीतिक जरूरतों को बेहतर समझ रहा है. खासकर जब पाकिस्तान के अंदर सत्ता-संतुलन बदल रहा है, तब रूस का यह कहना कि वह गलत कदम पर मुनीर को मजबूर करेगा कि वह समझे. यह एक स्पष्ट चेतावनी की तरह है. भारत लंबे समय से पाकिस्तान की अस्थिर सैन्य-सियासत को लेकर चिंता जताता रहा है. रूस का यह बयान भारत की इन्हीं सुरक्षा चिंताओं के साथ खड़े होने की पुष्टि करता है.
पुतिन-मोदी शिखर वार्ता: क्या-क्या हो सकता है?
दोनों नेता इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे-
द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा. रक्षा साझेदारी. वैश्विक संकटों पर भारत-रूस की साझा भूमिका. ऊर्जा और तकनीकी सहयोग. हिंद-प्रशांत और क्षेत्रीय सुरक्षा.यह यात्रा दोनों देशों की साझेदारी को नए मोड़ पर ले जाने का महत्वपूर्ण अवसर मानी जा रही है.
About the Author
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
First Published :
December 02, 2025, 16:02 IST

54 minutes ago
