'मुर्शिदाबाद में हालात भयावह, नाव से भाग रहे हिंदू...' चौतरफा घिरी ममता सरकार

1 day ago

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं. बीजेपी ने इस हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि वहां मुर्शिदाबाद के हालात भयावह बने हुए हैं और कई हिन्दू परिवारों को वहां घर छोड़कर भागना पड़ा है.

मुर्शिदाबाद जिले के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस हिंसा में शनिवार को पिता-पुत्र समेत कम से कम तीन लोगों की हत्या कर दी गई. दोनों हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते थे. वहां हिंसा पर काबू पाने के लिए अब बीएसएफ की 8 कंपनियां और करीब 1000 पुलिसवाले तैनात किए गए हैं. इनमें डीजी से लेकर एएसपी स्तर तक के अधिकारी भी शामिल हैं.

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ किया कि राज्य नया वक्फ कानून लागू नहीं किया जाएगा. वहीं पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा ने ममता सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि बंगाल में ‘हिंदू सुरक्षित नहीं हैं, स्थिति बहुत गंभीर, नाजुक है…’

Murshidabad Violence Live Updates: लॉर्ड कर्जन की राह पर ममता बनर्जी, बांटना चाहती हैं बंगाल

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद और संघ विचारक राकेश सिन्हा ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में हो रही हिंसा न केवल सरकारी संरक्षण में हो रही है, बल्कि यह एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है जो बंगाल को विभाजित करने की दिशा में बढ़ रही है.

राकेश सिन्हा ने ममता बनर्जी की तुलना लॉर्ड कर्जन से करते हुए कहा, ‘ममता बनर्जी बंगाल को उसी तरह विभाजित करने की राह पर हैं, जैसे कभी लॉर्ड कर्जन ने किया था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘बंगाल में जो हिंसा हो रही है वह सरकार की ओर प्रायोजित और संरक्षित है. संविधान सभी नागरिकों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति देता है, लेकिन राज्य में ‘हिंदू समुदाय के घरों और दुकानों को टारगेट किया जा रहा है.’

Murshidabad Violence Live Updates: मुर्शिदाबाद हिंसा पर सपा नेता ने किया ममता सरकार का बचाव, बीजेपी को बताया जिम्मेदार

समाजवादी पार्टी के नेता घनश्याम तिवारी ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार का बचाव किया है. उन्होंने कहा, ‘बंगाल में एक लोकप्रिय सरकार है, और यह उसकी जिम्मेदारी है कि वह राज्य में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखे.’

हालांकि तिवारी ने साथ ही देश में नफरत फैलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने देश में ऐसा माहौल बना दिया है जिससे लोगों के दिलों में नफरत घर कर गई है. अब कोई भी राज्य इस नफरत की आग से खुद को नहीं बचा सकता.’ हिंसा की घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर इस तरह की कोई हिंसा होती है जिसकी जड़ नफरत में है, तो उसके लिए बीजेपी को बधाई देनी चाहिए कि उनका मकसद सफल हो रहा है.’

Murshidabad Violence Live Updates: '400 से ज्यादा हिंदुओं को छोड़ना पड़ा घर, स्कूल में ली है शरण...' बीजेपी के अधिकारी बोले- अब बहुत हो गया

मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बीजेपी विधायक और बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि, ‘धार्मिक कट्टरपंथियों के डर से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धूलियन क्षेत्र से 400 से अधिक हिंदुओं को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. भयभीत परिवारों ने नदी पार कर मालदा ज़िले के बैष्णवनगर के देओनापुर-सोवापुर ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित पर लालपुर हाई स्कूल में शरण ली है.’

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया, ‘राज्य में धार्मिक उत्पीड़न अब एक कड़वी सच्चाई बन चुका है। तृणमूल कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति ने उग्र तत्वों को इतना साहसी बना दिया है कि अब हिंदुओं को अपने ही देश, अपने ही घरों से भागना पड़ रहा है. यह राज्य सरकार की कानून व्यवस्था की विफलता का घोर उदाहरण है। यह शर्मनाक है कि अपने ही देश में लोग अपने जीवन की रक्षा के लिए पलायन करने को मजबूर हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘मैं ज़िले में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस और जिला प्रशासन से आग्रह करता हूं कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें, इन विस्थापित हिंदू परिवारों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें और उन्हें इस जिहादी आतंक से सुरक्षा प्रदान करें. बंगाल जल रहा है. सामाजिक ताना-बाना बिखर रहा है. अब बहुत हो गया.’

Murshidabad Violence Live Updates: 'मुर्शीदाबाद में हालात भयावह, नाव से भाग रहे हिंदू...' बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा

बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट करके पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘मुर्शिदाबाद में स्थिति इतनी भयावह है कि यह बंगाली हिंदुओं की पैतृक मातृभूमि पश्चिम बंगाल से बिलकुल मेल नहीं खाती. हिंदू परिवार-खासकर महिलाएं और लड़कियां शमशेरगंज के धूलियान से नाव से भागकर बैष्णबनगर के परलालपुर गांव में शरण ले रही हैं. जो कभी एक सुरम्य क्षेत्र था, वह अब खून-खराबे और भय के क्षेत्र में तब्दील हो गया है, यह सब ममता बनर्जी की सत्ता की अनियंत्रित और निर्मम खोज के चलते हुआ है.’

Murshidabad Violence Live Updates: शांति बनाए रखें... मुर्शिदाबाद हिंसा पर मौलाना की मुसलमानों से अपील

मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पश्चिम बंगाल में हुए उग्र प्रदर्शन में लोगों की मौत पर अफसोस का इज़हार किया. मौलाना ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि उग्र प्रदर्शन न करें. अमन व शांति को बनाये रखें, कानून को अपने हाथ में न लें. इस तरह के प्रदर्शनों से फायदे के बजाए नुकसान होता है.

मौलाना बरेलवी ने कहा कि धरना-प्रदर्शन करना हर व्यक्ति का अधिकार है, मगर देश के बदलते सियासी हालात को देखते हुए मुसलमान वक्फ संशोधन कानून पर सड़कों पर इकठ्ठा होकर उग्र धरना प्रदर्शन न करें. यह बिल मुसलमानों के हितों के लिए हैं. इसमें मस्जिद, मदरसे और धार्मिक स्थल पहले जैसे ही चलेंगे. इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं और न ही इन धार्मिक स्थलों को कोई खतरा है.

मौलाना बरेलवी ने आगे कहा कि राजनीतिक लोग अपना सियासी फायदा हासिल करने के लिए नौजवानों को भड़का रहे हैं, इसलिए मैं तमाम मुसलमानों से गुजारिश कर रहा हूं कि किसी के बहकावे और भड़कावे में न आए अमन व शांति बनाए रखें.

Murshidabad Violence Live Updates: 'बंगाल में हिन्दू सुरक्षित नहीं...' मुर्शिदाबाद हिंसा पर शुभेंदु का ममता पर हमला

मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ‘यहां हिंदू त्योहार मनाने के लिए कोर्ट जाना पड़ता है… कल दो लोगों की मौत हुई… स्थिति पुलिस के नियंत्रण से बाहर है. 35 पुलिसकर्मी अब तक घायल हैं… ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं. मैंने पहले राज्यपाल को (बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए) लिखा था, कल मैंने मुख्यमंत्री से भी अपील की थी. जब इन लोगों ने ऐसा नहीं किया तो मैं आज कोर्ट गया… कल कॉलेज स्क्वायर में भाजपा की रैली है. जमीनी हकीकत यह है कि बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं, स्थिति बहुत गंभीर, नाजुक है…’

Murshidabad Violence Live Updates: मुर्शिदाबाद हिंसा में पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत

वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हिंसा हुई. मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को फिर हिंसा भड़क गई. यहां हिंसक भीड़ ने पीट-पीटकर पिता और बेटे की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, दोनों हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते थे. वहीं 11 अप्रैल को हुई हिंसा में घायल युवक ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके बाद मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

Murshidabad Violence Live Updates: मुर्शिदाबाद हिंसा में शामिल 150 उपद्रवी गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. अब तक 150 से ज्यादा उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गई है. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती बढ़ा दी गई है. उधर राज्य के साथ केंद्र सरकार लगातार पश्चिम बंगाल के हालात पर नजर बनाए हुए है.

Murshidabad Violence Live Updates: बीएसएफ की 8 कंपनियां, 1000 पुलिसवाले तैनात

वक्फ कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल के हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती के आदेश दिए हैं. विधान सभा में नेता विपक्ष सुभेंदु अधिकारी की याचिका पर हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है. इसके बाद वहां बीएसएफ की 8 कंपनियों के साथ-साथ 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसमें डीजी से लेकर एसीपी स्तर के कई अधिकारी भी शामिल हैं.

Read Full Article at Source