News18 इंडिया के एक कार्यक्रम में एक युवक के सवाल ने स्टूडियो में गंभीर बहस छेड़ दी. युवक ने कहा कि समाज में यह नैरेटिव बन गया है कि लोग मुसलमानों से डरने लगे हैं और कट्टरवाद सिर्फ एक ही धर्म से जोड़ा जा रहा है. उसने पूछा कि इस सोच का समाधान क्या है और जिम्मेदारी किसकी है. इस पर जवाब देते हुए वक्ता ने कहा कि इस मुद्दे की जिम्मेदारी धर्मगुरुओं को खुद लेनी होगी. उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल की हत्या और नूपुर शर्मा पर हमले जैसी घटनाओं को इस्लाम से जोड़ना गलत है. वक्ता ने इस्लाम की शिक्षाओं का हवाला देते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने अपने चाचा के कातिल को भी माफ किया और इस्लाम नफरत नहीं, माफी और इंसानियत सिखाता है. उनका कहना था कि हिंसा फैलाने वाले लोग इस्लाम का प्रतिनिधित्व नहीं करते.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago

