मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं... बीजेपी की अलीशा अब्दुल्ला का छलका दर्द

3 hours ago

Last Updated:September 05, 2025, 21:49 IST

Alisha Abdullah News: अलीशा अब्दुल्ला ने भाजपा तमिलनाडु में अल्पसंख्यकों को प्रतिनिधित्व न मिलने और मुस्लिम नामों की अनदेखी पर निराशा जताई, साथ ही पार्टी में अपमान का आरोप लगाया.

मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं... बीजेपी की अलीशा अब्दुल्ला का छलका दर्दभाजपा पदाधिकारी और कार रेसर अलीशा अब्दुल्ला. (फाइल फोटो)

चेन्नई. भाजपा पदाधिकारी और कार रेसर अलीशा अब्दुल्ला ने दावा किया है कि तमिलनाडु में पार्टी की विभिन्न इकाइयों में पदाधिकारियों के रूप में अल्पसंख्यकों को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि चार सितंबर को भाजपा की विभिन्न इकाइयों के लिए घोषित पदाधिकारियों की सूची में एक भी मुस्लिम का नाम नहीं है.

अब्दुल्ला ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व प्रदेश भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हुई थीं, जिनके बारे में उनका मानना ​​था कि उनका दृष्टिकोण “कोई धर्म नहीं, कोई जाति नहीं और शुद्ध कड़ी मेहनत” का है.

अलीशा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भारत की एक प्रसिद्ध खेल हस्ती होने के नाते, यह बहुत निराशाजनक है… मैंने इस पार्टी के लिए तीन साल दिन-रात कड़ी मेहनत की.” उन्होंने कहा, “इससे साबित होता है कि मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं है. दुख की बात है कि मेरी सारी मेहनत बेकार चली गई.” अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने उनका ‘अपमान’ किया.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

September 05, 2025, 21:47 IST

homenation

मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं... बीजेपी की अलीशा अब्दुल्ला का छलका दर्द

Read Full Article at Source