पुणे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में 11,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने पुणे में सावित्रीबाई फुले मेमोरियल की नींव रखी. साथ ही उन्होंने पुणे शहर की Ease of Living की चर्चा की. उन्होंने पुणे के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वारगेट सेक्शन रूट मेट्रो रूट का भी उद्धाटन किया. इस रूट पर अब मेट्रो चलनी शुरु हो जाएगी. साथ ही उन्होंने स्वारगेट-कात्रज सेक्शन का आज ही शिलान्यास किया.
पीएम मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में पुणे का दौरा न कर पाने पर खेद जताया है. उन्होंने कहा, ‘दो दिन पहले मुझे कई बड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए पुणे आना था, लेकिन भारी बारिश के कारण मुझे वो कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. इससे मेरा तो नुकसान हुआ ही क्योंकि पुणे के कण-कण में राष्ट्रभक्ति है, समाज भक्ति है… ऐसे पुणे में आना अपने आप में ऊर्जावान बना देता है, तो मेरा तो बड़ा नुकसान है कि मैं पुणे नहीं आ सका.’
भगवान विट्ठल के भक्तों का सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महिलाओं में शिक्षा की अग्रदूत रहीं सावित्रीबाई फुले के मेमोरियल का उद्धाटन किया. साथ ही उन्होंने भगवान विट्ठल के भक्तों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, ‘आज भगवान विट्ठल के आशीर्वाद से उनके भक्तों को भी स्नेह उपहार मिला है. सोलापुर को सीधे एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए एयरपोर्ट को अपग्रेड करने का काम पूरा कर लिया गया है. यहां के टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता बढ़ाई गई है, यात्रियों के लिए नई सुविधा तैयार की गई है. इससे विठोबा के भक्तों को काफी सुविधा होगी. भगवान विट्ठल के दर्शन के लिए अब लोग सीधे सोलापुर पहुंच सकेंगे. मैं महाराष्ट्र के लोगों को इन सभी विकास कार्यों के बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं.’
सालों-साल परियोजनाएं अटकी रहती थीं
पीएम मोदी ने कहा, ‘दुर्भाग्य से, पिछले दशकों में हमारे देश में शहरी विकास के मामले में planning और vision, दोनों का अभाव था. जब नीतियां बनती भी थीं, तो सालों-साल परियोजनाएं अटकी रहती थीं. लापरवाही और उपेक्षा की इसी संस्कृति के कारण महाराष्ट्र और हमारे देश को नुकसान उठाना पड़ा. लेकिन, अब समय बदल गया है.’ उन्होंने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- 8 वर्षों में पिछली सरकार एक भी मेट्रो पिलर बनाने में विफल रही, लेकिन हमारी सरकार ने पुणे में अत्याधुनिक मेट्रो नेटवर्क का सफलतापूर्वक निर्माण किया है.
मूलभूत मूल्यों पर आधुनिक भारत
पीएम मोदी ने कहा, ‘मेट्रो से जुड़े प्रोजेक्ट हो, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन हो या किसानों के लिए सिंचाई से जुड़े कई महत्वपूर्ण काम हों… डबल इंजन सरकार से पहले, महाराष्ट्र के विकास के लिए जरूरी ऐसे कितने ही प्रोजेक्ट डिरेल हो गए थे. भारत आधुनिक हो, भारत का Modernisation भी हो, लेकिन हमारे मूलभूत मूल्यों के आधार पर हो. भारत विकसित भी हो, विकास भी करे और विरासत को भी गर्व के साथ लेकर आगे बढ़े.’
Tags: PM Modi, Pm Modi Rally
FIRST PUBLISHED :
September 29, 2024, 14:51 IST