Last Updated:November 08, 2025, 13:10 IST
Bengaluru Rapido Case: बेंगलुरु में एक महिला ने रैपिडो बाइक टैक्सी राइडर पर आरोप लगाया कि उसने सफर के दौरान उसकी टांगों को छूने की कोशिश की. महिला ने वीडियो बनाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने राइडर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि रैपिडो की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है.
आरोपी ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने आरोप लगाया है कि रैपिडो बाइक टैक्सी चलाने वाले एक राइडर ने सफर के दौरान उसके पैर, गलत तरीके से छूने की कोशिश की. महिला ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सफर के दौरान राइडर ने किया गलत हरकत
घटना गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे की है. पुलिस के मुताबिक महिला चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी (पेयिंग गेस्ट हाउस) लौट रही थी. रास्ते में बाइक चलाते हुए रैपिडो कैप्टन ने अचानक उसकी टांगों को पकड़ने की कोशिश की.
View this post on Instagram
महिला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया, “सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि मैं समझ ही नहीं पाई क्या करूं. जब उसने दोबारा ऐसा किया तो मैंने कहा, ‘भैया क्या कर रहे हो, मत करो’, लेकिन वो फिर भी नहीं रुका.”
डर के बावजूद बोली महिला, “मैं रास्ता नहीं जानती थी”
महिला ने बताया कि वह बेंगलुरु में नई थी और रास्तों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, इसलिए उसने बाइक रुकवाने की हिम्मत नहीं जुटाई. उसने लिखा, “मुझे नहीं पता था कि मैं कहां हूं, इसलिए डर के मारे कुछ नहीं कह पाई. बस चाहती थी कि जल्द से जल्द जगह पर पहुंच जाऊं.”
गंतव्य पर पहुंचने के बाद एक व्यक्ति ने महिला की घबराहट देखकर उससे पूछा कि क्या हुआ. जब उसने पूरी बात बताई तो उस व्यक्ति ने राइडर से सवाल किया. इसके बाद राइडर ने माफी मांगी और कहा कि वो दोबारा ऐसा नहीं करेगा.
माफी के बाद भी डरा हुआ इशारा
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. महिला ने बताया कि माफी मांगने के बाद जब राइडर वहां से जाने लगा, तो उसने उसकी तरफ उंगली से कुछ इशारा किया. उस इशारे ने महिला को और ज्यादा असुरक्षित महसूस कराया. महिला ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं ये सब इसलिए शेयर कर रही हूं ताकि कोई और लड़की ऐसी स्थिति में न फंसे. ना कैब में, ना बाइक पर, ना कहीं और, किसी को भी ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए.”
विल्सन गार्डन पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल रैपिडो कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
November 08, 2025, 13:10 IST

2 hours ago
